4 नवंबर को ONE Fight Night 16 में वापसी करेंगे हलील अमीर, झांग पेइमियान, कांग जी वॉन
तीन एक्शन से भरपूर मुकाबलों को शनिवार, 4 नवंबर को होने वाले ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में शामिल किया गया है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में दो MMA फाइट और एक किकबॉक्सिंग मैच को जगह दी गई है, जिनमें फिनिश देखे जाने की काफी संभावना है।
अपराजित टर्किश एथलीट हलील अमीर वापसी करते हुए लाइटवेट MMA मुकाबले में पाकिस्तान फाइटर अहमद “वुल्वरिन” मुजतबा का सामना करेंगे।
अमीर ने अपने ONE डेब्यू में टिमोफी नास्तुकिन को नॉकआउट कर रैंकिंग्स में चौथा स्थान हासिल किया था। हाल ही में उन्होंने मॉरिस अबेवी को पराजित कर अपने रिकॉर्ड को 9-0 किया।
वहीं मुजतबा की लगातार दो मैचों में जीत की स्ट्रीक का अंत मई महीने में सेज नॉर्थकट ने किया, लेकिन ताकतवर “वुल्वरिन” ये दिखाने के लिए बेताब हैं कि वो टॉप रैंक के कंटेंडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
दो बहुत ही दिलचस्प स्ट्रॉवेट फाइटर्स के बीच “फाइटिंग रूस्टर” झांग पेइमियान और रुई बोटेल्हो के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
झांग पिछले साल जोनाथन डी बैला के खिलाफ ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच हार गए थे, लेकिन मार्च महीने में उन्होंने टोरेप्ची डोंगक को हराकर जीत की लय वापस पाई। अब ONE Championship में 3-1 के रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए चीनी स्ट्राइकर डी बैला से बेल्ट वापस पाना चाहेंगे।
बोटेल्हो की बात करें तो उन्होंने ONE में रहते हुए किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में कई सारे बड़े नामों का सामना किया है और उन्हें टक्कर दी है। अब अपने नेचुरल भार वर्ग में आकर फाइट करने और वर्ल्ड टाइटल कंटेंडर पर एक जीत उन्हें काफी फायदा पहुंचा सकती है।
आखिर में हेवीवेट MMA धुरंधरों अपराजित कनाडाई स्टार बेन टायनन की भिड़ंत नॉकआउट आर्टिस्ट “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन से होगी।
एक सफल एमेच्योर करियर के बाद टायनन ने प्रोफेशनल करियर में 4-0 का रिकॉर्ड कायम किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी स्ट्राइकिंग और सबमिशन से कई फाइट्स को फिनिश किया।
ये कांग के अब तक के करियर का सबसे कड़ा मुकाबला साबित हो सकता है। दक्षिण कोरियाई फाइटर का ONE रिकॉर्ड 3-1 का है और वो सभी जीत मजबूत प्रतिद्वंदियों के खिलाफ नॉकआउट से आई हैं।
एक और स्टॉपेज से आई जीत के बाद उन्हें ONE लाइट हेवीवेट और हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ खिताबी मैच मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। हालांकि, टायनन अपने डेब्यू मैच में “माइटी वॉरियर” को हराकर धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगे।
ONE Fight Night 16 में अभी और फाइट शामिल की जाएंगी। ज्यादा अपडेट्स के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।