गासानोव की ONE Championship रैंकिंग्स में एंट्री, एंड्राडे ने लिनेकर को पीछे छोड़ा
अब अक्टूबर महीना खत्म होने वाला है और ये समय है ONE Championship की अपडेटेड रैंकिंग्स पर नजर डालने का।
इस महीने लगातार 2 इवेंट्स में 4 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुए, जिनमें बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ था।
आइए देखते हैं कि रैंकिंग्स में क्या-क्या बदलाव हुए हैं।
बेंटमवेट MMA रैंकिंग्स
ONE Fight Night 3 में जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर और फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे के मैच का विजेता नया ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला था।
दुर्भाग्यवश, लिनेकर को पेट के निचले हिस्से पर लगी एक स्ट्राइक के कारण ये मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया। चूंकि तय वजन मिस करने के कारण “हैंड्स ऑफ स्टोन” से वर्ल्ड टाइटल ले लिया गया था, जो अब वेकेंट है।
हालांकि इस मैच में कोई विजेता नहीं मिला, लेकिन उस फाइट के पहले 2 राउंड्स में एंड्राडे ने बहुत खतरनाक तरीके से अटैक कर दिखाया कि वो डिविजन के टॉप पर पहुंचने के काबिल हैं।
“वंडर बॉय” ने लिनेकर को खूब क्षति पहुंचाई। उन्होंने स्ट्रेट पंच लगाए और फाइट को नो-कॉन्टेस्ट करार दिए जाने से कुछ ही सेकंड पहले वो खतरनाक स्ट्राइक लगाकर लिनेकर को फिनिश करने के करीब आ पहुंचे थे। इसी का नतीजा है कि एंड्राडे अब पहले और लिनेकर दूसरे स्थान पर हैं।
- वर्ल्ड चैंपियनशिप: वेकेंट
- #1: फैब्रिसियो एंड्राडे (+1)
- #2: जॉन लिनेकर (-2)
- #3: बिबियानो फर्नांडीस (-2)
- #4: क्वोन वोन इल (-1)
- #5: स्टीफन लोमन (-1)
फेदरवेट MMA रैंकिंग्स
शामिल “द कोबरा” गासानोव ने अपने डेब्यू में शानदार जीत दर्ज कर फेदरवेट डिविजन को सावधान कर दिया है।
अब ONE डेब्यू में रूसी एथलीट की एकतरफा जीत के बाद उनका प्रोफेशनल MMA रिकॉर्ड 13-0 का हो गया है। उन्होंने 3 मिनट के अंदर #2 रैंक के कंटेंडर “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग को सबमिशन से हराया।
अपनी दमदार रेसलिंग और लगातार अपने विरोधी को फिनिश करने की चाह को साथ लिए 27 वर्षीय एथलीट ने साबित किया कि वो लंबे समय तक टॉप-5 में बने रहने वाले हैं।
- वर्ल्ड चैंपियन: टांग काई
- #1: थान ली
- #2: गैरी टोनन
- #3: इल्या फ्रेमानोव
- #4: मार्टिन गुयेन
- #5: शामिल गासानोव (NR)
फेदरवेट किकबॉक्सिंग रैंकिंग्स
ONE Fight Night 3 में महान थाई सुपरस्टार सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग ने अपराजित मोरक्कन स्टार मोहम्मद बुटासा को हराकर जीत की लय वापस प्राप्त की।
ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में चिंगिज़ अलाज़ोव के हाथों हार के बाद उन्होंने अपनी स्किल्स में सुधार करते हुए बुटासा को डोमिनेट किया।
इस जीत ने सिटीचाई को किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब पहुंचा दिया है। वो फेदरवेट डिविजन की रैंकिंग्स में तीसरे स्थान पर हैं और जियोर्जियो पेट्रोसियन चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
- वर्ल्ड चैंपियन: सुपरबोन सिंघा माविन
- #1: चिंगिज़ अलाज़ोव
- #2: मरात ग्रिगोरियन
- #3: सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग (+1)
- #4: जियोर्जियो पेट्रोसियन (-1)
- #5: टायफुन ओज़्कान