14 जनवरी को होने वाले ONE: HEAVY HITTERS का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
साल 2022 में ONE Championship के सबसे पहले इवेंट के लिए 2 वर्ल्ड टाइटल मैच, एक जबरदस्त मॉय थाई मुकाबले और खबीब नर्मागोमेदोव के शिष्य के डेब्यू मैच का पहले ही ऐलान कर दिया गया था और अब कार्ड के बाकी मैचों की घोषणा की गई है।
शुक्रवार, 14 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE: HEAVY HITTERS का लाइव प्रसारण किया जाएगा और कार्ड में अब कुछ धमाकेदार मुकाबलों को और जगह मिली है।
इस इवेंट में 18 वर्षीय मॉय थाई स्टार सुपरगर्ल भी वापसी करेंगी।
सुपरगर्ल सितंबर 2020 में ONE Super Series में फाइट और जीत दर्ज करने वाली सबसे युवा एथलीट बनी थीं। 16 साल की उम्र में उन्होंने मिलाग्रोस लोपेज़ को केवल 60 सेकंड में हराकर दुनिया को चौंका दिया था।
अगले महीने युवा स्टार अभी तक अपनी सबसे कठिन प्रतिद्वंदी का सामना करेंगी। उनके सामने होंगी 3 बार की मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा, जो खुद को इस खेल की सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक साबित करने को प्रतिबद्ध हैं।
मेन कार्ड में जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो की फाइट होगी, जो पिछले 2 मैचों में मियाओ ली ताओ पर आई जीतों के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे।
Marrok Force में आने के बाद फिलीपीनो एथलीट मानते हैं कि उनकी स्ट्राइकिंग अब अलग लेवल की हो गई है और अब वो स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
Pancrase फ्लाइवेट चैंपियन सेन्ज़ो अकीडा इस मुकाबले में मिआडो की स्ट्राइकिंग की कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं। दूसरी ओर, अकीडा खुद भी वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं।
लीड कार्ड में वापसी कर रहे जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड युशिन “थंडर” ओकामी, टॉप रैंक की विमेंस स्ट्रॉवेट कंटेंडर टिफनी “नो चिल” टियो, चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट मेंग बो और पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स इलायस “द स्नाइपर” महमूदी और वॉल्टर गोंसाल्वेस भी शामिल हैं।
इस इवेंट में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्ट।
ONE: HEAVY HITTERS का मेन कार्ड
- (c) जिओंग जिंग नान vs. अयाका मियूरा (ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल)
- (c) रोमन क्रीकलिआ vs. मुरात आयगुन (ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
- सैमापेच vs. तवनचाई (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- जेम्स नाकाशीमा vs. सायिद इज़ागखमेव (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
- सुपरगर्ल vs. एकातेरिना वंडरीएवा (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- सेन्ज़ो अकीडा vs. जेरेमी मिआडो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
ONE: HEAVY HITTERS का लीड कार्ड
- इलायस महमूदी vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- बेबुलट इसाएव vs. जियानिस स्टोफोरीडिस (किकबॉक्सिंग – लाइट हेवीवेट)
- युशिन ओकामी vs. लिएंड्रो अटाईडिस (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – मिडलवेट)
- शुया कामिकुबो vs. ट्रॉय वर्थेन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
- टिफनी टियो vs. मेंग बो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
- रॉबिन कैटलन vs. एलीपिटुआ सिरेगर (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
ये भी पढ़ें: ONE: WINTER WARRIORS II – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स