उभरते हुए MMA स्टार फैब्रिसियो एंड्राडे के बड़े फैन हैं डिमिट्रियस जॉनसन – ‘वो गति को बढ़ाते हैं और रिस्क लेते हैं’
डिमिट्रियस जॉनसन दुनिया के कई बेस्ट MMA एथलीट्स के साथ फाइट और ट्रेनिंग कर चुके हैं इसलिए वो जानते हैं कि असली टैलेंट कैसा दिखता है।
अमेरिकी स्टार मानते हैं कि ONE Championship में कई बेहतरीन एथलीट्स मौजूद हैं, लेकिन अगले ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर फैब्रिसियो एंड्राडे ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
एंड्राडे इस समय #2 रैंक के कंटेंडर हैं और अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE Fight Night 3: De Ridder vs. Abdulaev में जॉन लिनेकर को ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।
“वंडर बॉय” का टैलेंट जॉनसन का दिल जीतता आया है इसलिए वो मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने वाली इस बाउट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
जॉनसन ने कहा:
“फैब्रिसियो एंड्राडे बहुत ही अच्छे हैं। उनकी और जॉन लिनेकर की फाइट बहुत धमाकेदार रहने वाली है।”
जॉनसन को पीछे ना हटने वाले स्टाइल के लिए जाना जाता है, जो शुरू से लेकर अंत तक कभी अटैक करने से नहीं रुकते और इसी स्टाइल ने उन्हें एक MMA लैजेंड का दर्जा दिलाया है।
एंड्राडे को भी “माइटी माउस” इसी दृष्टि से देखते हैं। Tiger Muay Thai टीम के स्टार को रिस्क लेना पसंद है और उनका अटैक करने का तरीका भी अमेरिकी लैजेंड को बहुत अच्छा लगता है।
जॉनसन ने कहा:
“मुझे एंड्राडे पसंद हैं। उनका स्टाइल और फाइट करने का तरीका मुझे अच्छा लगता है। वो गति को बढ़ाते हैं और रिस्क लेते हैं। मुझे लगता है कि उनकी जॉन लिनेकर के साथ फाइट धमाकेदार रहने वाली है।”
डिमिट्रियस जॉनसन ने ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पर अपनी राय दी
फैब्रिसियो एंड्राडे जुलाई 2020 में अपने ONE Championship डेब्यू के बाद से ही शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और इस दौरान 5-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि उन्होंने अपने पिछले 3 प्रतिद्वंदियों को पहले राउंड में नॉकआउट किया है।
डिमिट्रियस जॉनसन जानते हैं कि जॉन लिनेकर, एंड्राडे की कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं। “माइटी माउस” का कहना है कि मैच का परिणाम इस बात पर भी निर्भर करेगा कि एंड्राडे की ठोड़ी “हैंड्स ऑफ स्टोन” के पंचों को झेल पाती है या नहीं।
जॉनसन ने कहा:
“मेरी नजर में फाइट का परिणाम इस बात पर निर्भर करेगा कि जॉन लिनेकर क्लीन तरीके से अपने पंचों को लैंड करवा पाते हैं या नहीं।
“उनके पास किसी भी फाइटर को नॉकआउट करने की पावर है इसलिए मैं देखना चाहूंगा कि एंड्राडे उन पंचों के प्रभाव को झेल पाते हैं या नहीं।”
MMA में आने से पहले मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के अनुभव के कारण एंड्राडे का स्टैंड-अप गेम शानदार है और जॉनसन मानते हैं कि सही रणनीति अपनाकर वो ONE Fight Night 3 में लिनेकर से बेहतर साबित हो सकते हैं।
इसका मतलब ये नहीं कि “वंडर बॉय” मौजूदा ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन की खतरनाक पावर का शिकार नहीं बन सकते।
जॉनसन ने कहा:
“मेरी नजर में फैब्रिसियो एंड्राडे काफी मूवमेंट करते हैं, उनका फुटवर्क, मूवमेंट अच्छी है और झांसा देने में माहिर हैं इसलिए वो लिनेकर के खतरनाक शॉट्स से बच सकते हैं। मगर मैं जानता हूं कि इस फाइट में कोई एक जरूर नॉकआउट होने वाला है। बस इतना ही कहना चाहूंगा।”