डेनियल विलियम्स के अनुसार ज्यादा अनुभव उन्हें जोनाथन डी बैला पर जीत दिलाएगा – ‘उनका सामना मेरे जैसे फाइटर से नहीं हुआ है’
फैंस के चहेते फाइटर “मिनी टी” डेनियल विलियम्स बहुत जल्द दुनिया के टॉप स्ट्रॉवेट किकबॉक्सर को चैलेंज करने वाले हैं।
7 अक्टूबर को ONE Fight Night 15: Tawanchai vs. Superbon में थाई-ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए जोनाथन डी बैला का सामना करेंगे।
विलियम्स जानते हैं कि लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उनका सामना एक बेहद खतरनाक स्ट्राइकर से हो रहा होगा।
अब आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले से पूर्व “मिनी टी” ने onefc.com पर डी बैला के खतरनाक गेम के बारे में बात की:
“मेरी नजर में तकनीक उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनका लीड हुक प्रभावशाली होता है और तेजी से किक्स लगाते हैं। उन्हें एकसाथ कई मूव्स लगाना पसंद है इसलिए दबाव बनाते हैं। वो स्ट्राइकिंग करने से पीछे नहीं हटने वाले।”
पिछले साल अक्टूबर में हुए ONE 162 में डी बैला ने झांग पेइमियान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अपने जबरदस्त स्टैमिना से सबको अवगत कराया था।
विलियम्स ने भी उस मैच को देखा है इसलिए उन्हें अहसास है कि डी बैला टॉप लेवल फाइटिंग के लिए ही जन्मे थे।
उन्होंने कहा:
“उनके पिता भी चैंपियन रहे हैं और 2 साल की उम्र से उन्हीं के अंडर ट्रेनिंग करते रहे हैं इसलिए फाइटिंग से उनका हमेशा से लगाव रहा है। उनकी तकनीक शानदार है और वो अपराजित हैं। वो केवल फाइटिंग करना जानते हैं और शायद इसी के लिए जन्मे थे।”
कनाडाई-इटालियन स्टार का “मिनी टी” बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें खुद पर भी भरोसा है।
उनके अनुसार डी बैला को टॉप लेवल पर फाइटिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने ये भी दावा किया कि अगर डी बैला ने अंतिम राउंड में झांग के खिलाफ हेड किक लगाकर नॉकडाउन स्कोर ना किया होता तो उन्हें हार मिलने वाली थी।
इसलिए विलियम्स डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को उच्च दर्जे की स्ट्राइकिंग से अवगत कराना चाहते हैं।
पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“मुझे लगता है कि डी बैला को यहां आते ही चैंपियनशिप मैच दे दिया गया इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें टॉप लेवल पर फाइटिंग का अनुभव नहीं है। झांग पेइमियान मेरी नजर में सबसे अनुभवी फाइटर हैं और उनकी डी बैला के साथ फाइट करीबी रही। अगर उनकी हेड किक ना लगी होती तो जज झांग पेइमियान को विजेता घोषित कर सकते थे।
“मुझे लगता है कि उनका सामना अभी तक मेरे जैसे फाइटर से नहीं हुआ है।”
विलियम्स ने डी बैला के खिलाफ मैच में खतरनाक एक्शन की भविष्यवाणी की
ONE Championship के 3 खेलों में फाइट कर चुके डेनियल विलियम्स किसी कारण से जोनाथन डी बैला के खिलाफ मैच से पूर्व आत्मविश्वास से भरे हैं।
डी बैला चाहे अपने ONE डेब्यू में ही वर्ल्ड चैंपियन बन गए हों, लेकिन “मिनी टी” पिछले 2 सालों से टॉप पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर्स को चुनौती देते आ रहे हैं। उन्होंने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग किंग सुपरलैक कियातमू9 को भी टक्कर दी थी।
विलियम्स का मानना है कि अनुभव में बड़ा अंतर और नॉकआउट पावर उन्हें 7 अक्टूबर को वर्ल्ड चैंपियन बनाएगी:
“मैंने जितना उनके प्रतिद्वंदियों को परखा है, मुझे उनमें कोई बड़ा नाम या अनुभवी फाइटर नजर नहीं आया। मुझे लगता है कि मेरे पास मानसिक बढ़त होगी और पावर के मामले में भी मैं बेहतर रहूंगा।”
ऑस्ट्रेलियाई स्टार जानते हैं कि अपनी पावर का फायदा उठाने के लिए उन्हें फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करने की रणनीति अपनानी होगी और ऐसा करने से वो कभी नहीं डरे हैं।
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि प्रोमोशन के सबसे मनोरंजक और आक्रामक फाइटर्स में से एक विलियम्स शुरुआत से आक्रामक रणनीति अपनाने वाले हैं, जो डी बैला के साथ उनकी फाइट को धमाकेदार बनाने वाली है।
उन्होंने ONE Fight Night 15 में होने वाली फाइट को लेकर कहा:
“लोगों को धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद रखनी चाहिए। मैं फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करने वाला हूं। उनकी स्ट्राइक्स के प्रभाव को झेलते हुए अपने खतरनाक शॉट्स को लैंड करवाने पर ध्यान दूंगा।
“मेरी ओर से लोगों को केवल एक्शन देखने को मिलेगा। मैं समय व्यर्थ करने और पीछे हटने में विश्वास नहीं रखता। मैं अपना सबसे खतरनाक मूव लगाकर उन्हें क्षति पहुंचाना चाहूंगा। यहां असली एक्शन देखने को मिलेगा।”