किम जे वूंग को जल्द से जल्द फिनिश करना चाहते हैं शामिल गासानोव – ‘उन्हें डर लगना चाहिए’
शामिल गासानोव दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में रूसी एथलीट के सामने #2 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर किम जे वूंग की कठिन चुनौती होगी। उनका MMA रिकॉर्ड 12-0 का है इसलिए उनसे ONE में शानदार एंट्री लेने की उम्मीद की जा रही है।
Peresvet Fight Team के स्टार अक्षीयता एरीना में शानदार प्रदर्शन कर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं।
ONE के अन्य रूसी स्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनता देख वो भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं।
गासानोव ने कहा:
“जब मैं युवा था, तब मैंने इस लीग के बारे में सुना और ONE में आने का सपना देखता था। मैंने टिमोफी नास्तुकिन और दागी अर्सलानअलीएव की फाइट को देखने के बाद ONE को किसी अन्य प्रोमोशन से ज्यादा फॉलो करना शुरू किया था।
“मरात गफूरोव और विटाली बिगडैश को ONE वर्ल्ड चैंपियन बनता देख मैंने भी ONE में फाइट करने का लक्ष्य तैयार किया। मुझे यहां के नियम और शानदार शोज़ बहुत पसंद आए।”
गासानोव अब ONE सर्कल में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं और अपने पहले मुकाबले में प्रदर्शन में कोई ढील नहीं छोड़ना चाहेंगे।
हालांकि, कुछ एथलीट्स पहले मैच में एक टॉप लेवल के कंटेंडर के साथ फाइट मिलने से घबरा सकते हैं, खासतौर पर जब उनका परफेक्ट रिकॉर्ड दांव पर लगा हो। मगर, “द कोबरा” दुनिया के सबसे बेस्ट फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करने के बाद आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
27 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैं अपने रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा। मुझे केवल फाइट के लिए तैयार रहना है, जहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। मैं कभी कठिन चुनौतियों से पीछे नहीं हटा हूं।
“मैं थाईलैंड में पीटर यैन की टीम में ट्रेनिंग करता हूं, जहां टिमोफी नास्तुकिन और ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन भी मौजूद हैं। यहां का वातावरण मुझे अच्छा लगा, जहां आपको कोई नहीं टोकता, दिन में 3 बार ट्रेनिंग कर सकते हैं और खाना बहुत स्वादिष्ट है।”
शामिल गासानोव: ‘मैं स्ट्राइकिंग में उन्हें हरा सकता हूं, चोक भी कर सकता हूं’
12 प्रोफेशनल बाउट्स में 8 नॉकआउट जीत बताती हैं कि किम जे वूंग के पास दमदार स्ट्राइकिंग गेम है।
मगर शामिल गासानोव को दक्षिण कोरियाई स्टार से कोई डर नहीं लग रहा।
“द कोबरा” अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करते हैं, लेकिन मैच के दौरान वो उनकी सभी कमजोरियों का फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
गासानोव ने कहा:
“वो एक अच्छे बॉक्सर हैं। मुझे पहले राउंड में उनके साथ लापरवाही भरे शॉट्स लगाने से बचना होगा। उनके पैरों में भी बहुत ताकत है, लेकिन मैंने उन्हें अच्छे रेसलर के साथ फाइट करते नहीं देखा है।
“उन्होंने एक बार ब्राजीलियाई एथलीट से फाइट की, जहां उनके कमजोर टेकडाउन डिफेंस की पोल खुल गई थी। एक रेसलर और स्ट्राइकर की भिड़ंत हमेशा दिलचस्प रहती है।
“मेरा रेसलिंग गेम अच्छा है। मेरे सबमिशन मूव्स दर्दनाक होते हैं, मैं उन्हें स्ट्राइकिंग और सबमिशन से भी हरा सकता हूं और वो इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।”
गासानोव ने किम को चुनौती देते हुए कहा है कि ये मैच उनके लिए आसान बिल्कुल नहीं होगा।
गासानोव चाहे अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे हों, लेकिन उन्हें अपनी स्किल्स पर भरोसा है। वो किम के रूप में एक टॉप लेवल के एथलीट को जल्द से जल्द फिनिश कर खुद को एक खतरनाक फाइटर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
रूसी स्टार ने कहा:
“उन्हें मेरे सबमिशन और रेसलिंग गेम से डर लगना चाहिए। मैं अगर उन्हें टेकडाउन कर पाया तो रेसलिंग मुझे जीत दिलाएगी। मैं इस फाइट को मनोरंजक बनाना चाहता हूं।
“मैं उन्हें पहले राउंड में सबमिशन से हराना चाहता हूं। मैं हमेशा फाइट को जल्दी फिनिश करने की कोशिश करता हूं।”