ONE Friday Fights 66 में हमीदी की कोंगचाई पर तेज-तर्रार TKO जीत, योड-आईक्यू का दमदार प्रदर्शन

Akram Hamidi Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 66 14

शुक्रवार, 7 जून को हुए ONE Friday Fights 66 के साथ ONE Championship ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से अपने ब्लॉकबस्टर डबलहेडर की शुरुआत की।

इस इवेंट में मॉय थाई और MMA के 12 धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें फैंस ढेर सारे नॉकआउट्स के गवाह भी बने।

आइए नजर डालते हैं कि वीकली इवेंट सीरीज के इस संस्करण में क्या हुआ।

हमीदी ने कोंगचाई को फिनिश कर जीत की राह पर वापसी की

अकरम “ला पेपिते” हमीदी ने मेन इवेंट में हुए स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में कोंगचाई चानेडोनमुएंग को 101 सेकंड में फिनिश कर दिया।

“ला पेपिते” ने शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। तीन बार के ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने कोंगचाई को लेफ्ट हुक लगाकर नॉकडाउन किया, लेकिन उन्होंने रेफरी के 8-काउंट का जवाब दिया।

उसके बाद हमीदी ने अटैक की झड़ी लगा दी और रेफरी को पहले राउंड में 1:41 मिनट पर मुकाबले को समाप्त करने का इशारा करना पड़ा। ये फ्रेंच-अल्जीरियाई स्टार की ONE Championship में दूसरी जीत रही और उनका करियर रिकॉर्ड 53-5 हो गया।

मुआंगलाओ के खिलाफ तीन राउंड के कड़े मुकाबले में रैम्बोंग ने किया प्रभावित

रैम्बोंग सोर थेरापैट ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा, जब उन्होंने 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में मुआंगलाओ कियटोंगयोट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

रैम्बोंग ने तीन राउंड अपने विरोधी पर जमकर वार किए और वो तीनों जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहे। इससे उन्हें अपने करियर की 78वीं जीत हासिल हुई।

काओटाएम ने चार नॉकडाउंस के दम पर वानपडेज को किया ढेर

127-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में काओटाएम फेयरटेक्स की पंचिंग पावर वानपडेज लुकसुआन के लिए कुछ ज्यादा ही साबित हुई।

वानपडेज ने अपने पंचों के दम पर विपक्षी को पहले राउंड में चार बार नॉकडाउन किया और तकनीकी नॉकआउट से जीत अर्जित की। ये उनके करियर की 34वीं जीत रही।

अटाचाई ने पोये को हराकर ONE में जीत का खाता खोला

Attachai Kelasport Poye Adsanpatong ONE Friday Fights 66 25

अटाचाई केलास्पोर्ट ने 121-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पोये अदसानपटोंग को हराने में सफलता पाई।

दोनों ने पहले राउंड से ही वार-पलटवार किए। 21 वर्षीय स्टार ने दूसरे राउंड में अपने थाई विरोधी पोये के पैरों पर अटैक जारी रखा। पोये ने तीसरे राउंड में गति बढ़ाई।

लेकिन अटाचाई के निरंतर हमलों ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाने में मदद की। इस जीत के बाद उनका रिकॉर्ड 51-10 हो गया।

पेटचुआनचोम ने सिंगुडॉन पर विभाजित निर्णय से जीत हासिल की

Petchuanchom Chor Hapayak Singudon Detpetsithong ONE Friday Fights 66 30

पेटचुआनचोम चोर हापयाक ने कठिन 134-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में सिंगुडॉन डेटपेटसिटथोंग को करीबी अंतर से हराने में सफलता पाई।

21 वर्षीय स्ट्राइकर ने किक्स और टीप्स का इस्तेमाल किया, जिससे सिंगुडॉन को अपनी रणनीति पर विचार करना पड़ा। पेटचुआनचोम ने अपने विरोधी के हमलों जवाब दिया और नीज़ से वार किए।

तीन राउंड के बाद तीन में से दो जजों ने पेटचुआनचोम के पक्ष में फैसला सुनाया और विभाजित निर्णय से आई जीत ने उनके रिकॉर्ड को 51-8-2 किया।

तीसरे राउंड में आए नॉकडाउन की मदद से रोलेक्स ने सिटरैक को पराजित किया

रोलेक्स वोर पान्यावाई ने सिटरैक पोर पेडंग को हराकर अपने डेब्यू मैच में दमदार जीत हासिल की। 113-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच की शुरुआत दोनों ने पंचों और किक्स से की।

तीसरे राउंड में सिटरैक आगे आए, लेकिन लेफ्ट हुक ने उन्हें मैट पर गिराया दिया। उसके बाद Wor Panyawai टीम के प्रतिनिधि ने दबाव बनाना जारी रखा।

अंत में जजों ने रोलेक्स के पक्ष में फैसला सुनाया और इससे उनका रिकॉर्ड 31-7-2 हुआ।

योड-आईक्यू ने रीमैच में टिफियेव को नॉकआउट करने में सफलता पाई

योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने सुनिश्चित किया कि उनके 149.8-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में जजों के निर्णय की जरूरत ना पड़े।

