ONE Friday Fights 14 में गिंगसंगलैक और सेकसन के नॉकआउट फिनिश ने इवेंट को यादगार बनाया
ONE Friday Fights सीरीज ने एक बार फिर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में जबरदस्त एक्शन से मॉय थाई फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
28 अप्रैल को ONE Friday Fights 14 में महान स्ट्राइकर सेकसन ओर क्वानमुआंग की वापसी के अलावा मेन इवेंट में भी खतरनाक एक्शन देखने को मिला।
6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III के रूप में ONE Championship के अमेरिका में डेब्यू से पहले यहां जानिए ONE Friday Fights 14 में क्या-क्या हुआ।
गिंगसंगलैक ने चोरफाह को हेड किक लगाकर नॉकआउट किया
गिंगसंगलैक टोर लकसोंग ने बैंकॉक में एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की। इस बार उन्होंने चोरफाह टोर सांगटीनोई को परफेक्ट हेड किक लगाकर दूसरे राउंड में 13 सेकंड के समय पर नॉकआउट किया।
Tor Laksong Gym के प्रतिनिधि ने शुरुआत से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने अपने विरोधी के सिर से लेकर पैर तक कई दमदार लेफ्ट किक्स लगाकर उन्हें सावधान किया।
मगर चोरफाह ने इसके बावजूद सावधानी नहीं बरती। इसलिए वो दूसरे राउंड की शुरुआत में 2 हेड किक्स के प्रभाव से नॉकआउट हो चले।
इस शानदार जीत ने गिंगसंगलैक के रिकॉर्ड को 41-9-2 पर पहुंचा दिया है।
खूनसुएकलैक ने कोको को लगातार दूसरी बार हराया
जब खुनसुएकलैक बूमदेक्सेन और कोको सोर सोमाई आखिरी बार आमने-सामने आए थे, तब खुनसुएकलैक ने स्कोरकार्ड्स से जीत दर्ज की थी, मगर इस बार उन्होंने एटमवेट मॉय थाई रीमैच में सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की है।
दोनों खतरनाक स्ट्राइकर्स ने शुरुआत से ही दमदार और सटीक पंच लगाए। उनके बीच 9 मिनट तक चले जबरदस्त एक्शन के बीच दोनों ने खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल किया।
मैच के अंतिम क्षणों में क्लीन शॉट्स लगाते हुए खुनसुएकलैक ने जजों को प्रभावित करने में सफलता पाई।
अंत में तीनों जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे अब उनका रिकॉर्ड 73-20-5 का हो गया है।
कोंगचाई ने गोंज़ालेज़ को हराकर ONE में तीसरी जीत दर्ज की
थाई सुपरस्टार कोंगचाई चानेडोनमुएंग और स्पेनिश स्टार ज़ेवियर गोंज़ालेज़ के स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में 3 राउंड्स तक जोरदार एक्शन देखा गया।
कोंगचाई ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाते हुए कई दमदार लेफ्ट किक्स लगाईं।
हालांकि पहले राउंड में गोंज़ालेज़ संघर्ष करते हुए नजर आए, लेकिन अगले राउंड्स में उन्होंने कई बार अपने प्रतिद्वंदी को लड़खड़ाने पर मजबूर कर दिया था।
इस समय तक कोंगचाई जान चुके थे कि मैच का रुख अपनी ओर पलटने के लिए उन्हें कुछ अनोखा करना होगा।
20 वर्षीय स्टार ने अंतिम 3 मिनट में लेफ्ट किक्स, स्ट्रेट राइट और एक फ्रंट किक लगाकर गोंज़ालेज़ को खूब क्षति पहुंचाई।
9 मिनट की जबरदस्त फाइटिंग के बाद कोंगचाई ने बहुमत निर्णय से ONE में अपना तीसरा मैच जीता। अब उनका रिकॉर्ड 70-10-3 का हो गया है।
साइन्फोन ने योडकोम्पाटक को मात दी
