जैरेड ब्रूक्स ONE Fight Night 24 में अंतरिम वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए प्रतिबद्ध – ‘किसी को भी नॉकआउट कर सकता हूं’
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स ONE Fight Night 24 में खुद को साबित करने के लिए उतावले हैं।
निराशाजनक परिस्थिति के चलते जोशुआ “द पैशन” पैचीओ के हाथों ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल गंवाने वाले अमेरिकी स्टार का सामना अब शनिवार, 3 अगस्त को डिविजन की अंतरिम बेल्ट के लिए गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट से होगा।
पैचीओ घुटने की सर्जरी के बाद से उबर रहे हैं और इस कारण ब्रूक्स को उनके खिलाफ बदला लेने का मौका फिलहाल नहीं मिलेगा।
हालांकि, वो जानते हैं कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में जीत से उन्हें यूनिफिकेशन मैच मिल जाएगा, जिससे उनके पास अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने का मौका होगा।
“द मंकी गॉड” ने onefc.com को बताया:
“इसने मेरी भूख बढ़ा दी है। भगवान ने मेरे सामने एक और परीक्षा रखी है और मुझे उसे पार करना होगा। मेरा मानना है कि लोगों को जैरेड ब्रूक्स का नया रूप देखने को मिलेगा। मैं जानता हूं कि मेरी काबिलियत की अहमियत शब्दों से ज्यादा होगी और गुस्तावो बलार्ट के खिलाफ मेरी काबिलियत देखने को मिलेगी।”
ब्रूक्स ने #4 रैंक के कंटेंडर बलार्ट की अंतरिम वर्ल्ड टाइटल मैच से पहले जमकर तारीफ की, लेकिन वो मानते हैं कि उन्हें बदलने में उतनी इज्जत नहीं मिल रही है।
यहां तक कि पूर्व ओलंपिक रेसलर ने सोशल मीडिया पर ब्रूक्स को लेकर ताने कसे और इससे प्रतिद्वंदिता दिलचस्प बनती जा रही है।
इंडियाना निवासी ने कहा:
“तुम ‘मंकी गॉड 2.0’ बनना चाह रहे हो, लेकिन तुम इसके नजदीक भी नहीं हो। तुम 37 साल के हो। तुम एक ओलंपियन हो। तुमने जो किया सो किया। लेकिन MMA मेरा खेल है। मैं जब कॉलेज में था तो रेसलिंग करता था। अब मैं पंच-किक स्टाइल के साथ जाता हूं। तुम्हें सबकुछ देखने को मिलेगा।”
ब्रूक्स का मानना है कि वो बैंकॉक में बलार्ट को तोड़ देंगे
गुस्तावो बलार्ट स्ट्रॉवेट MMA डिविजन के लिए एक खतरा हैं, लेकिन जैरेड ब्रूक्स का मानना है कि वो इससे पार पा सकते हैं।
उदाहरण के लिए, 5 फुट 3 इंच लंबे ब्रूक्स अक्सर अपने विरोधी से छोटे होते हैं, लेकिन “एल ग्लैडीएडर” के खिलाफ उन्हें लंबाई और रीच (पहुंच) का फायदा होगा।
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने इस मैच के बारे में कहा:
“वो छोटे हैं। मैं उनके जैसे शख्स से फाइट करने का आदी नहीं हूं। मुझे गलत मत समझिएगा, लेकिन उनके 4 फुट 11 इंच का होने की वजह से मैं रेसलिंग और बाकी चीजों का इस्तेमाल करूंगा।”
क्यूबा के फाइटर दूरी घटाने का प्रयास करते हैं और उनके पास रेसलिंग स्किल्स हैं। ऐसे में “द मंकी गॉड” को हर विभाग में संभलकर रहना होगा।
फिर भी ब्रूक्स इस मैच को लेकर आश्वस्त हैं:
“बलार्ट शुरु के दो राउंड में किसी टॉरपीडो (मिसाइल) की तरह हैं। आप उन्हें हिट करेंगे तो भी वो आगे बढ़ते रहेंगे। वो आपको लेग किक्स से हिट करते रहेंगे। इस मायने में वो मजबूत हैं। लेकिन उन्हें हराया जा सकता है। आप उनके शरीर या सिर पर किक से प्रहार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इस मैच में किक काफी अहम साबित होंगी।
“रेसलिंग के वार-पलटवार बावजूद ये पांच राउंड का मुकाबला है। मुझे नहीं लगता है कि वो इतना टिक पाएंगे। 3 अगस्त को गुस्तावो के साथ बुरा होने वाला है।”
ब्रूक्स का मानना है कि उनके इरादे और आक्रामकता बलार्ट संभाल नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा:
“देखते हैं कि किसमें ज्यादा दम है। मैं उन्हें कॉर्नर में लेकर जाऊंगा। मैं दुनिया को दिखाऊंगा कि किसी को भी नॉकआउट कर सकता हूं।”