एड्रियानो मोरेस ने डिमिट्रियस जॉनसन के साथ ट्रायलॉजी मैच पर चर्चा की – ‘जो मिल रहा है, उसके प्रति आभार जताना चाहिए’
पूर्व ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को अपनी पिछली हार पर कोई खेद नहीं है।
इसी साल मई में अमेरिकी धरती पर हुए ONE के डेब्यू इवेंट में ब्राजीलियाई सुपरस्टार को डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के खिलाफ प्रतिद्वंदिता के तीसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।
अब मोरेस ने ONE Fight Night 10 में अपने प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि किस क्षेत्र में उन्होंने गलती की थी।
उन्होंने onefc.com से कहा:
“मुझे लगता है कि मैंने अटैक के लिए कुछ ज्यादा ही इंतज़ार किया। मैं सही मौके का इंतज़ार कर रहा था, लेकिन यही इंतज़ार मुझ पर भारी पड़ा। मैंने काफी समय तक खुद को रोके रखा और मैं ऐसा इस फाइट में बिल्कुल नहीं करना चाहता था।”
“मिकीन्यो” और “माइटी माउस” की ट्रायलॉजी MMA इतिहास के लिए बहुत यादगार बनी, जहां पहले 2 मैचों में दोनों ने एक-दूसरे को एक-एक बार हराया था।
हालांकि तीसरी बाउट में मोरेस को हार मिली, लेकिन उनका कहना है कि वो 3 वर्ल्ड टाइटल मेन इवेंट मुकाबलों में महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट का सामना करने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं:
“डिमिट्रियस जॉनसन के साथ फाइट करना यादगार अनुभव रहा, जो मुझे हमेशा याद रहेगा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।”
जॉनसन के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में 35 वर्षीय एथलीट को कई जगहों पर तकनीक में सुधार की जरूरत दिखाई दी। उन्हें खासतौर पर जरूरी मौकों पर आक्रामकता दिखाने की जरूरत है।
मगर इस सबके अलावा मोरेस के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि “माइटी माउस” ने उन्हें हार को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना सिखाया है।
उन्होंने कहा:
“आपको जीत मिले या हार, मुझे इससे यही सबक मिला है कि ये सभी चीज़ें जीवन का हिस्सा होती हैं। आप एक दिन आसमान में हैं तो दूसरे ही दिन जमीन पर भी आ सकते हैं। आप चैंपियन हो सकते हैं, लेकिन कंटेंडर बनने में भी देर नहीं लगती। मगर आपको जो मिल रहा है, उसके प्रति आभार जताना चाहिए”
मोरेस के अनुसार मैकलेरन उनके अगले प्रतिद्वंदी बन सकते हैं
एड्रियानो मोरेस अब डिविजन में #1 रैंक के कंटेंडर हैं और एक बार फिर साबित करना चाहते हैं कि वो क्यों दुनिया के टॉप फ्लाइवेट एथलीट्स में से एक हैं।
फिलहाल उनकी नज़रें टॉप-5 में शामिल ऑस्ट्रेलियाई स्टार रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन पर हैं, जिन्हें ONE Fight Night 10 में हार झेलनी पड़ी थी।
मोरेस ने कहा:
“ONE का फ्लाइवेट डिविजन बहुत चुनौतीपूर्ण है, जिसमें कई खतरनाक कंटेंडर्स मौजूद हैं। मुझे लगता है कि मेरी रीस मैकलेरन के साथ फाइट होनी चाहिए क्योंकि हमें एक ही इवेंट में हार मिली थी। इसलिए वो मेरे अगले प्रतिद्वंदी बन सकते हैं। मगर मुझे जिस भी फाइटर के खिलाफ मैच दिया जाएगा, मैं उससे अपना फायदा निकालने की पूरी कोशिश करूंगा।”
मोरेस का मुकाबला मैकलेरन से हो या किसी अन्य टॉप फ्लाइवेट कंटेंडर से, वो इस समय केवल वापसी के लिए बेताब हैं।
चूंकि वो अब चैंपियन नहीं हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा मैचों का हिस्सा बनकर एक्टिव रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“जब आप चैंपियन होते हैं, तब आपको बहुत कम फाइट्स मिलती हैं। मगर चैंपियन ना होना भी अच्छा है क्योंकि आप किसी भी समय फाइट की मांग कर सकते हैं। मैं इसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा फाइट्स करना चाहता हूं और जल्द वापसी करने का इच्छुक हूं।”