साइन्फोन सोर सोमाई ने 147-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में योडकोम्पाटक सिंबीमॉयथाई पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की है, लेकिन ये जीत उन्हें बहुत संघर्ष करने के बाद मिली है।
दोनों अनुभवी एथलीट्स ने पहले 2 राउंड्स में दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन 8-काउंट स्कोर करने वाले पहले एथलीट साइन्फोन रहे। वहीं तीसरे राउंड की शुरुआत में दोनों ओर से एल्बो स्ट्राइक्स लगती रहीं और समय समाप्त होने तक भी जारी रहीं।
साइन्फोन अंत में तीनों जजों को प्रभावित करने में सफल रहे और इस जीत के बाद उनका प्रोफेशनल स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड 56-10-5 का हो गया है।
नामसुरिन ने रीमैच में योडसिला से बदला पूरा किया
योडसिला चोर हापयाक के खिलाफ मैच में नमसुरिन चोर केटविना को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन Tdet99 टीम के प्रतिनिधि ने दूसरे और तीसरे राउंड में वापसी करते हुए जीत हासिल की।
27 वर्षीय एथलीट को 117-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट के पहले राउंड में योडसिला की लेफ्ट किक्स और स्ट्रेट राइट्स का प्रभाव झेलना पड़ा।
मगर नामसुरिन ने दूसरे राउंड में रणनीति में बदलाव करते हुए लेफ्ट हुक्स और राइट बॉडी शॉट्स लगाकर बढ़त हासिल की।
तीसरे राउंड में भी उन्होंने उसी रणनीति पर काम करते हुए नी स्ट्राइक्स और अपरकट्स भी लगाए। इस सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत के बाद उनकी योडसिला से प्रतिद्वंदिता 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। वहीं उनका ONE रिकॉर्ड 2-0 और करियर रिकॉर्ड 101-19-2 का हो गया है।
चैटपिचिट ने ट्रायलॉजी बाउट में सागेंगार्म को चित किया
चैटपिचिट सोरसोरटोइपाड्रियू और सागेंगार्म जित्मुआंगनोन के रूप में 2 पुराने प्रतिद्वंदी 113-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में आमने-सामने आए। इस मैच की चौंकाने वाली बात ये रही कि अंत तक उनमें से कोई भी नॉकडाउन नहीं हुआ।
9 मिनट के एक्शन के दौरान थाई स्ट्राइकर्स ने एक-दूसरे पर पंच और एल्बोज़ की बरसात करनी जारी रखी।
जब उनके ट्रायलॉजी मैच का समय समाप्त हुआ तो चैटपिचिट को विजेता घोषित किया गया। उनका रिकॉर्ड अब 56-10-5 का हो गया है और सागेंगार्म पर 2-1 की बढ़त भी बना ली है।
सेकसन को क्लेंसी पर स्टॉपेज से जीत मिली
142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में आइकॉनिक थाई स्ट्राइकर सेकसन ने अपने आयरिश प्रतिद्वंदी शॉन “क्लबर” क्लेंसी पर तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की।
पहले राउंड में उनकी खतरनाक स्पिनिंग एल्बो ने क्लेंसी के माथे पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
अगले कुछ मिनट तक दोनों ने एक-दूसरे पर कई खतरनाक स्ट्राइक्स लगाईं, जिसे देख बैंकॉक का क्राउड अपने पैरों पर खड़ा हो गया था।
क्लेंसी का चेहरा खून से लथपथ था और चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। इसलिए रेफरी ने दूसरे राउंड में 2 मिनट 22 सेकंड के समय पर सेकसन को तकनीकी नॉकआउट से विजेता घोषित किया। इस धमाकेदार जीत से 34 वर्षीय स्टार का रिकॉर्ड 196-74-8 पर पहुंच गया है।
अमीनीपोर ने फरारी पर बड़ी जीत दर्ज की
