25 अक्टूबर को होने वाले ONE Friday Fights 84 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
इस शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में मार्शल आर्ट्स के कुछ सबसे शानदार और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे।
एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 84 में मॉय थाई, MMA और सबमिशन ग्रैपलिंग के 12 दमदार मैच होंगे।
मेन इवेंट में थाईलैंड के दो प्रतिभाशाली स्ट्राइकर्स 137-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में आमने-सामने होंगे, जहां पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस कोंगसुक फेयरटेक्स और मुआंगथाई पीके साइन्चाई की टक्कर होगी।
24 वर्षीय कोंगसुक ने खुद को एक टॉप स्ट्राइकर के रूप में स्थापित कर लिया है।
वो लगातार तीन फाइट जीत चुके हैं और पिछले मुकाबले में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की, जब उन्होंने चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया को करीबी मैच में सर्वसम्मत निर्णय से हराया था।
Fairtex Training Center के एथलीट अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए ONE के ग्लोबल रोस्टर में जगह बनाने का प्रयास करेंगे, लेकिन उससे पहले उन्हें मुआंगथाई के रूप में एक खतरनाक फाइटर की चुनौती से पार पाना होगा।
250 से ज्यादा फाइट्स के अनुभवी और ONE में 11 फाइट्स कर चुके “एल्बो जोम्बी” ने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स का सामना किया है और उन्होंने दमदार क्लिंच गेम और घातक एल्बोज़ से विरोधियों पर विजय पाई है।
इससे पहले 129-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में स्पेनिश स्टार ज़ेवियर गोंज़ालेज़ की टक्कर थाई स्टार पलांगबून वोर सैनटाई से होगी।
गोंज़ालेज़ पिछले दो मैचों को अपने नाम कर चुके हैं और ONE Friday Fights 73 में अपने सबसे हालिया मैच में उन्होंने नॉकआउट से विन सिटयानिम को फिनिश किया।
23 वर्षीय स्टार लोकल हीरो पलांगबून के खिलाफ अपने जीत के रथ को जारी रखते हुए शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे।
20 वर्षीय ईरानी सनसनी परहम घेराती ग्लोबल रोस्टर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं, जब बेंटमवेट मॉय थाई मैच में उनका सामना ब्रिटिश स्टार जॉर्ज मौज़ाकिटिस से होगा।
अपने शानदार स्ट्राइकिंग गेम और शारीरिक क्षमता के दम पर घेराती ने लगातार पांच जीत हासिल की हैं और खुद को ONE Friday Fights के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक बना लिया है।
मौज़ाकिटिस की बात करें तो वो एक सम्मानित यूरोपियन प्रतिद्वंदी हैं, जो कि मार्च में हुए ONE Friday Fights 54 के दौरान डेब्यू मैच में आई हार से उबरते हुए वापसी करना चाहेंगे।
ONE Friday Fights 84 में सिर्फ मॉय थाई के ही मुकाबले नहीं होंगे।
कार्ड की शुरुआत एक बेहतरीन लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच से होगी, जिसमें टॉप जापानी ब्लैक बेल्ट टोमोशिगे सेरा का सामना चीनी सबमिशन स्टार युआन यी से होगा।
वहीं स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले में फिलीपीनो स्टार मार्विन “ग्रीन गॉबलिन” क्विरांटे और ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट फान थान टुंग की टक्कर होगी।
ONE Friday Fights 84 का पूरा फाइट कार्ड
- कोंगसुक फेयरटेक्स vs. मुआंगथाई पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 137 पाउंड कैचवेट)
- ज़ेवियर गोंज़ालेज़ vs. पलांगबून वोर सैनटाई (मॉय थाई – 129 पाउंड कैचवेट)
- संडे बूमदेक्सेन vs. पेटसेनकोम सोर सोमाई (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)
- टुबटिमथोंग सोर जोर लैकमुआंगनोन vs. बैनलुएलोक सिटवटचाराचाई (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- सिंगडैम काफेफोकस vs. आंद्री मेज़ेंट्सेव (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
- डैटपिचाई नावीअंडमान vs. कोचासिट टसाएयासाट (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- परहम घेराती vs. जॉर्ज मौज़ाकिटिस (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- ओमार किन्टेह vs. ईह मवी (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सोनराक फेयरटेक्स vs. युकी कसाहारा (मॉय थाई – 134 पाउंड कैचवेट)
- यैंगडम जित्मुआंगनोन vs. कोंगपोक्शे लाओलेनशैंग (मॉय थाई – 123 पाउंड कैचवेट)
- मार्विन क्विरांटे vs. फान थान टुंग (MMA – स्ट्रॉवेट)
- युआन यी vs. टोमोशिगे सेरा (सबमिशन ग्रैपलिंग – लाइटवेट)