गुरदर्शन मंगत ने सच्ची मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स भावना से फैंस को रूबरू करवाया
अक्सर लोगों को मार्शल आर्ट्स के बारे में गलत धारणा रहती है। उनका मानना होता है कि मार्शल आर्ट्स का मतलब मार-पिटाई और हिंसा होता है। यकीनन, मार्शल आर्ट्स में किक, पंच और खुद को बचाने की तकनीक सिखाई जाती है लेकिन मार्शल आर्ट्स का सही अर्थ शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से खुद में लगातार सुधार लाना है।
सर्कल में जब दो प्रतिद्वंदी आमने-सामने होते हैं, तो वे भले ही मैच जीतने के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हों, लेकिन उनके मन में जीत या हार की स्थिति में भी अपने विरोधी के प्रति मान-सम्मान होता है और यही मार्शल आर्ट्स है।
मार्शल आर्ट्स की इसी सच्ची भावना से गुरदर्शन मंगत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फैंस को रूबरू करवाया। इस पोस्ट में “सेंट लॉयन” ने बताने की कोशिश की कि वो अपने प्रतिद्वंदी को किस तरह देखते हैं।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैं रिंग में खुद का बेस्ट वर्ज़न लाकर ही आपको (कोई भी प्रतिद्वंदी) सबसे बड़ा सम्मान दे सकता हूं। मैं जानता हूं कि आप में मुझे हराने और मेरे जुनून को भटकाने की काबिलियत है। मैं इसी वजह से त्याग करता हूं, खुद को कड़े हालातों में डालता हूं, खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ता ताकि घर जा सकूं और फिर अगले दिन यही करने के लिए तैयार हो सकूं।”
“मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं क्योंकि मैं आपके बिना खुद को आगे नहीं बढ़ा पाता। मैं अपने सभी पुराने और भविष्य के प्रतिद्वंदियों का आभार व्यक्त करता हूं। जब भी सर्कल में उतरता हूंं तो खुद के एक हिस्से को भले ही खो देता हूं लेकिन एक ऐसा जज्बा हासिल करता हूं, जो जिंदगी भर मेरे साथ रहेगा।”
ये भी पढ़ें: गुरदर्शन मंगत ने अपनी ट्रेनिंग, डाइट में आए बदलाव और भविष्य के प्रतिद्वंदी के बारे में बात की