फारिया अमीनीपोर ने 149-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में फरारी फेयरटेक्स को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
उभरते हुए ईरानी स्टार ने शुरुआत से फरारी पर खतरनाक पंच लगाए, वहीं थाई स्टार काउंटर अटैक की कोशिशों में जुटे थे।
अमीनीपोर ने पहले राउंड में लेफ्ट हुक लगाकर अपने प्रतिद्वंदी को नॉकडाउन किया। हालांकि फरारी ने वापसी की पुरजोर कोशिश की, लेकिन हार के मुंह से बाहर नहीं आ सके।
इस सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत के बाद अमीनीपोर का रिकॉर्ड 13-0 का हो गया है।
चालार्म को सादेघी पर बहुमत निर्णय से जीत मिली
कई बार के लुम्पिनी स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन चालार्म परनचाई को 136-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में ईरानी एथलीट मोहम्मद सादेघी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने स्कोरकार्ड्स के जरिए जीत दर्ज की।
थाई एथलीट ने शुरुआत में दमदार शॉट्स का प्रभाव झेलने के बाद अंतिम राउंड्स में वापसी की। उन्होंने कई बार राइट हैंड को सटीक निशाने पर लैंड कराया और अपने विरोधी के किकिंग गेम के खिलाफ भी शानदार डिफेंस दिखाया।
9 मिनट के एक्शन के बाद जजों ने बहुमत निर्णय से चालार्म को विजेता घोषित किया, जिससे उनका रिकॉर्ड 50-17-1 का हो गया है।
ब्रियरली ने वेरा को एकतरफा अंदाज में हराया
इंग्लैंड की स्ट्राइकर लीसा ब्रियरली ने 3 राउंड्स तक चले यादगार मुकाबले में फ्रांसिस्का वेरा पर जीत हासिल की है।
ब्रियरली ने 112-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदी पर निरंतर पंचों की बरसात की, लेकिन वेरा भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही थीं।
“मिस स्कारफेस” ने कई दमदार शॉट्स का प्रभाव झेलते हुए भी पंच और एल्बोज़ लगाईं, लेकिन ये उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
अंत में तीनों जजों ने ब्रियरली के पक्ष में फैसला सुनाया, जिनका ONE रिकॉर्ड 2-0 और करियर रिकॉर्ड 25-10-1 का हो गया है।
बेन्गीगी ने अमारल को डोमिनेट किया
डेव बेन्गीगी ने स्ट्रॉवेट MMA बाउट में अपनी एथलेटिक एबिलिटी और शानदार स्किल सेट के दम पर ब्राजीलियाई एथलीट मार्कस पाउलो अमारल पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
उभरते हुए फिलीपीनो स्टार ने तीनों राउंड्स में टेकडाउन स्कोर किया और बेहद आसनी से ग्राउंड स्ट्राइक्स लगा रहे थे।
15 मिनट के शानदार एक्शन के बाद बेन्गीगी को विजेता घोषित किया गया। अब उन्होंने बड़े स्टार्स से भरे स्ट्रॉवेट MMA डिविजन पर अपनी छाप छोड़ दी है और उनका रिकॉर्ड 9-1 का हो गया है।
बार्न्स ने करीबी मुकाबले में डोरेमोन को हराया
इवेंट के पहले मैच में फ्लाइवेट मॉय थाई स्टार्स जलील बार्न्स और डोरेमोन ने 3 राउंड्स तक जबरदस्त फाइटिंग की।
दोनों एथलीट्स ने क्लिंच करते हुए प्रभावशाली राइट हैंड्स लगाए, जहां उन्होंने तकनीकी तौर पर बढ़त हासिल करने की कोशिश की।
बार्न्स ने अंतिम समय में कई दमदार एल्बो और नी स्ट्राइक्स लगाकर मैच का कंट्रोल अपने हाथ में रखा। इसी शानदार प्रदर्शन ने अमेरिकी स्टार को सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई और उनके रिकॉर्ड को 44-6-1 पर पहुंचाया।