वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब पहुंचने के लिए हैगर्टी को नाइटो के खिलाफ यादगार जीत की जरूरत
जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी जानते हैं कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में दोबारा शामिल होने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन का सामना शुक्रवार, 11 दिसंबर को ONE: BIG BANG II में जापानी स्टार टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो से होना है और उन्होंने अपना लक्ष्य पहले से तैयार कर लिया है।
हैगर्टी ने कहा, “मुझे इस मैच को जीतना ही होगा, ना केवल जीत बल्कि धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करनी होगी।”
“मैं कुछ नए मूव्स का इस्तेमाल करूंगा और वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में दोबारा शामिल होना चाहूंगा।”
23 वर्षीय लंदन निवासी स्टार ने जनवरी 2019 में ONE Super Series में एंट्री ली और पहले ही मुकाबले में जोसेफ “द हरिकेन” लसीरी को मात दी।
उस जीत के बाद हैगर्टी को मई 2019 में सैम-ए गैयानघादाओ के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला और तभी से वो वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट्स में ही परफ़ॉर्म करते नजर आए हैं।
पहले हैगर्टी ने सैम-ए को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के खिलाफ मैच हुआ। 2019 की बेस्ट ONE Super Series बाउट ऑफ द ईयर में रोडटंग ने करीबी मुकाबले में ब्रिटिश स्ट्राइकर को हराकर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।
- जोनाथन हैगर्टी, गुयेन ट्रान ड्युए नट ने अपनी स्ट्राइकिंग पावर से तरबूज चकना-चूर किए
- वो शख्स जिन्होंने रोडटंग को बैंकॉक जैसे बड़े शहर के सदमे से उबरने में मदद की
- जकार्ता में बड़ी जीत के बाद टाईकी नाइटो का अगला निशाना वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग हैं
इस साल जनवरी में थाई स्टार ने एक बार फिर हैगर्टी को रीमैच में मात दी, जो फिलहाल डिविजन के #3 रैंक के कंटेंडर हैं।
चैंपियन के खिलाफ तीसरा मैच पाने के लिए “द जनरल” अपने पिछले अनुभव से सीख लेकर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।
हैगर्टी ने कहा, “मैंने पिछले मैचों से सबक लिया है, रिंग में भावनाओं की कोई जरूरत नहीं होती, कॉर्नर मैन की सलाह पर ध्यान देना है, गेम प्लान पर टिके रहना है और रोडटंग को बढ़त बनाने से रोकना है।”
नाइटो उनके लिए एक नए प्रतिद्वंदी हैं और उनका स्टाइल “द आयरन मैन” से काफी अलग है। जापानी स्टार का निकनेम “साइलेंट स्नाइपर” भी इस ओर संकेत देता है कि उन्हें धैर्य बनाए रखते हुए अटैक करना पसंद है।
हैगर्टी जानते हैं कि उनका सामना किस तरह के प्रतिद्वंदी से हो रहा है और उन्हें ये भी भरोसा है कि वो जीत दर्ज कर एक बार फिर डिविजन के टॉप पर पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा, “नाइटो के काउंटर अटैक उनका सबसे बड़ा हथियार हैं। वो आपको अपनी पूरी रीच का इस्तेमाल करते हुए अटैक करने पर मजबूर करते हैं और इसी दौरान उन्हें काउंटर अटैक करना पसंद है।”
“मुझे नहीं लगता कि अभी तक वो टॉप 5 एथलीट्स में से एक बन पाए हैं और इस मैच में मुझे नॉकआउट की उम्मीद है। उसके बाद मुझे पानपयाक जित्मुआंगनोन और सुपरलैक कियातमू9 जैसे टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ मैच मिल सकते हैं।
“पेचडम पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ मैच का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है। साउथपॉ (बाएं हाथ के) एथलीट्स के खिलाफ मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है।”
ये तो स्पष्ट है कि हैगर्टी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग करते हुए इस मैच के लिए खुद को तैयार किया है। पिछले मैचों में मिली हार ने उन्हें अंदर से और भी अधिक मजबूत बनाया है। अब उनका पूरा ध्यान सिंगापुर में होने वाले अपने अगले मैच में यादगार जीत प्राप्त करने पर है।
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मुझे दूसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत मिलेगी। जोनाथन हैगर्टी की ट्रेडमार्क एल्बो के बाद उस नए मूव का इस्तेमाल करूंगा, जिसे ट्रेनिंग के दौरान मैंने सीखा है।”
“जरूर मैं दोबारा डिविजन के टॉप पर पहुंचने में सफल रहूंगा।”
ये भी पढ़ें: ONE: BIG BANG II का पूरा बाउट कार्ड