लय पाने के बाद योड-आईक्यू अपने विपक्षी मावलद टिफियेव को रिंग की रस्सियों की तरफ ले गए और ढेर सारी बॉडी स्ट्राइक्स से अपने विरोधी को ढेर कर दिया। ये मैच पहले राउंड में 1:58 मिनट पर समाप्त हुआ।

इससे PK Saenchai Muaythaigym टीम के स्टार का ONE रिकॉर्ड 5-1 और करियर रिकॉर्ड 120-36-15 हो गया।

खुनसुएक ने थॉ थिट विन हलेंग को हराकर डेब्यू फाइट जीती

खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप ने तीन राउंड की फाइट में थॉ थिट विन हलेंग को हराया और वो ONE Championship में इससे अच्छे डेब्यू की कल्पना नहीं कर सकते थे।

थाई स्टार ने 157-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पहले राउंड में अपने विरोधी को दो बार नॉकडाउन किया। खुनसुएक का अटैक बाकी राउंड्स में जारी रहा, लेकिन वो फिनिश हासिल नहीं कर पाए।

अंत में तीनों जजों ने Superbon Training Camp के एथलीट को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 99-10-2 कर दिया।

सेकसन ने धमाकेदार फाइट में शाहमारज़ादे को हराया

सेकसन फेयरटेक्स ने फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में अमिल “द प्रॉब्लम” शाहरमारज़ादे को हराने में सफलता पाई।

शाहरमारज़ादे ने थाई स्टार के लिए पहले राउंड में मुश्किलें पैदा कीं और उन पर हर एंगल से पंच, एल्बोज़ और नीज़ से वार किए। दूसरे राउंड में भी यही रणनीति अपनाई गई, लेकिन सेकसन ने उन्हें किक्स से धीमा कर दिया।

सेकसन ने तीसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन किया और तीनों जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत ने उनके रिकॉर्ड को 53-22-3 कर दिया।

एओकी ने शिबाता को दूसरे राउंड में शिकस्त दी

मियाओ एओकी ने अपने ONE Championship करियर की शानदार शुरुआत करते हुए बेंटमवेट मॉय थाई मैच में शिंगो शिबाता को मात दी।

चीनी सनसनी ने शिबाता पर पहले राउंड में जमकर वार किए। उन्होंने दूसरे राउंड की शुरुआत में जापानी स्टार को नॉकडाउन किया। उसके बाद Liu Xiangming Fight Club के स्टार ने उन्हें दो बार और नॉकडाउन करते हुए 1:21 मिनट पर मैच जीता।

इस तकनीकी नॉकआउट जीत ने एओकी के रिकॉर्ड को 17-4 कर दिया।

एंटोनोव के एल्बो अटैक से पहले राउंड में ढेर हुए कुकाएव

161-पाउंड कैचवेट MMA मुकाबले में ईवजेनी एंटोनोव ने इस्लाम “कैनिबल” कुकाएव पर पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की।

कुकाएव ने सबमिशन के प्रयास किए, लेकिन एंटोनोव खुद को बचाने में कामयाब रहे। पंचों और नीज़ के वार झेलने के बाद “कैनिबल” ने टेकडाउन किया, मगर एंटोनोव ने बाजी पलटते हुए माउंट पोजिशन हासिल कर ली और फिर एल्बोज़ से अटैक शुरु कर दिया। रेफरी हर्ब डीन ने 4:50 मिनट पर मैच समाप्ति का इशारा किया।

जीत के बाद एंटोनोव का रिकॉर्ड 4-0 हो गया और उन्होंने ONE Championship में शानदार अंदाज में डेब्यू किया।

डोंगक ने मसुडा को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया

टोरेप्ची डोंगक ने हिरोटो मसुडा को स्ट्रॉवेट MMA फाइट में हराकर इवेंट की शानदार शुरुआत की।

मसुडा ने जैब अच्छा लगाया और टेकडाउन हासिल किया, लेकिन रूसी स्टार ने टॉप पोजिशन हासिल कर ली। पहले राउंड में दोनों ने ग्रैपलिंग और स्ट्राइकिंग के प्रयास किए।

24 वर्षीय डोंगक ने राइट हैंड से उन्हें गिराया और फिर ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक से 4:39 मिनट पर मैच जीता।

न्यूज़ में और

Ok Rae Yoon Alibeg Rasulov ONE Fight Night 23 18 1
Tye Ruotolo Jozef Chen ONE Fight Night 23 32
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Nabil Anane ONE Friday Fights 69 34
OkRaeYoon AlibegRasulov 1920X1280
Kulabdam NabilAnane CeremonialFaceoff 1920X1280
Oumar Kane Marcus Almeida ONE Fight Night 13 95
Jarred Brooks Joshua Pacio ONE 166 1 scaled
Saemapetch Fairtex Mohamed Younes Rabah ONE Fight Night 19 21 scaled
AlibegRasulov 1200X800
BoucherKetchup 1200X800
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Wins 1200X800
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled