जेरेमी मिआडो से धमाकेदार फाइट की उम्मीद कर रहे हैं डेनियल विलियम्स – ‘ONE Fight Night 3 पर होगा खतरनाक एक्शन’
“मिनी टी” डेनियल विलियम्स अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं।
उभरते हुए ऑस्ट्रेलियाई-थाई स्टार ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो से भिड़ेंगे और उनका मानना है कि इस फाइट में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।
दोनों स्ट्रॉवेट एथलीट्स 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और अब अक्षीयता एरीना में भिड़ने को तैयार हैं।
विलियम्स ने हाल ही में मिआडो को #5 रैंक के कंटेंडर के तौर पर रीप्लेस किया है, इसलिए इस मुकाबले का वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।
“मिनी टी” ने कहा:
“मैं इस मैच का ऑफर आने से बहुत खुश था। मैंने इस ऑफर को स्वीकार करने में 2 सेकंड भी नहीं लगाए।
“मेरा और मिआडो का आमने-सामने आना तय था क्योंकि हम दोनों एक ही रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। वो कुछ महीने पहले टॉप-5 में थे, लेकिन अब मैंने उन्हें रीप्लेस कर दिया है, इसलिए हम दोनों के लिए ये जीत महत्वपूर्ण है।
“हम जिस स्थिति में हैं, हम दोनों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा होगा। इसलिए ONE Fight Night 3 पर इस फाइट में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है।”
विलियम्स इससे पहले 2015 में WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
वो अब MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह में “द जैगुआर” को शानदार अंदाज में हराकर अपने लक्ष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ना चाहते हैं।
“मिनी टी” की तरह मिआडो भी एक खतरनाक स्ट्राइकर और फिनिशर हैं। वो अभी तक डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक, लिटो आदिवांग और मियाओ ली ताओ जैसे टॉप स्ट्रॉवेट कंटेंडर्स को मात दे चुके हैं।
विलियम्स ने अपने अगले प्रतिद्वंदी को लेकर कहा:
“मुझे जेरेमी मिआडो एक फाइटर के तौर पर पसंद हैं। उन्हें फाइट करते देखने पर सुखद अनुभव मिलता है और कई टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं। इसलिए मैं उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहता।
“उन्हें किसी कारण ही रैंकिंग्स में जगह मिली थी और मानता हूं कि वो अभी तक ONE के MMA डिविजन में मेरे सबसे कठिन प्रतिद्वंदी होंगे। मैं उन्हें एक अच्छा फाइटर मानता हूं।”
नॉकआउट से जीत दर्ज कर वर्ल्ड टाइटल शॉट पाना चाहते हैं डेनियल विलियम्स
डेनियल विलियम्स अपने अगले विरोधी जेरेमी मिआडो का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन ONE Fight Night 3 की फाइट से पूर्व उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
मिआडो की ONE में सभी 5 जीत स्टॉपेज से आई हैं और ऐसा करने में उनकी बॉक्सिंग स्किल्स बहुत मददगार रही हैं।
“मिनी टी” इस खतरे से अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन वो अपने स्टाइल को मिआडो से बेहतर मानते हैं जिसका वो फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा:
“मिआडो दमदार अटैक करते हैं और उनकी नॉकआउट पावर से अच्छी तरह वाकिफ हूं, इसलिए मैं अपनी चिन को बचाने की कोशिश करूंगा। मैं उनसे स्ट्राइकिंग करते हुए ज्यादा खतरा मोल नहीं लेना चाहता।
“मगर मुझे अपनी पावर, स्पीड, एंगल्स और स्टैमिना पर भरोसा है, जो मुझे बढ़त दिलाएंगे। मैं मानता हूं कि मेरी चुनौती उनके लिए कठिन रहने वाली है क्योंकि उनका सामना अभी तक मेरे जैसे अच्छी मूवमेंट वाले स्ट्राइकर से नहीं हुआ है। वो एक ही तरीके के शॉट्स लगाते हैं और अपनी अच्छी मूवमेंट से मैं उनकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकता हूं।”
वो अभी रैंकिंग्स में पांचवें स्थान पर हैं और 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। दोनों एथलीट्स जानते हैं कि ये एक जीत उन्हें कितना फायदा पहुंचा सकती है।
विलियम्स मानते हैं कि ये जीत उन्हें डिविजन के टॉप एथलीट्स में शामिल कर देगी और शायद जोशुआ पैचीओ vs जैरेड ब्रूक्स ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के विजेता के खिलाफ टाइटल शॉट भी दिला सकती है।
उसी तरह वो एक और मौके का फायदा उठाना चाहेंगे, लेकिन ये तभी संभव है जब नवंबर में होने वाले रोडटंग जित्मुआंगनोन vs जोसेफ लसीरी ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कोई बदलाव हो जाए।
मगर इस सबसे पहले उनका ध्यान मिआडो को हराने पर है।
उन्होंने कहा:
“यहां कोई एक जरूर फिनिश होने वाला है, लेकिन वो मैं नहीं हूं। मुझे किसी अन्य चीज़ से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरा लक्ष्य केवल फाइट को फिनिश करने पर होगा।
“जीत दर्ज कर वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त करना एक सुखद अहसास होगा। वहीं मेरी नजर रोडटंग और लसीरी पर भी टिकी होंगी। उनमें से कोई भी बाहर हुआ तो मैं उनकी जगह लेने के लिए तैयार रहूंगा।”