धमाकेदार डेब्यू जीत के बाद हलील अमीर और इल्या फ्रेमानोव ने ONE रैंकिंग्स में प्रवेश किया
ONE Championship ने सितंबर का अंत 2 धमाकेदार इवेंट्स के साथ किया, जिनमें 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण मुकाबले भी हुए।
हलील अमीर और इल्या फ्रेमानोव ने अपने डेब्यू मैचों में ऊंची रैंक के अनुभवी एथलीट्स के खिलाफ जीत दर्ज कर डिविजन को सचेत किया। वहीं बेंटमवेट मॉय थाई और विमेंस एटमवेट रैंकिंग्स में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
यहां जानिए रैंकिंग्स में हुए बदलावों के बारे में।
लाइटवेट MMA रैंकिंग्स
हलील अमीर ने ONE Fight Night 2 में जीत दर्ज कर लाइटवेट MMA डिविजन को हिला कर रख दिया है।
उभरते हुए टर्किश स्टार ने पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टिमोफी नास्तुकिन को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर अभी तक अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस नॉकआउट जीत से उनका रिकॉर्ड 8-0 का हो गया है और अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को भी बरकरार रखा।
इस धमाकेदार जीत ने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस दिलाया और रैंकिंग्स में नास्तुकिन को रिप्लेस भी कर दिया है।
अन्य लाइटवेट मुकाबलों में सायिद इज़ागखमेव ने ONE 161 में झांग लिपेंग को हराकर अपने रिकॉर्ड को 21-2 पर पहुंचाया और अब वो चौथे स्थान पर आ गए हैं।
- वर्ल्ड चैंपियन: क्रिश्चियन ली
- #1: ओक रे यूं
- #2: दागी अर्सलानअलीएव
- #3: हलील अमीर (रैंकिंग्स में नए)
- #4: सायिद इज़ागखमेव (+1)
- #5: शिन्या एओकी (-1)
फेदरवेट MMA रैंकिंग्स
इल्या फ्रेमानोव ने पूरे फेदरवेट डिविजन को सावधान कर दिया है।
28 वर्षीय रूसी एथलीट ने पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन के जबड़े पर नी लगाकर डिविजन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। उन्होंने ONE Fight Night 2 में मैच के पहले राउंड में नी के बाद स्ट्रेट राइट और उसके बाद कुछ ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाकर गुयेन को फिनिश किया।
इस जीत के बाद फ्रेमानोव ने रैंकिंग्स में गुयेन का स्थान ले लिया है और आते ही ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल हो गए हैं।
- वर्ल्ड चैंपियन: टांग काई
- #1: थान ली
- #2: किम जे वूंग
- #3: इल्या फ्रेमानोव (रैंकिंग्स में नए)
- #4: मार्टिन गुयेन (-1)
- #5: गैरी टोनन (-1)
बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स
अलावेर्दी रामज़ानोव ने लंबे इंतज़ार के बाद अपना बदला पूरा करते हुए बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन में ऊपर के स्थानों पर जगह बनाई है।
ONE 161 में “बेबीफेस किलर” ने कैपिटन पेटयिंडी पर विभाजित निर्णय से जीत प्राप्त की। आपको याद दिला दें कि वो कैपिटन ही थे, जिन्होंने जनवरी 2021 में रामज़ानोव को हराकर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता था।
27 वर्षीय रूसी एथलीट लगातार 3 मॉय थाई मुकाबले जीत चुके हैं और रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
- वर्ल्ड चैंपियन: नोंग-ओ गैयानघादाओ
- #1: सैमापेच फेयरटेक्स
- #2: अलावेर्दी रामज़ानोव (+2)
- #3: रिट्टेवाडा पेटयिंडी (-1)
- #4: रोडलैक पीके.साइन्चाई (-1)
- #5: लियाम हैरिसन
विमेंस एटमवेट MMA रैंकिंग्स
विमेंस एटमवेट डिविजन पर सबकी नजरें टिकी थीं क्योंकि बीते गुरुवार 2 बार की पूर्व ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टिफनी टियो अपना एटमवेट डेब्यू कर रही थीं।
ONE 161 में “नो चिल” ने ऋतु फोगाट को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर दिखाया कि वो कितनी खतरनाक एथलीट हैं। उन्हें अभी तक केवल स्ट्रॉवेट क्वीन जिओंग जिंग नान के हाथों हार मिली है और अब धमाकेदार जीत दर्ज कर एटमवेट डिविजन में हलचल कर दी है।
उन्होंने अब रैंकिंग्स में जिहिन राडज़ुआन को रिप्लेस पर पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया, जिन्हें ONE Fight Night 2 में स्टैम्प फेयरटेक्स के हाथों हार मिली थी।
- वर्ल्ड चैंपियन: एंजेला ली
- #1: स्टैम्प फेयरटेक्स
- #2: हैम सिओ ही
- #3: डेनिस ज़ाम्बोआंगा
- #4: एल्योना रसोहायना
- #5: टिफनी टियो (रैंकिंग्स में नई)