20 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 80 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन 20 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अपनी साप्ताहिक एशियाई प्राइमटाइम सीरीज़ की एक और एक्शन से भरपूर रात के साथ लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी करेगा।
ONE Friday Fights 80 में 10 मॉय थाई फाइट्स, 2 MMA मुकाबले और एक सबमिशन ग्रैपलिंग मैच के साथ सभी के लिए कुछ न कुछ है।
मेन इवेंट में, Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रैक इरावन ने ONE के मुख्य रोस्टर में जगह बनाने के लिए अपना अभियान जारी रखा है। लेकिन इस एटमवेट मॉय थाई प्रतियोगिता में उनकी राह में उभरते हुए युवा खिलाड़ी योडनमचाई फेयरटेक्स खड़े होंगे।
रैक ONE Friday Fights सीरीज़ में एक शानदार प्रतियोगी रहे हैं। 23 वर्षीय एथलीट ने ONE में छह यादगार मुकाबलों में 4-2 का रिकॉर्ड बनाया है, और पिछली बार सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट द्वारा अपनी दो-मुकाबले की जीत की लय को टूटते हुए देखने के बाद वो जीत की पटरी पर वापस आने के लिए बेताब होंगे।
दूसरी ओर, योडनमचाई पिछले 12 महीनों से आश्चर्यजनक फॉर्म में हैं।
हाल ही में, उन्होंने थाईलैंड के सबसे प्रतिभाशाली युवा फाइटर के रूप में छाप छोड़ी जब उन्होंने टुबटिमथोंग सोर जोर लैकमुआंगनोन को एक घमासान में सर्वसम्मत निर्णय से मात दी।
इस एक्शन से भरपूर जीत ने योडनमचाई के ONE Friday Fights रिकॉर्ड को 5-0 से बेहतर कर दिया और संभावित रूप से उन्हें प्रमोशन के साथ एक ड्रीम कॉन्ट्रैक्ट के काफी करीब पहुंचा दिया है।
127 पाउंड के मॉय थाई मुकाबले में, चार्टपयाक सकसाटून को-मेन इवेंट में अपने चौथे नॉकआउट के लिए उतरेंगे, जहां उनका सामना बेहद अनुभवी पेटनामंगम पीके साइन्चाई से होगा।
पिछले दिसंबर में अपना प्रमोशनल डेब्यू करने के बाद से चार्टपयाक ने अपने सभी तीन विरोधियों को पहले ही राउंड में ध्वस्त किया है। 26 वर्षीय खिलाड़ी के मजबूत हाथों ने हर बार ये कर दिखाया है। और अब ONE के मुख्य रोस्टर में प्रवेश करने के लिए वो ऐसा दोहराना चाहेंगे।
लेकिन पेटनामंगम 249 प्रोफेशनल मुकाबलों के अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके लिए ऐसी चुनौती नई नहीं है।
29 वर्षीय स्ट्राइकर ने पिछले जुलाई में अमीर अब्दुलमुस्लिमोव को अपने करियर की पहली हार सौंपी थी, और अब वो एक और उभरते खिलाड़ी को धूल चटाना चाहेंगे।
इसके अलावा, नोंगम फेयरटेक्स ONE Friday Fights में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी। 29 वर्षीय खिलाड़ी छह मैचों में से छटवीं जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी जब उनका सामना 110 पाउंड के मॉय थाई फाइट में 18 वर्षीय सनसनी चाबाकेउ सोर कनजनचाई से होगा।
कार्ड पर दो MMA मुकाबलों में से पहले में, डेविड कूक अपने डेब्यू में जीत के बाद अपना फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। इस बार, अंग्रेज खिलाड़ी लाइटवेट MMA मैच में दक्षिण कोरियाई डेब्यूटांट जांग सियोन ग्यु का सामना करेंगे।
साथ ही, उज़्बेक के फिनिशर अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव ONE में 4-0 का रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश करेंगे, जब उनका सामना 130 पाउंड के MMA मुकाबले में अपराजित खिलाड़ी बेक्टुर जेनिशबेक ऊलू से होगा।
आप इस इवेंट में होने वाले सभी मैचों की जानकारी नीचे देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 80 का फुल फाइट कार्ड
- रैक इरावन vs. योडनमचाई फेयरटेक्स (मॉय थाई – एटमवेट)
- पेटनामंगम पीके साइन्चाई vs. चार्टपयाक सकसाटून (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- योडोई केउसमरिट vs. तियाई वानखोंगोम एमबीके (मॉय थाई – एटमवेट)
- लमनामखोंग बीएस मॉयथाई vs. अनुरक वानखोंगोम एमबीके (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- पेटनिनमुंगकोर्न डॉक्टररैटनामकांगआइसलैंड vs. कोमक्रिट जे पावर रूफ फुकेत (मॉय थाई – 114 पाउंड कैचवेट)
- नोंगम फेयरटेक्स vs. चाबाकेउ सोर कनजनचाई (मॉय थाई– 110 पाउंड कैचवेट)
- कोंगक्लाई सोर सोमाई vs. डेनिज़ डेमिरकापु (मॉय थाई– 138 पाउंड कैचवेट)
- एडवर्ड सैक vs. मुस्तफा अल तकरीती (मॉय थाई – लाइटवेट)
- थॉ थिट विन हलेंग vs. मावलनबैक काखखोरोव (मॉय थाई– फेदरवेट)
- अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव vs. बेक्टुर जेनिशबेक ऊलू (MMA – 130 पाउंड कैचवेट)
- एमिली चोंग vs. कोकोज़ (मॉय थाई – 117 पाउंड कैचवेट)
- डेविड कूक vs. जांग सियोन ग्यु (MMA – लाइटवेट)
- शोया इशिगुरो vs. हिरयु निवा (सबमिशन ग्रैपलिंग – फ्लाइवेट)