गफूरोव ने करीबी मुकाबले में टायनानेस को हराकर उनके अपराजित रिकॉर्ड का अंत किया
लोवेन टायनानेस को हराने वाले पहले एथलीट बनकर मरात “कोबरा” गफूरोव ने बता दिया है कि उन्हें मात देना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
शुक्रवार, 18 दिसंबर को ONE: COLLISION COURSE के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में 3 राउंड्स तक चली भिड़ंत के अंत में पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन को विभाजित निर्णय से जीत प्राप्त हुई।
गफूरोव ने स्ट्राइकिंग गेम में रहते शुरुआती बढ़त प्राप्त की, कुछ किक्स और पंच भी लगाए। टायनानेस भी मौके की तलाश में थे इसलिए उन्होंने कुछ लो किक्स लगाईं, लेकिन स्टैंड-अप गेम में दोनों में से किसी को भी बढ़त हासिल नहीं हुई।
टायनानेस ने मैच का रुख बदला और राइट हैंड के प्रभाव से “कोबरा” को सर्कल वॉल की तरफ धकेला। उन्होंने बॉडी और सिर पर कुछ दमदार लेफ्ट हैंड्स भी लगाए, मगर रूसी स्टार शानदार तरीके से खुद को डिफेंड करने में सफल रहे।
पहले राउंड के आखिरी मिनट में रेफरी ने दोनों एथलीट्स को अलग किया और जब दोबारा हुई शुरुआत के बाद टायनानेस ने जबरदस्त लेफ्ट हुक लगाकर बढ़त प्राप्त की। उन्हें गफूरोव को मैट पर गिराने में सफलता भी मिली, लेकिन राउंड के समाप्त होने के कारण कोई फायदा नहीं उठा पाए।
दूसरे राउंड में गफूरोव ने किक्स से शुरुआत की, लेकिन उनमें से कोई भी लैंड नहीं हो पा रही थी। टायनानेस एक बार फिर आगे आए और टेकडाउन का प्रयास किया, मगर एक दमदार राइट हैंड के प्रभाव के कारण उन्हें बैकफुट पर जाना पड़ा।
दोनों ग्रैपलर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। टायनानेस एक बार फिर गफूरोव को डबल-लेग टेकडाउन लगाने में सफल रहे लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अगले ही पल दोबारा अपने पैरों पर खड़े हुए। अमेरिकी स्टार ने बॉडी शॉट्स के साथ दमदार लेफ्ट एल्बो भी लगाई।
“कोबरा” ने भी इस बीच बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ किक्स लगाईं, लेकिन इस दौरान टायनानेस का ओवरहैंड राइट ज्यादा सटीक निशाने पर जाकर लैंड हुआ।
ऐसा प्रतीत होने लगा था कि टायनानेस को अच्छी बढ़त प्राप्त हो चुकी है, लेकिन गफूरोव ने अभी काफी एनर्जी बचाई हुई थी। वो आगे आए, टायनानेस को सर्कल वॉल की तरफ धकेला और बॉडी लॉक लगाने की पोजिशन में आए।
इसके बावजूद टायनानेस एक बार टेकडाउन स्कोर करने में सफल रहे, मगर इस बार भी कोई फायदा नहीं उठा पाए। जब “कोबरा” ने अटैक करना शुरू किया तो मैच का रुख भी बदला।
36 वर्षीय रूसी स्टार सिंगल-लेग टेकडाउन लगाने में सफल रहे, थोड़े संघर्ष के बाद टायनानेस उससे बच निकले। फिर भी गफूरोव ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और आखिरकार उन्हें एक बार फिर टेकडाउन किया।
टायनानेस ने कभी संघर्ष करना नहीं छोड़ा और अपने प्रतिद्वंदी के रेसलिंग अटैक से बचने के लिए कई दमदार पंच भी लगाने की कोशिश की लेकिन “कोबरा” ने ऐसा नहीं होने दिया।
राउंड के अंत तक गफूरोव ने अपनी पकड़ बनाए रखी और अंत में 3 में से 2 जजों ने रूसी एथलीट के पक्ष में फैसला सुनाया।
18-3 के रिकॉर्ड के साथ शायद अब गफूरोव को ONE एथलीट रैंकिंग्स में स्थान मिल सकता है और लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल के भी एक कदम करीब पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, क्रीकलिआ vs स्टोइका