ONE Fight Night 4: Abbasov vs. Lee का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Fight Night 4 के लिए 9 मैचों के कार्ड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें 2 वर्ल्ड चैंपियन vs. वर्ल्ड चैंपियन बाउट्स के अलावा कई अन्य धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 18 नवंबर (भारत में शनिवार, 19 नवंबर) को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम जबरदस्त कॉम्बैट स्पोर्ट्स एक्शन के लिए तैयार है।
मेन इवेंट में लाइटवेट किंग क्रिश्चियन ली वेल्टरवेट डिविजन में जाकर कियामरियन अबासोव को चैलेंज करेंगे। वहीं स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी एक डिविजन ऊपर आकर रोडटंग जित्मुआंगनोन को फ्लाइवेट मॉय थाई बेल्ट के लिए चुनौती देंगे।
मेन इवेंट फाइट्स से पहले पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा #3 रैंक के कंटेंडर बिबियानो फर्नांडीस का सामना उभरते हुए फिलीपीनो स्टार स्टीफन लोमन से होगा।
फर्नांडीस इसी साल मार्च में जॉन लिनेकर के हाथों टाइटल हारने के बाद पहली बार सर्कल में उतरेंगे, वहीं लोमन इस समय #5 रैंक के कंटेंडर हैं और 10 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
42 वर्षीय ब्राजीलियाई स्टार ONE के इतिहास के सबसे सफल चैंपियन हैं, जो 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जीत चुके हैं, जिनमें 9 चैंपियनशिप डिफेंस शामिल हैं।
मेन कार्ड में इसके अलावा नॉकआउट आर्टिस्ट कोस्मो “गुड बॉय” अलेक्सांद्रे की वापसी होगी।
2019 में अपने डेब्यू मैच में उन्होंने सेज नॉर्थकट को नॉकआउट किया था। अब उनका सामना वेल्टरवेट किकबॉक्सिंग बाउट में यूनाइटेड किंगडम के हुआन सर्वांटेस से होगा, जिसमें खतरनाक फिनिश देखे जाने की उम्मीद है।
मेन कार्ड की शुरुआत बेंटमवेट MMA बाउट से होगी, जहां पूर्व बेंटमवेट किंग केविन बेलिंगोन और खतरनाक फेदरवेट कंटेंडर किम जे वूंग आमने-सामने होंगे।
ONE Fight Night 3 में शामिल गासानोव के खिलाफ सबमिशन से आई हार के बाद किम जल्द से जल्द जीत की लय वापस पाना चाहते हैं।
दक्षिण कोरियाई एथलीट की बॉक्सिंग और अन्य स्किल्स को देखते हुए वो बेलिंगोन को हराकर फेदरवेट डिविजन में तहलका मचा सकते हैं।
लीड कार्ड के आखिरी मुकाबले में पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी और रूसी स्ट्राइकर व्लादिमीर कुज़मिन का बेंटमवेट मॉय थाई मैच होगा।
हैगर्टी यूनाइटेड किंग्डम के सबसे लोकप्रिय स्ट्राइकर्स में से एक हैं और अब नए डिविजन में भी वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह के साथ आगे बढ़ेंगे।
उनका पहला बेंटमवेट मुकाबला कुज़मिन से होगा, जो अभी तक 2 बार ONE वर्ल्ड टाइटल बाउट्स में फाइट कर चुके हैं। उन्होंने क्रिस शॉ को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में जगह बनाई थी।
इसके अलावा टैलेंटेड फिनिशर रुसलान एमिलबेक ऊलू का सामना अपना डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई स्टार ईसी फिटिकेफु से वेल्टरवेट MMA बाउट में होगा।
फिटिकेफु अपनी 7 प्रोफेशनल बाउट्स में अपराजित रहे हैं। वहीं एमिलबेक ऊलू ने ONE 162 के अपने पिछले मैच में पहले राउंड में सबमिशन से जीत हासिल की थी।
इससे पहले BJJ सनसनी डेनियल केली की भिड़ंत सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन मारिया मोल्चानोवा से सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में होगी।
केली बहुत थोड़े समय में ONE की बड़ी स्टार बन गई हैं, दूसरी ओर मोल्चानोवा अपने प्रोमोशनल डेब्यू को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।
इवेंट में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय है क्योंकि इवेंट की शुरुआत में ब्रिटिश स्ट्राइकर लियाम नोलन और अमेरिकी सनसनी एडी अबासोलो लाइटवेट मॉय थाई मैच में भिड़ने वाले हैं।
अबासोलो से उनके ONE Championship डेब्यू में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, लेकिन नोलन को भी अपने आक्रामक फाइटिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है।
यहां ONE Fight Night 4 के पूरे बाउट कार्ड को देख सकते हैं:
ONE Fight Night 4 का मेन कार्ड
- (c) कियामरियन अबासोव vs. क्रिश्चियन ली (ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- (c) रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. जोसेफ लसीरी (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- बिबियानो फर्नांडीस vs. स्टीफन लोमन (MMA – बेंटमवेट)
- कोस्मो अलेक्सांद्रे vs. हुआन सर्वांटेस (मॉय थाई – वेल्टरवेट)
- केविन बेलिंगोन vs. किम जे वूंग (MMA – बेंटमवेट)
ONE Fight Night 4 का लीड कार्ड
- जोनाथन हैगर्टी vs. व्लादिमीर कुज़मिन (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- रुसलान एमिलबेक ऊलू vs. ईसी फिटिकेफु (MMA – वेल्टरवेट)
- डेनियल केली vs. मारिया मोल्चानोवा (सबमिशन ग्रैपलिंग – एटमवेट)
- लियाम नोलन vs. एडी अबासोलो (मॉय थाई – लाइटवेट)