ONE 167 में प्रो डेब्यू कर रहे एड्रियन ली का एक ही लक्ष्य – ‘पहले राउंड में फिनिश हासिल करूं’
जब भी मशहूर ली परिवार का कोई सदस्य फाइट के लिए सर्कल में कदम रखता है तो उसकी प्रतीक्षा सभी करते हैं, लेकिन ONE रोस्टर के नए फाइटर एड्रियन ली अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
18 वर्षीय स्टार ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में ग्लोबल स्टेज पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं और वो शनिवार, 8 जून के इस लम्हे के लिए सालों से तैयारी कर रहे थे।
अपने वर्ल्ड चैंपियन भाई-बहन क्रिश्चियन ली और एंजेला ली की देखरेख में उनका लाइटवेट MMA मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होगा।
एक मशहूर परिवार से आने के चलते उम्मीदों के भार से ज्यादा ली को भरोसा है कि उनका अभी तक का अनुभव काम आएगा।
Prodigy Trainer Center के एथलीट ने कहा:
“यकीनन, इस मुकाबले से पहले मैंने जितनी भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है, वो मुझे दबाव झेलने में मदद करेगा। लेकिन मुझे अपनी ट्रेनिंग पर भरोसा है और मौका आने पर तैयार रहूंगा।
“मैं इंटरव्यू के लिए अपने परिवार के साथ प्रैक्टिस कर रहा हूं और उनकी सलाह ले रहा हूं तो तैयार हूं।”
ली ने MMA, रेसलिंग, किकबॉक्सिंग और ग्रैपलिंग में स्थानीय खिताब जीते हैं और इसके साथ पैंक्रेशन में भी गोल्ड मेडल हासिल किया है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि वो 8 जून के लिए तैयार रहेंगे।
हालांकि, ली परिवार को उनके जबरदस्त नॉकआउट और फिनिशिंग रेट के लिए जाना जाता है और फैंस को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में मुकाबला करने जा रहे नए सदस्य से भी ऐसी ही उम्मीद होगी।
उन्होंने कहा:
“इस (फाइट) कैम्प के दौरान हमने हर चीज पर फोकस किया है, लेकिन जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान था, वो ये कि जल्द से जल्द मैच फिनिश किया जाए।
“मेरा ध्यान हाइलाइट्स देने पर नहीं है, इस पर है कि कैसे तेजी से मैच खत्म करूं।”
एंटोनियो मामारेला को पहले राउंड में फिनिश करना चाहते हैं एड्रियन ली
एड्रियन ली का प्रो डेब्यू एंटोनियो मामारेला, जिन्होंने पिछले दिसंबर में दूसरे राउंड में जीत के साथ प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की, के रूप में एक कठिन प्रतिद्वंदी से होने जा रहा है।
युवा स्टार ने अपने मैच के बारे में कहा:
“मुझे उनकी डेब्यू फाइट देखने का मौका मिला। उनकी स्ट्राइकिंग और रेसलिंग अच्छी है और मानता हूं कि शायद यही उनकी ताकत होगी।
“बिल्कुल, आदर्श परिस्थिति यही होगी कि जल्द से जल्द पहले राउंड में फिनिश हासिल करूं, फिर चाहे ये तकनीकी नॉकआउट हो या सबमिशन, जो भी पहले आए।
“हालांकि, मेरा मुख्य लक्ष्य वहां जाकर जीत और फिनिश हासिल करना है।”
ONE 167 के मैच के दौरान बहुत लोगों की नजरें उन पर होंगी और एक शानदार प्रदर्शन उन्हें रातों-रात फैंस का चहेता बना सकता है।
उन्होंने बताया:
“इस फाइट के बाद मैं लगातार मुकाबले करना चाहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मुझे इस साल एक या दो और फाइट्स और अगले साल कुछ फाइट्स मिले।
“मैं मानता हूं कि ONE का अमेरिका में आना बहुत अच्छा है। मैं बहुत उत्साहित हूं कि ये कैसा जाता है। मैं हवाई में शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। मुझे नहीं पता कि ONE कभी हवाई आएगा या नहीं, लेकिन अपने दोस्तों और परिवार के सामने फाइट कर बहुत अच्छा लगेगा।”