रयूटो सवाडा को हराकर गुस्तावो बलार्ट ने ONE में अपनी पहली जीत दर्ज की
गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट ने ONE: BATTLEGROUND के स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
शुक्रवार, 30 जुलाई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में American Top Team के स्टार ने अपने जापानी प्रतिद्वंदी पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की।
शुरुआत में स्पष्ट नजर आ रहा था कि बलार्ट अपने लंबे प्रतिद्वंदी को ओवरहैंड राइट से क्षति पहुंचाना चाहते हैं। रेसलिंग ओलंपियन दमदार पंच लगाने के साथ लो किक्स और साइड किक्स से भी अपने विरोधी को क्षति पहुंचा रहे थे।
क्यूबा के स्टार के लो-ब्लो के कारण मैच को रोका भी गया, लेकिन मैच दोबारा शुरू होने के बाद “ड्रैगन बॉय” ने राइट हाई किक्स के बाद बलार्ट के खतरनाक शॉट्स से बचते हुए स्ट्रेट राइट हैंड लगाया।
सवाडा ने पंचों के बाद टेकडाउन किया और टॉप पोजिशन हासिल कर आर्मबार लगाने का प्रयास किया, लेकिन “एल ग्लैडीएडर” बच निकले। एक और लो-ब्लो के कारण मैच को रोका गया, लेकिन ब्रेक के बाद जापानी एथलीट ने एक बार फिर अपने विरोधी को दमदार स्ट्रेट राइट लगाया।
बलार्ट को उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। राउंड के अंतिम क्षणों में उन्होंने सवाडा पर बॉडी लॉक लगाया हुआ था, जहां उन्होंने कई नी स्ट्राइक्स लगाईं।
दूसरे राउंड की शुरुआत में “ड्रैगन बॉय” पहले से बेहतर नजर आए। उन्होंने स्ट्रेट राइट और हाई किक लगाने के बाद बैकफुट पर रहकर लेफ्ट हुक भी लगाया। मगर बलार्ट द्वारा Evolve टीम के एथलीट के साथ क्लिंचिंग ने मैच का रुख काफी हद तक पलट दिया था।
सवाडा ने सर्कल वॉल से सटे रहने के दौरान हाई नी स्ट्राइक लगाई, लेकिन बलार्ट ने उससे बचते हुए जापानी स्टार की बैक को निशाना बनाया।
“एल ग्लैडीएडर” ग्राउंड गेम में अपने विरोधी को दमदार पंच और नी लगा रहे थे। सवाडा के लिए उनकी पकड़ से निकल पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा था। काफी समय ग्राउंड गेम में रहने के बाद आखिरकार वो स्टैंड-अप गेम में आने में सफल रहे।
तीसरे राउंड तक क्यूबा के स्टार का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था। वो खतरनाक तरीके से अटैक कर रहे थे, इस बीच उनकी फ्लाइंग किक पेट के निचले हिस्से पर जा लगी। इस कारण रेफरी ने उन्हें येलो कार्ड दिखाया, लेकिन इससे बलार्ट के रवैये पर कोई खास असर नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने फ्रंटफुट पर रहकर आक्रामक तरीके से अटैक करना शुरू कर दिया था।
वो एक बार फिर सवाडा पर अपनी पकड़ बना चुके थे। “एल ग्लैडीएडर” ने पोजिशंस बदलते हुए Evolve टीम के एथलीट को पैर और सिर पर कई नी स्ट्राइक्स लगाईं।
राउंड के अंत तक बलार्ट ने “ड्रैगन बॉय” को बच निकलने का मौका नहीं दिया। राउंड को समाप्त होने में कुछ ही सेकंड शेष थे, तभी सिर पर स्ट्राइक लगाने के कारण बलार्ट को एक बार फिर येलो कार्ड दिखाया गया, लेकिन मैच के परिणाम पर इसका असर नहीं पड़ा।
अंत में बलार्ट ने ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहली और प्रोफेशनल करियर की 9वीं जीत हासिल की। सुधरी हुई कंडीशनिंग और वर्ल्ड-क्लास स्किल्स की मदद से बलार्ट भविष्य में स्ट्रॉवेट डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में से एक बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: BATTLEGROUND – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, सैम-ए vs प्राजनचाई