गैरी टोनन के खिलाफ ड्रीम फाइट के लिए तैयार हैं अपराजित स्टार शामिल गासानोव – ‘उनके लेग लॉक्स खतरनाक हैं’
अपराजित फेदरवेट MMA स्टार शामिल “द कोबरा” गासानोव वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने के बहुत करीब हैं। अब उन्हें शनिवार, 15 जुलाई को एक ऐसा अवसर मिलने जा रहा है, जिससे वो डिविजन में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 12: Superlek vs. Khalilov के को-मेन इवेंट में रूसी एथलीट की भिड़ंत #2 रैंक के कंटेंडर गैरी “द लॉयन किलर” टोनन से होगी और इस 2 टॉप ग्रैपलर्स की भिड़ंत में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।
13-0 के प्रोफेशनल रिकॉर्ड वाले गासानोव को इस समय शानदार लय प्राप्त है। वो प्रोमोशनल डेब्यू में पूर्व टॉप रैंक के कंटेंडर किम जे वूंग को 129 सेकंड में परास्त कर फेदरवेट MMA रैंकिंग्स में पांचवां स्थान हासिल किया था।
टोनन ने भी अपने आखिरी मैच जॉनी नुनेज को केवल 113 सेकंड में सबमिशन से हराया था। वो अमेरिकी स्टार के लिए महत्वपूर्ण जीत रही क्योंकि पिछले साल उन्हें MMA में पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली के खिलाफ अपनी एकमात्र हार और सबमिशन ग्रैपलिंग में टाय रुओटोलो के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बावजूद गासानोव जानते हैं कि “द लॉयन किलर” एक खतरनाक प्रतिद्वंदी हैं। उनकी वर्ल्ड-क्लास सबमिशन स्किल्स के कारण “द कोबरा” को हर एक पल सावधान रहना होगा।
गासानोव ने कहा:
“टोनन को कम नहीं आंका जा सकता। हम दोनों की ग्रैपलिंग अच्छी है और फाइट के आखिरी लम्हे तक हार नहीं मानते। मैच पर फोकस होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक छोटी सी गलती भी आपकी हार का कारण बन सकती है। विशेष रूप से उनके लेग लॉक्स बहुत खतरनाक हैं।”
टोनन ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) के खेल में ढेरों उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें काफी अनुभव प्राप्त है, लेकिन गासानोव का मानना है कि उनका MMA और रेसलिंग गेम मैच में बड़ा अंतर पैदा करेगा।
27 वर्षीय फेदरवेट स्टार मानते हैं कि वो ग्राउंड गेम में “द लॉयन किलर” को कड़ी टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं।
रूसी एथलीट ने कहा:
“मुझे MMA में टोनन से ज्यादा अनुभव प्राप्त है। मैंने BJJ, ग्रैपलिंग और फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भी अनुभव प्राप्त किया है इसलिए मानता हूं कि मैं उन्हें ग्राउंड पर भी टक्कर दे सकता हूं।”
इसके बावजूद “द कोबरा” ने टोनन के सबमिशन गेम से निजात पाने के लिए अपने ग्रैपलिंग गेम पर काफी फोकस किया है।
वो अमेरिकी स्टार के खिलाफ डिफेंसिव मोड में नहीं जाना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने अटैकिंग रणनीति अपनाने का प्लान बनाया है।
गासानोव ने कहा:
“मैं ब्लैक बेल्ट होल्डर्स के साथ ग्रैपलिंग और लेग लॉक स्पेशलिस्ट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैंने फ्रीस्टाइल रेसलर्स के साथ थकान भरे रेसलिंग सेशन भी किए हैं। मैं कभी फाइट में डिफेंसिव गेम प्लान नहीं बनाता। मैं शुरुआत से उनके खिलाफ अटैकिंग मोड में आना चाहूंगा।”
टोनन के खिलाफ जीत के बाद वर्ल्ड टाइटल शॉट की उम्मीद कर रहे हैं गासानोव
2022 में ONE Championship में आने से पहले भी शामिल गासानोव प्रोमोशन के इवेंट्स को फॉलो किया करते थे। वहीं ONE में आने के बाद उन्होंने ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल की ओर कदम बढ़ाने शुरू किए हैं।
इसलिए किम जे वूंग के खिलाफ जीत के बाद रूसी एथलीट का गैरी टोनन को चुनौती देना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं था। वो अगर खुद से रैंकिंग में बेहतर एथलीट और पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर को हरा पाए तो उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में स्थिति मजबूत हो जाएगी।
गासानोव काफी समय से टोनन के खिलाफ मैच की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि उनकी शानदार सबमिशन स्किल्स उन्हें फेदरवेट MMA डिविजन के सबसे बेहतरीन फाइटर्स में से एक बनाती हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं ONE में अपने डिविजन को काफी समय से फॉलो कर रहा था। मैं इस प्रोमोशन में नहीं था, तब भी फाइटर्स को फॉलो करता था। टोनन के साथ फाइट करना मेरा सपना रहा है। मैंने उनकी ADCC में फाइट्स देखीं और उन्हें अपने डिविजन का सबसे खतरनाक फाइटर मानता हूं। मैंने कभी अपने करियर में शॉर्टकट की राह नहीं चुनी इसलिए मैं टोनन से फाइट के लिए पूरी तरह तैयार हूं। अब अगर उन्हें हरा पाया तो अवश्य ही मुझे वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है।”
वो अगर ONE Fight Night 12 में “द लॉयन किलर” को हरा पाए तो जरूर वर्ल्ड टाइटल शॉट के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
गासानोव लंबे समय तक ONE वर्ल्ड चैंपियन बने रहना चाहते हैं, जिससे दुनिया में ग्रैपलिंग के खेल को बढ़ावा दे सकें।
उन्होंने कहा:
“मैंने अपनी मां से वादा किया है कि मैं ONE वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनूंगा। मैं अपने टाइटल को डिफेंड भी करना चाहता हूं और मेरी सबमिशन ग्रैपलिंग में भी फाइट करने की इच्छा है।”