ग्युटो इनोसेंटे ने राडे ओपाचिच को पहले राउंड में वॉक ऑफ नॉकआउट करके चौंकाया
कोई भी बड़े शरीर और शक्तिशाली भुजाओं के साथ क्यों ना आ जाए, लेकिन जब वो अपनी ताकत खो देता है तो वो उसके लिए उतना ही मुश्किल हो जाता है।
इस बात को ग्युटो इनोसेंटे ने शुक्रवार, 3 जून को अपराजित दिखाई दे रहे 6 फुट 7 इंच लंबे राडे ओपाचिच के खिलाफ ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के अपने हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में साबित कर दिया।
इस मुकाबले में ओपाचिच डिविजन में अपनी जबरदस्त ताकत के लिए शामिल किए गए थे, लेकिन 36 साल के ब्राजीलियाई एथलीट ने अपने विरोधी को बीच में ही रोक दिया और अपनी दबदबे वाली चार जीत के सिलसिले को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में शानदार बॉडी नॉकआउट से जारी रखा।
दोनों गजब के एथलीट शुरुआती बैल बजने से ही सर्कल के सेंटर में आ गए थे। 24 साल के सर्बियाई एथलीट आगे आए और फिर साइड हो गए। इस तरह से उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को लालच देने और फंसाने की कोशिश की।
वहीं, तैयार ओपाचिच ने अपने ग्लव्स के पीछे खुद का डिफेंस किया और बीच-बीच में विरोधी पर जैब्स लगाते रहे, लेकिन अनुभवी एथलीट इससे बचते रहे। उन्होंने डक किया और पंच व किक के कॉम्बिनेशन चलाए।
फिर चीजों ने अचानक मोड़ लिया और ओपाचिच ने एक स्ट्रेट राइट चलाया, जिसके चलते ब्राजीलियाई एथलीट साइड में मुड़ गए और सर्कल की दीवार से चिपक गए। इसने उन्हें आने वाले हमलों से पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।
इनोसेंटे को क्लिंच के दौरान थोड़ी राहत मिली, लेकिन सर्बियाई एथलीट ने उन पर घुटनों से हमला करना जारी रखा।
कुछ हमले जारी रखने के बाद दोनों एथलीट पीछे हट गए। फिर ओपाचिच ने फेक राइट नी दिखाकर लेफ्ट नी लगाने की कोशिश की।
जैसा ही उन्होंने ऐसा किया इनोसेंटे ने एक तेज-तर्रार जैब उनके लिवर पर चला दिया, जिससे लंबे सर्बियाई एथलीट मैट पर ढेर हो गए।
ओपाचिच 8 काउंट का जवाब नहीं दे सके और रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने पहले राउंड में 2:33 मिनट पर मुकाबला रोक दिया और इनोसेंटे ने ONE Championship में दूसरे मुकाबले को दूसरी बार नॉकआउट से जीता।
इस जीत ने ब्राजीलियाई दिग्गज के स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड को बढ़ाकर 40-10 कर दिया और ये दिखा दिया कि वो पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए एक अच्छे दावेदार हैं।