वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर बाउट में बोकांग मासूनयाने पर बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे हैं जैरेड ब्रूक्स
जैरेड ब्रूक्स का मानना है कि ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने से पहले वो इस आखिरी चुनौती को भी पार कर लेंगे।
शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE 156: Eersel vs. Sadikovic में #2 रैंक के कंटेंडर की भिड़ंत वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर बाउट में #1 रैंक के कंटेंडर बोकांग मासूनयाने से होगी और इस मैच के विजेता को जोशुआ पैचीओ के खिलाफ टाइटल शॉट मिलना तय है।
ब्रूक्स के हालिया इंटरव्यूज़ से पता चलता है कि वो “लिटल जायंट” की स्किल्स का सम्मान करते हैं।
इसके साथ ही अमेरिकी स्टार मानते हैं कि वो दक्षिण अफ्रीकी एथलीट के अभी तक के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित होंगे और सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपनी बातों पर खरा भी उतरना चाहते हैं।
28 वर्षीय स्टार ने कहा:
“बोकांग की एथलेटिक एबिलिटी शानदार है और उन्होंने अभी तक उससे सभी को प्रभावित किया है। मगर अभी तक उनका सामना किसी बड़े स्टार से नहीं हुआ है, लेकिन अब उनके सामने मेरी चुनौती होगी। मेरी नजर में मुझे उनसे कठिन प्रतिद्वंदी मिले हैं।
“मुझे गलत मत मानना, बोकांग ने रेने कैटलन को शानदार अंदाज में नॉकआउट किया, लेकिन रेने की उम्र 43 साल है और वो अपनी रिटायरमेंट के करीब हैं।
“बोकांग की रेसलिंग और कंडीशनिंग अच्छी है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अभी तक किसी ने उनकी कड़ी परीक्षा नहीं ली है। अब जब हमारा आमना-सामना हो रहा है, देखते हैं वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।”
मासूनयाने MMA में आने के बाद अभी तक अपनी टॉप लेवल की रेसलिंग पर निर्भर रहे हैं, इसी की मदद से उन्होंने MMA में 8-0 का रिकॉर्ड कायम किया है।
अन्य एथलीट्स ग्रैपलिंग में उन्हें मात नहीं दे पाए हैं, लेकिन ब्रूक्स की चुनौती अलग रहने वाली है।
Mash Fight team के स्टार भी रेसलर रहे हैं इसलिए वो “लिटल जायंट” के गेम प्लान से पहले से वाकिफ होंगे।
अगर चीज़ें उनके मुताबिक आगे बढ़ीं तो वो मासूनयाने को झकझोरते हुए अपने 18-2 के करियर रिकॉर्ड को बेहतर बनाना चाहेंगे।
“द मंकी गॉड” ने कहा:
“मैंने (मासूनयाने को) स्टैंड-अप गेम में संघर्ष करते देखा है और लापरवाही करते हुए टेकडाउन स्कोर करने का प्रयास करते हैं। अब उनके लिए मुझे टेकडाउन कर पाना बहुत मुश्किल काम होगा और वो ऐसा करने में सफल हुए तो मैं जल्द से जल्द स्टैंड-अप गेम में वापसी करने की कोशिश करूंगा। मैं उनके अन्य विरोधियों की तरह ग्राउंड गेम में नहीं फंसा रह सकता।”
जैरेड ब्रूक्स की नजर में जोशुआ पैचीओ जल्द चैंपियनशिप हारने वाले हैं
जैरेड ब्रूक्स, ONE Championship को जॉइन करने के बाद से ही ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ के खिलाफ मैच की मांग करते आए हैं।
वो लगातार टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियन के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं और अब उनके पास टाइटल शॉट हासिल करने का मौका है, लेकिन उसके लिए उन्हें बोकांग मासूनयाने को हराना होगा।
हालांकि उनका टारगेट पैचीओ हैं, लेकिन अमेरिकी एथलीट ये भी मानते हैं कि उनके अलावा बोकांग भी पैचीओ को हराने में सक्षम हैं।
ब्रूक्स ने कहा:
“बोकांग, जोशुआ पैचीओ से बेहतर फाइटर हैं और अगर उनकी भिड़ंत हुई तो मेरी नजर में बोकांग को जीत मिलेगी। पैचीओ का स्ट्रॉवेट डिविजन में वर्चस्व अब खत्म होने वाला है, नए स्टार्स उभर कर सामने आ रहे हैं। मेरे अलावा डिविजन में जेरेमी मिआडो और बोकांग भी हैं। मैं सच कहूं तो आगे की राह पैचीओ के लिए कठिन रहने वाली है।
“एक बार पैचीओ ने कहा था, ‘मेरे खिलाफ टाइटल शॉट से पहले बोकांग और ब्रूक्स को फाइट करनी चाहिए।’ सब जानते हैं कि बोकांग से ज्यादा मैं टाइटल शॉट मिलने का हकदार हूं, लेकिन इसे भी मैं अन्य मुकाबलों की तरह देख रहा हूं। मुझे 30 घंटे की फ्लाइट लेकर, उन्हें हराना होगा और अपना पेमेंट चेक लेकर वापस चला जाऊंगा और उसके बाद पैचीओ से टाइटल जीतने के लिए वापस आऊंगा।”
ब्रूक्स को भरोसा है कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए वो सभी चुनौतियों को पार करने के लिए तैयार हैं।
अमेरिकी स्टार खुद को दुनिया का बेस्ट स्ट्रॉवेट एथलीट बताते हैं और “लिटल जायंट” को हराकर अन्य फाइटर्स को कड़ा संदेश देना चाहते हैं।
“द मंकी गॉड” ने आगे कहा:
“मेरी नजर में मैं बेस्ट स्ट्रॉवेट हूं। खुद को बेस्ट बनाने के लिए आपको अपनी बातों पर खरा भी उतरना होता है। मैं सोच पा रहा हूं कि फाइट नाइट पर मैं धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करने वाला हूं।
“मैं उन्हें फिनिश करना चाहता हूं और मैं अपने 5 फुट लंबे विरोधी को सर्कल से बाहर नहीं जाने दूंगा।”