स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल मैच चाहते हैं गुस्तावो बलार्ट – ‘मुझे टाइटल के लिए फाइट करने का मौका मिलना चाहिए’
गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट अपने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर अब बड़े सपने देख रहे हैं।
क्यूबा के उभरते स्टार ने पिछले महीने हुए ONE 156: Eersel vs. Sadikovic में पूर्व स्ट्रॉवेट किंग योसूके “द निंजा” सारूटा को शानदार अंदाज में मात दी और उनका मानना है कि उन्हें इस दमदार प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल हो सकता है।
काफी सारे फैंस को उम्मीद थी कि बलार्ट और सारूटा के बीच ग्राउंड बैटल देखने को मिलेगी, लेकिन पूर्व ओलंपिक रेसलर ने अपने स्ट्राइकिंग की मदद से सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
जब भी जापानी एथलीट ने अपने प्रतिद्वंदी के करीब आने की कोशिश की, “एल ग्लैडीएडर” ने तय किया कि उनके बॉक्सिंग कॉम्बिनेशनंस, किक्स और टेकडाउन डिफेंस ने सारूटा के लिए मुश्किलें पैदा कीं।
इस शानदार रणनीति ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई और साबित किया है कि वो अपने गेम को हालात के हिसाब से बदलने की काबिलियत रखते हैं।
बलार्ट ने इस बारे में कहा:
“मैं फोकस के साथ इस फाइट में गया था। मैंने उनका अध्ययन किया और कमियां ढूंढ़कर अपने बॉक्सिंग गेम से फाइट की क्योंकि हम दोनों ग्रैपलर्स हैं तो ऐसे में हमें अपने मजबूत पक्ष को टेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं थी।
“इसी चीज़ ने मुझे जीत दिलाई। मैंने कई बार उन्हें पंच लगाए और अपना बॉक्सिंग गेम दिखाया। मैं किकबॉक्सिंग कर खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता था क्योंकि अंत में मेरे लिए जीत सबसे ज्यादा मायने रखती है, चाहे वो कैसे भी आए।”
सारूटा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बलार्ट ने पहली बार किसी टॉप 5 कंटेंडर को मात दी थी और नतीजन ऑफिशियल रैंकिंग्स में स्थान हासिल किया।
क्यूबन एथलीट को अब डिविजन में #4 रैंक हासिल है, जिसके कारण वो ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए काफी करीब आ पहुंचे हैं।
वो जानते हैं कि जोशुआ “द पैशन” पैचीओ और #1 रैंक के कंटेंडर जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स के बीच खिताबी मैच बुक हो चुका है, लेकिन वो भविष्य में इस मैच के विजेता का सामना करना चाहते हैं।
क्यूबन एथलीट ने कहा:
“अब मैं डिविजन में #4 रैंक पर हूं, जिससे मुझे टाइटल के लिए फाइट करने का मौका मिलना चाहिए। इस बात में कोई शक नहीं है कि मेरी अगली फाइट स्ट्रॉवेट टाइटल के लिए होगी। मेरा ध्यान अभी सिर्फ इसी चीज पर लगा हुआ है और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।
“मुझे किसी नाम से फर्क नहीं पड़ता या किसके पास खिताब है। मुझे सिर्फ बेल्ट से मतलब है और जिसके पास वो होगी, वही मेरा अगला प्रतिद्वंदी होगा। उम्मीद करता हूं कि ये जल्दी होगा।”
गुस्तावो बलार्ट ONE के पहले लैटिन अमेरिकी चैंपियन बनने के लिए प्रतिबद्ध
गुस्तावो बलार्ट ने ONE Championship में बहुत बहादुरी से मुकाबले किए हैं और अब वो लगातार जीतों के कारण स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप स्टार्स में शामिल हो गए हैं।
बाकी अन्य कंटेंडर्स की तरह ही 4 फुट 11 इंच लंबे रेसलर का सपना मार्शल आर्ट्स की ग्लोबल स्टेज पर MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने का है, लेकिन दूसरी बातें भी है, जो उन्हें प्रेरित कर रही हैं।
35 वर्षीय स्टार ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारे त्याग किए हैं, अपनी पत्नी और बच्चों को क्यूबा में ही छोड़ा ताकि वो उन्हें बेहतर जिंदगी दे पाएं।
“एल ग्लैडीएडर” शिखर तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वो ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल बेल्ट को अपने कंधों पर रखकर लैटिन अमेरिका के लिए इतिहास रचना चाहते हैं।
बलार्ट ने बताया:
“सभी लैटिन, जो मुझे फॉलो करते हैं और सोचते हैं कि गुस्तावो बलार्ट ONE Championship में चैंपियन बनेंगे।
“मैं अपने लोगों को कहना चाहता हूं कि मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा और ONE Championship में पहला लैटिन चैंपियन बनूंगा।”