17 जनवरी को होने वाले ONE Friday Fights 94 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
ONE Championship एक बार फिर शुक्रवार, 17 जनवरी को वीकली कॉम्बैट स्पोर्ट्स इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के लिए वापसी करने जा रहा है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 94 में उभरते हुए MMA और मॉय थाई स्टार्स दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ एक लाख यूएस डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में एक जबरदस्त फ्लाइवेट मॉय थाई मैच होगा, जहां थाई स्टार पुएंगलुआंग बानराम्बा की भिड़ंत 19 वर्षीय अज़रबैजानी सनसनी अकिफ गुलुज़ादा से होगी।
पुएंगलुआंग ने ONE Friday Fights में लाजवाब शुरुआत की थी। 25 वर्षीय स्टार ने अपने शुरुआती छह मैचों में जीत हासिल की, जिसमें जोमहोद चोर केटविना, खुनपोनोई सोर सोमाई और सोनराक फेयरटेक्स के खिलाफ नॉकआउट शामिल हैं। लेकिन पिछले तीन मैचों में उनका स्कोर 1-2 रहा।
ये दो हार जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी और योडलैकपेट ओर अटचारिया के खिलाफ आई थीं। ऐसे में पुएंगलुआंग का लक्ष्य अच्छी वापसी पर होगा ताकि वो साबित कर सकें कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स से भिड़ने के हकदार हैं।
वहीं उनके प्रतिद्वंदी की बात करें तो 19 वर्षीय गुलुज़ादा ने ONE में आने के बाद से अपनी स्ट्राइकिंग का जलवा दिखाया है।
“किंग” ने जुलाई में हुए ONE Friday Fights 72 में हरुटो यसुमोटो के खिलाफ किकबॉक्सिंग का शानदार नमूना पेश किया। उसके बाद मॉय थाई मैच में सामिंगडम लुकसुआन के खिलाफ जीत हासिल करने परफेक्ट रिकॉर्ड को जारी रखा।
एक अन्य बाउट में इंग्लैंड के ओटिस वाघोर्न की टक्कर 143-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में पेंटोर एसपी कांसार्ट पेमिनबुरी से होगी।
ONE के अपने दोनों मुकाबलों के जरिए वाघोर्न ने दिलचस्प फाइटिंग स्टाइल पेश किया। उन्होंने कोंगक्लाई सोर सोमाई को नॉकआउट करने के बाद पिछले साल सितंबर में सुआकिम सोर टोर टोंगप्राजिन से करीबी मैच में हार गए थे।
उनके 20 वर्षीय प्रतिद्वंदी अपने प्रमोशनल करियर की सबसे बड़ी जीत की तलाश में होंगे। पेंटोर ने अभी तक जैक अपिचट मॉयथाई और थोंगसियाम कियटसोंग्रिट को जजों के निर्णय से हराया है और वो अपने पहले नॉकआउट की तलाश में होंगे।
इसके अतिरिक्त कार्ड में पूर्व ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर नतालिया डियाचकोवा का सामना कनाडा की टेलर मैकक्लेची से होगा।
ये ONE Fight Night 22 में पूर्व डिविजनल चैंपियन स्मिला संडेल के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच में मिली हार के बाद उनका पहला मुकाबला होगा। वो पहले ही संगठन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीत चुकी हैं। उन्होंने नाम ONE की चार जीतों में तीन नॉकआउट्स हैं।
वहीं मैकक्लेची की बात करें तो वो अपने प्रमोशनल डेब्यू को यादगार बनाने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
ONE Friday Fights 94 का फाइट कार्ड
- पुएंगलुआंग बानराम्बा vs. अकिफ गुलुज़ादा (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- पिचिटचाई पीके साइन्चाई vs. पेटपैरिन सोर जोर टोंगप्राचिन (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- सुसुएक टीसी मॉय थाई vs. क्रिटपेट पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- खुनसुक मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी vs. कोंगबुराफा थिप्टामाई (मॉय थाई – 113 पाउंड कैचवेट)
- योडोई केउसमरिट vs. पेटनाया बैंग साइन फाइट क्लब (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- हेर्न एनएफ लुकसुआन vs. हिनलैकफाई सैमचाईविसेटसुक (मॉय थाई – 113 पाउंड कैचवेट)
- ओटिस वाघोर्न vs. पेंटोर एसपी कांसार्ट पेमिनबुरी (मॉय थाई – 143 पाउंड कैचवेट)
- नतालिया डियाचकोवा vs. टेलर मैकक्लेची (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- आयद अलबद्र vs. बन्ना हयाशी (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- रमाज़ान करिमोव vs. इरझान झानिशबेक ऊलू (MMA – फेदरवेट)
- फजर vs. जॉन क्लॉड सैकलेग (MMA – फ्लाइवेट)