खुशी और उम्मीद से भरे मार्टिन गुयेन ONE: LIGHTS OUT में वापसी को तैयार
अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे मार्टिन गुयेन को लगता है कि वो शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
पूर्व दो-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन को पहली बार एक के बाद एक लगातार हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन ONE: LIGHTS OUT में किरिल गोरोबेट्स का सामना करने से पहले उन्हें अपनी प्राथमिकताओं को समझने का नया नजरिया मिल गया है।
अपने इस नजरिए के चलते अक्सर संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित Sanford MMA में ट्रेनिंग करने की जगह “द सीटू-एशियन” अपने घर सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) वापस आ गए, जहां वो 11 मार्च को गोरोबेट्स के खिलाफ फेदरवेट मुकाबले के लिए तैयारी कर रहे हैं।
गुयेन ने बताया:
“समय सही नहीं था। ऐसे में मुझे वहां (ऑस्ट्रेलिया) अपने परिवार के चलते आना ही पड़ा। मुझे उनके लिए यहां रहना ही था, मेरा परिवार सबसे पहले है। इस दौरान मेरी ट्रेनिंग नहीं रुकी, मैं दिन में दो बार और सप्ताह के सभी दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं। ये एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और मैंने काफी सारी नई चीजें भी सीखी हैं, जो फ्लोरिडा की ट्रेनिंग से काफी अलग हैं। हालांकि, ये किसी आशीर्वाद जैसा रहा, जिसे लेकर मैं कोई शिकायत नहीं कर सकता हूं।”
लोगों का कहना है कि एक खुश फाइटर काफी खतरनाक होता है ओर गुयेन इस चीज में एकदम फिट बैठते हैं।
संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रेनिंग ना कर पाने की मजबूरी को नकारात्मक तरीके से देखने की बजाय चार बार के फेदरवेट किंग अपने घर पर रहते हुए सकारात्मक चीजों पर ध्यान लगा रहे हैं।
33 वर्षीय एथलीट ने बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु के कोचों के जरिए अपनी स्किल्स को और पैना करने पर खास ध्यान लगाया है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्हें अपने प्रियजनों के संग ज्यादा समय बिताने का मौका मिला है।
गुयेन ने कहा:
“बस, मैंने अपने आपको ऐसे लोगों के बीच रखा हुआ है, जो सच में मुझ पर विश्वास करते हैं। उन्हें मेरे स्किल सेट पर भरोसा है और वास्तव में वो मानते हैं कि मैं इस लेवल पर आकर प्रदर्शन कर सकता हूं। ऐसे में इससे मुझे ज्यादा प्रोत्साहन मिला है। साथ ही अपने परिवार के संग समय बिता पाना मेरे लिए सबसे जरूरी रहा है। घर पर रहकर मुझे और ज्यादा बेहतर चीजें करने की प्रेरणा मिलती है। फ्लोरिडा में भी काफी कुछ ऐसा ही था, बस जब मैं रात को सोने जाता था तो थोड़ा अकेलापन महसूस करता था। अब जब मैं घर पर रहता हूं तो मेरा दिल भर जाता है और ज्यादा खुश रहता हूं।
“दो बड़ी हार के बाद मैं काफी निराश हो गया था और अपने करियर को लेकर हर चीज पर संदेह करने लगा था। ऐसे में सराहना के चलते मैं अब भी इन चीजों को करने में सक्षम हूं, अब भी मैं अपने परिवार के साथ हूं और उस खेल के लिए ट्रेनिंग में लगा हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यही मेरे लिए सबसे जरूरी है। मैं सच में काफी खुश हूं और जीवन में जो कुछ भी घटा है, उसकी सराहना करता हूं।”
मार्टिन गुयेन को किरिल गोरोबेट्स के खिलाफ ‘डॉगफाइट’ की उम्मीद
ONE: LIGHTS OUT के दौरान किरिल गोरोबेट्स ONE में अपना डेब्यू करेंगे और मार्टिन गुयेन इस उभरते हुए यूक्रेनियाई स्टार के खिलाफ काफी कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
11-1 के रिकॉर्ड और 9 बाउट की जीत के सिलसिले के साथ गोरोबेट्स काफी सारे दमखम के साथ इस मुकाबले में आएंगे। इसके साथ ही 28 वर्षीय एथलीट किसी भी एरिया में मुकाबले को फिनिश कर सकते हैं, जिसमें उनके नाम 5 नॉकआउट्स और 3 सबमिशन पहले से ही शामिल हैं।
हालांकि, ONE जॉइन करने जा रहे उनके प्रतिद्वंदी अभी तक काफी खतरनाक साबित हुए हैं। मगर “द सीटू-एशियन” को लगता है कि वो किसी के लिए भी तैयार हैं और इन चीजों से डरे होने की बात से इनकार करते हैं।
गुयेन कहते हैं:
“मुझे लगता है कि वो कमाल के फाइटर हैं। वो सामान्य तौर पर काफी गजब के एथलीट हैं। उन्होंने अपना रिकॉर्ड काफी शानदार बनाया है और अब तो वो काफी बड़ी लीग में भी शामिल हो चुके हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने किसी ऐसे फाइटर का सामना किया है, जो बड़ी लीग में शामिल रहा हो। इस वजह से ये उनके लिए काफी कड़ा मुकाबला होने वाला है और मेरे लिए भी।
“मुझे लगता है कि वो पहले से ही दिखा चुके हैं कि वो कितने खतरनाक हैं, खासकर 11-1 के रिकॉर्ड से। काफी सारे एथलीट उनसे मुकाबला नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मैं किसी भी तरह की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। मैं किसी भी एथलीट को मना करने वालों में से नहीं हूं, जिसका भी नाम कॉन्ट्रैक्ट पर होगा, उसके लिए मैं तैयार हूं, फिर चाहे जो भी हो। भले ही फाइट कैसी भी जाए लेकिन मैं इस मुकाबले के लिए तैयार हूं और इसने मुझे पहले से ज्यादा फोकस रखने में मदद की है।”
हालांकि, गुयेन को हेवी हिटर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उनका नया नजरिया उन्हें प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे एथलीट के खिलाफ नॉकआउट करने के दबाव में नहीं डाल रहा है।
वो एक काबिल प्रतिद्वंदी के खिलाफ अच्छे मुकाबले की कल्पना करते हैं, लेकिन उनकी सबसे पहले इच्छा जीत की लय में वापस लौटने की है।
ऐसे में अगर यूक्रेनियाई एथलीट को लगता है कि वो सही समय पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मुकाबले में आने वाले हैं तो उन्हें फिर से विचार करने की जरूरत है।
गुयेन ने बताया:
“मैं सिर्फ जीतने पर अपना ध्यान लगा रहा हूं। यही सबसे जरूरी है, फिर चाहे वो किसी भी तरीके से, जैसे भी मिले। मुझे हर तरह से जीत ही हासिल करनी होगी। मुझे अपनी चीजें जारी रखने के लिए जीत की जरूरत होगी, ताकि मैं टॉप तक पहूंच सकूं, लेकिन अगला प्रतिद्वंदी मेरी इस रफ्तार में रोड़ा बन रहा है।
“कुछ भी हो जाए, लेकिन आखिर में ये डॉगफाइट ही होगी क्योंकि मैंने अपने आखिरी दोनों मुकाबले नॉकआउट से हारे हैं। ऐसे में उन्हें पक्का लग रहा होगा कि वो मुझे नॉकआउट कर सकते हैं, (लेकिन) जो भी कॉन्टैक्ट साइन करता है, मैं उसके लिए काफी कड़ा प्रतिद्वंदी साबित होता हूं।”