नोंग-ओ को बड़े उलटफेर का शिकार बनाकर नए ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने जोनाथन हैगर्टी
शनिवार, 22 अप्रैल को हुए ONE Fight Night 9 के मेन इवेंट में जोनाथन हैगर्टी ने केवल 2 मिनट 40 सेकंड के अंदर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
उन्होंने थाई सुपरस्टार नोंग-ओ हामा को बहुत बड़े उलटफेर का शिकार बनाकर ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीत लिया है।
“द जनरल” के लिए ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि वो आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने अनुसार गेम पर अमल कर पाए।
हैगर्टी और उनके प्रतिद्वंदी ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाते हुए दमदार स्ट्राइक्स लगाईं। इस बीच ब्रिटिश एथलीट के खतरनाक पंचिंग कॉम्बिनेशंस ने मैच में बड़ा अंतर पैदा करते हुए उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई।
हैगर्टी ने बहुत तेजी के साथ पंच लगाते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को तीन बार टेकडाउन करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया।
इस जीत से हैगर्टी ने केवल ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं बल्कि उन्होंने अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर 20-4 पर पहुंचा दिया है।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 100,000 यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया है।