13 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 79 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
13 सितंबर को वीकली इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के लिए ONE Championship की लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।
एशियाई प्राइमटाइम पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 79 में 10 मॉय थाई और 2 MMA मुकाबले देखने को मिलेंगे।
इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले 24 एथलीट्स एक लाख यूएस डॉलर्स के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल कर मेन रोस्टर में आकर ग्लोबल लेवल पर अपना नाम बनाना चाहेंगे।
मेन इवेंट में पूर्व Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग ONE में अपनी नौवीं फाइट के लिए रिंग में उतरेंगे। इस बार उनका सामना 126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में रूसी सनसनी अमीर अब्दुलमुस्लिमोव से होगा।
कोंगचाई को अभी तक मिली-जुली सफलता ही हासिल हुई है। अपने पिछले चार मुकाबलों में से उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
इससे पहले उन्होंने लगातार चार फाइट जीतकर अपने ONE करियर की शानदार शुरुआत की और खुद को तेजी से उभरते हुए स्टार्स की लिस्ट में ला खड़ा किया था।
थाई स्टार को जीत की लय पाने के लिए अब्दुलमुस्लिमोव की चुनौती पार करनी होगी।
सितारों से भरी Team Mehdi Zatout से आने वाले “द टाइगर” ने अपने ONE डेब्यू में जयसिंह सिटनायोकपनसैक को तीसरे राउंड में नॉकआउट कर दिया था।
उसके बाद 21 वर्षीय स्टार को जुलाई महीने में पेटनामंगम पीके साइन्चाई के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार का सामना करना पड़ा। ये उनके प्रोफेशनल करियर की पहली हार थी। अब कोंगचाई के खिलाफ मिली जीत उन्हें ONE के ग्लोबल रोस्टर का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में मदद कर सकती है।
को-मेन इवेंट मैच में उभरते हुए नॉकआउट आर्टिस्ट पेटलमपन मुआदाब्लमपंग की भिड़ंत थाई स्ट्राइकर सिंगडोमथोंग नोकजीनलैडक्राबांग से 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में होगी।
पेटलमपन ONE Friday Fights में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके हैं।
इस क्रम में उन्होंने अपने तीन विरोधियों को नॉकआउट किया है। अगर वो शुक्रवार को जीते तो कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की संभावनाओं को बहुत हद तक बढ़ा लेंगे।
सिंगडोमथोंग ने भी ONE की वीकली सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं किया है।
27 वर्षीय स्टार ने पिछले साल डेब्यू के बाद चार महीनों के भीतर ही तीन जीत हासिल कर ली थी। उसके बाद उन्हें थेपटक्सिन सोर सोर्नसिंग के खिलाफ करीबी मैच में विभाजित निर्णय से हार का सामना करना पड़ा।
MMA मैचों की बात करें तो उभरते हुए फेदरवेट फाइटर ओह सु ह्वान अप्रैल महीने में 28 सेकंड में हासिल किए गए नॉकआउट के बाद जीत का सिलसिला जारी रखने का प्रयास करेंगे। दक्षिण कोरियाई स्टार का सामना अपराजित जापानी स्टार केई माएज़ोनो से होगा।
इसके अलावा एक और MMA फाइट में टर्किश रेसलर झाबिर झाब्रेलोव की टक्कर ब्राजीलियाई एथलीट एडुआर्डो फ्रेटस से होगा।
आप इस इवेंट में होने वाले सभी मैचों की जानकारी नीचे देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 79 का फुल फाइट कार्ड
- कोंगचाई चानेडोनमुएंग vs. अमीर अब्दुलमुस्लिमोव (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- पेटलमपन मुआदाब्लमपंग vs. सिंगडोमथोंग नोकजीनलैडक्राबांग (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- वटचाराफोन पीके साइन्चाई vs. डेनिला वैसिलीखिन (मॉय थाई – 123 पाउंड कैचवेट)
- कॉप्टर सोर सोमाई vs. माएमोट सोर सलाचीप (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- चांगथोंग एम यू डेन vs. इसानुए टोर टान्हारोएन (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- कंचनासिरी सिटनायोकवैलमपैम vs. नोंगफाहसाई टॉप पीके साइन्चाई (मॉय थाई – एटमवेट)
- नोंथाकिट टोर मोरश्री vs. सोनेर सेन (मॉय थाई – 143 पाउंड कैचवेट)
- असादुला इमानगाज़ालिएव vs. बोबिरयोन इसरोइलोव (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- रुस्तम युसुनोव vs. ब्लेयर गेराघटी (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- एल्बर कोरिया डा सिल्वा vs. मुगा सेटो (मॉय थाई – 138 पाउंड कैचवेट)
- एडुआर्डो फ्रेटस vs. झाबिर झाब्रेलोव (MMA – लाइटवेट)
- ओह सु ह्वान vs. केई माएज़ोनो (MMA – फेदरवेट)