रोडटंग ने जैकब स्मिथ को ग्रां प्री का सबसे खतरनाक फाइटर बताया – ‘वो मॉय थाई में बहुत बढ़िया हैं’
भले ही ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन अपने डिविजन के किंग हों, लेकिन थाई मेगास्टार शुक्रवार, 20 मई को अपने अगले मुकाबले से पहले थोड़ा नर्वस जरूर महसूस कर रहे हैं।
उस शाम ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला यूनाइटेड किंगडम के जैकब स्मिथ से होगा, जिसका सीधा प्रसारण सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से होना है।
“द आयरन मैन” ने स्मिथ की फाइटिंग की क्षमताओं का आकलन किया है और इंग्लिशमैन की प्रशंसा के अलावा उनके पास और कुछ भी नहीं है। असलियत में, बैंकॉक के 24 साल के एथलीट मानते हैं कि सर्कल का दरवाजा बंद होने के बाद उन्हें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत होगी।
रोडटंग ने कहा:
“इस मुकाबले में मेरे प्रतिद्वंदी को मॉय थाई नियमों में वास्तव में बेहतर और अच्छा माना जा रहा है। जहां तक मैंने वीडियो देखने के बाद जो रिसर्च की है, उसमें मैंने पाया कि वो कैसे फाइट करते हैं। असल में, वो मॉय थाई में कमाल के हैं।
“मैं उनके साथ बिल्कुल भी लापरवाह नहीं हो सकता हूं। मैं उनसे इस टूर्नामेंट के पहले दौर में मिल रहा हूं, लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। उनकी काफी बड़े हैं और इसको लेकर मैं थोड़ा चिंतित हूं।”
निःसंदेह स्मिथ एक खतरनाक प्रतिद्वंदी हैं।
इंग्लिशमैन मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में संयुक्त रूप से 14-5-1 का रिकॉर्ड रखते हैं। वो Bad Company में फेमस हमवतन एथलीट लियाम हैरिसन के साथ ट्रेनिंग करते हैं। इसके अलावा, स्मिथ लगातार आगे बढ़ते रहने वाले स्ट्राइकर हैं और मॉय थाई सुपरस्टार की तरह ही आक्रामक तरीके से अपने हमले करते हैं, जो इस मुकाबले को टूर्नामेंट की सबसे दिलचस्प बाउट में से एक बना देगा।
रोडटंग जानते हैं कि सर्कल के अंदर ये मुकाबला पार्क में टहलने जैसा नहीं होगा। सच कहा जाए तो उनका मानना है कि ब्रिटिश हार्ड-हिटर पूरे ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में सबसे कठिन चुनौती पेश कर सकते हैं।
उन्होंने कहा:
“हमें देखना होगा कि ये कितना कठिन या आसान होता है। मैं बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरत सकता हूं क्योंकि ये छोटे दस्ताने की फाइट है और मेरे विरोधी के पास एक जैसे फाइटिंग स्टाइल के साथ भारी हथियार भी हैं। मैंने अब तक जितना भी अध्ययन किया है, उस हिसाब से मुझे उनमें अब तक कोई कमी नज़र नहीं आई है।
“वो ग्रुप के सबसे खतरनाक फाइटर हैं। अगर मैं जैकब स्मिथ से जीत जाता हूं तो मेरे आगे के मुकाबले सच में आसान हो सकते हैं।”
ग्रां प्री के बाद जित्मुआंगनोन ने MMA में जाने की योजना बनाई
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप जीतने के मौके को देखते हुए रोडटंग जित्मुआंगनोन, जैकब स्मिथ को हराकर अत्यधिक प्रतिष्ठित सिल्वर बेल्ट को अपने साथ घर ले जाने पर ही पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
हालांकि, इस प्रतिष्ठित 8-मैन टूर्नामेंट को जीतने के अपने अभियान को पूरा करने के बाद “द आयरन मैन” ने खुद को पूरी तरह से एक नए क्षेत्र में समर्पित करने की योजना बनाई है।
हाल ही में रोडटंग ने खुद को भविष्य के MMA के लिए अपनी तैयारी दोगुने रूप से तेज़ कर दी है। उन्होंने कहा:
“मैं अब इंतजार नहीं करना चाहता था क्योंकि अब भी मेरे पास मॉय थाई स्किल्स हैं। मैं अब भी मुकाबले करना चाहता हूं। इस वजह स मैंने ग्रां प्री में शामिल होने का फैसला किया था, लेकिन मेरा लक्ष्य MMA में शामिल होना ही है।
“मेरा प्लान इस वर्ल्ड ग्रां प्री को खत्म करने और फिर पूरी तरह से MMA में शामिल होने का है।”
“द आयरन मैन” को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एक्शन का चस्का पहली बार तब लगा, जब उन्होंने बीते मार्च को ONE X में एक स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट के तहत 12 बार के फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन से मुकाबला किया था।
मॉय थाई नियमों के तहत पहले राउंड में रोडटंग के कई हमलों से बचने के बाद जॉनसन ने MMA राउंड में मजबूती के साथ वापसी की, जहां उन्होंने थाई सुपरस्टार को पीछे से पकड़ लिया और उन्हें रीयर-नेकेड चोक लगाकर मुकाबले से बाहर होने को मजबूर कर दिया था।
हार के बावजूद रोडटंग का दावा है कि उन्होंने MMA के महानतम फाइटर के साथ सर्कल साझा करने के दौरान बहुत कुछ सीखा है। ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“डिमिट्रियस जॉनसन से हारने के बाद मैं निराश या दुःखी नहीं हुआ था। इसका कारण ये है कि हम पहले से ही जानते हैं कि वो एक MMA दिग्गज हैं, जबकि मैं इसमें अब भी नौसिखिया हूं। MMA में मेरी ट्रेनिंग और अनुभव अब भी बहुत कम है, विशेषकर ग्राउंड गेम में।
“मुझे कोई पछतावा या दुःख नहीं है क्योंकि महान लोगों के साथ भिड़ना एक कीमती अनुभव होता है।”