ज़ाम्बोआंगा को कड़े मुकाबले में मात देकर हैम ने ग्रां प्री के सेमीफाइनल में जगह बनाई
सिओ ही हैम सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ये साबित करने उतरी थीं कि वो दुनिया की सबसे बेहतरीन एटमवेट सुपरस्टार हैं और उन्हें दमदार तरीके से ये साबित भी कर दिया।
शुक्रवार, 3 सितंबर को ONE: EMPOWER के को-मेन इवेंट में दक्षिण कोरियाई फाइटर ने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में टॉप रैंक की कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा को विभाजित निर्णय से मात दी।
मैच से पहले सभी हैम की खतरनाक स्ट्राइकिंग की चर्चा कर रहे थे और उन्होंने बाउट शुरु होते ही फिलीपीना प्रतिद्वंदी को अपने स्ट्रेट राइट पंच की ताकत दिखाई।
ज़ाम्बोआंगा ने संभलकर शुरुआत करने के थोड़ी देर बाद अपना रंग दिखाया और हैम को सर्कल वॉल की तरफ धकेला। लेकिन हैम ने अपनी ताकत के दम पर खेल को क्लिंच में ही बनाकर रखा।
उस वक्त ऐसा लग रहा था कि राउंड इसी तरह खत्म हो जाएगा, लेकिन “लायकन क्वीन” ने टेकडाउन स्कोर किया।
पहले राउंड में बराबरी का मुकाबला दिखने के बाद हैम ने दूसरे राउंड में दबाव बनाना शुरु किया और तीन पंच का कॉम्बिनेशन लगाया, जिसका अंत स्ट्रेट लेफ्ट से हुआ।
हैम जब भी आगे बढ़ीं, तभी 24 वर्षीय स्टार ने उन्हें काउंटर करने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने कुछ पंच भी लगाए, मगर दक्षिण कोरियाई स्टार के लेफ्ट हैंड ने गजब की ताकत दर्शाई, ज़ाम्बोआंगा को लगातार उन पंचों की मार झेलनी पड़ रही थी।
ज़ाम्बोआंगा जान गई थीं कि स्ट्राइकिंग में उन्हें ज्यादा फायदा नहीं होने वाला, ऐसे में उन्होंने लेवल में बदलाव करते हुए टेकडाउन स्कोर किया। हैम सर्कल की जाली का फायदा उठाकर खड़े होते हुए क्लिंच पोजिशन में आ गईं। वहां से फिलीपीना फाइटर ने एल्बोज़ और शॉर्ट पंच लैंड करवाए, लेकिन ये रेफरी मोहम्मद सुलेमान को प्रभावित करने के लिए काफी नहीं था। उन्होंने दोनों स्टार्स को उस पोजिशन से छुड़वाया।
क्लिंच पोजिशन से हटने के बाद “लायकन क्वीन” ने आगे आकर एक जबरदस्त ओवरहैंड राइट लगाया, लेकिन हैम का स्ट्रेट लेफ्ट फिलीपीना स्टार को लगातार परेशान कर रहा था।
दो राउंड के बाद मैच किसी की ओर भी जा सकता था और दक्षिण कोरियाई फाइटर जीत के लिए प्रतिबद्ध दिख रही थीं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी के खिलाफ स्ट्राइकिंग कर राउंड की शुरुआत की। ज़ाम्बोआंगा स्टैंड-अप गेम में आश्वस्त लग रही थी और हैम ने प्रभावशाली तरीके से अपने ट्रेडमार्क लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल किया।
फिलीपीना फाइटर ने अपने अटैक में मिश्रण करते हुए हेड किक का भी इस्तेमाल किया, लेकिन हैम के फुटवर्क, पहुंच और स्पीड ने लगातार उनके लिए परेशानी पैदा की।
अपनी ताकत पर टिके रहते हुए “लायकन क्वीन” ने आगे आकर लेवल चेंज किया। हालांकि, टेकडाउन के लिए पैर पकड़ने की बजाय दोनों का सिर आपस में टकरा गया और फिलीपीना स्टार के सिर से लगातार काफी खून बहने लगा।
डॉक्टरों द्वारा खून रोके जाने के बाद मैच दोबारा शुरु हुआ और ज़ाम्बोआंगा ने दमदार तरीके से दक्षिण कोरियाई स्टार को उठाकर ग्राउंड पर पटक दिया। Marrok Force टीम की स्टार ने मैच की आखिरी घंटी बजने तक अपनी विरोधी पर तगड़े पंचों से वार किया।
हैम ने अपनी स्ट्राइकिंग की मदद से दो जजों को प्रभावित किया और प्रोमोशनल डेब्यू मैच में विभाजित निर्णय के दम पर जीत हासिल की। इसी के साथ वो ग्रां प्री के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं।
अब देखना होगा कि उनका सामना स्टैम्प फेयरटेक्स, ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट और इत्सुकी “स्ट्रॉन्ग हार्ट फाइटर” हिराटा से से किसके साथ होगा, इसका चुनाव फैंस अपनी बेशकीमती वोटों के जरिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स