ONE 158 में फैब्रिसियो एंड्राडे का मुंह बंद करना चाहते हैं क्वोन वोन इल – ‘वो बहुत ज्यादा बोलते हैं’
दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट क्वोन वोन इल मुकाबले से पहले फैब्रिसियो एंड्राडे की काफी बातों को सुन चुके हैं और वो शुक्रवार, 3 जून को सर्कल में ब्राजीलियाई स्टार का मुंह बंद करना चाहते हैं।
ये दो उभरते हुए कंटेंडर सिंगापुर में ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में आमने-सामने होंगे और इनके बीच के मुकाबले का विजेता जॉन लिनेकर की ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिलाफ मौका मिलने के एक कदम और करीब पहुंच जाएगा।
कई महीनों से #2 रैंक के बेंटमवेट MMA कंटेंडर क्वोन #4 रैंक के एंड्राडे द्वारा खुद को “बेताज बेंटमवेट किंग” कहते हुए सुनते आ रहे हैं। साथ ही वो ये भी कह रहे हैं कि वो आसानी से इस डिविजन के सबसे अच्छे स्टैंड-अप फाइटर हैं।
सियोल के मूल निवासी हाइलाइट-रील नॉकआउट के माध्यम से उन्हें गलत साबित करना पसंद करेंगे और ऐसा करते हुए शानदार 150,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल करना चाहेंगे।
क्वोन ने कहा:
“वो वास्तव में बहुत ज्यादा बोलते हैं। मैं सच में ये चाहता हूं कि वो चीजें अपने तक रखें और कम बात करें। मुझे लगता है कि बहुत सारे फैंस और आलोचक इस मैच का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हम दोनों ही मजबूत स्ट्राइकर हैं।
“मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता है। मैं सिर्फ उनके मुंह पर एक पंच मारना चाहता हूं, ताकि वो बात करना बंद कर दें। नॉकआउट स्कोर करके मुझे लगता है कि मैं ना केवल नॉर्मल बोनस बल्कि ट्रिपल बोनस हासिल करने की उम्मीद कर सकता हूं। मुझे ऐसा ही लगता है।”
क्वोन और एंड्राडे अपने मौजूदा वेट क्लास के दो सबसे जोशीले फाइटर हैं।
दक्षिण कोरियाई एथलीट के नाम 11-3 का रिकॉर्ड और 91 प्रतिशत फिनिशिंग रेट है। वो अपने पिछले तीन प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट कर चुके हैं। क्वोन ने पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को दिसंबर में एक बॉडी शॉट से फिनिश कर दिया था।
इसके विपरीत, एंड्राडे के नाम 7-2 का रिकॉर्ड और 72 प्रतिशत का फिनिशिंग रेट है। वो लगातार 6 मुकाबले जीतने के अपने विजय अभियान पर सवार हैं। “वंडर बॉय” ने जेरेमी पाकाटिव, ली काई वेन और शोको साटो जैसे काफी सम्मानित बेंटमवेट एथलीट्स को पछाड़ते हुए लगातार अपनी शानदार स्ट्राइकिंग स्किल्स और गजब की ताकत का प्रदर्शन किया है।
इन सब चीजों के कारण क्वोन अपने ब्राजीलियाई प्रतिद्वंदी को हल्के में नहीं लेने जा रहे हैं।
इस मुकाबले में एंड्राडे ने उनके लिए जो खतरा पैदा किया है, उसे स्वीकार करने के बावजूद 26 वर्षीय एथलीट को भरोसा है कि वो इस निर्णायक बेंटमवेट मुकाबले में विजेता बनकर ही उभरेंगे।
क्वोन ने कहा:
“मुझे स्वीकार करना होगा कि निश्चित रूप से वो एक मुश्किल प्रतिद्वंदी हैं। वो मॉय थाई में काफी अच्छे हैं। साथ ही वो एक ऐसे एथलीट हैं, जो अपनी नीज़ और किक्स को मौके के हिसाब से ढाल लेते हैं। मैं मानता हूं कि वो एक अच्छे स्ट्राइकर हैं, लेकिन मुझे उनके स्टाइल या तकनीक में वास्तव में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस मैच का विजेता बनूंगा।”
क्वोन वोन इल का मानना है कि फैब्रिसियो एंड्राडे के साथ मुकाबला शो की सबसे बेहतरीन फाइट साबित हो सकती है
ONE 158 में कई सारे रोमांचक मुकाबले शामिल हैं, लेकिन क्वोन वोन इल का मानना है कि फै़ब्रिसियो एंड्राडे के साथ उनका बेंटमवेट मुकाबला उस रात का सबसे रोमांचक मुकाबला हो सकता है।
इस मुकाबले के पहले जो चीजें घट रही हैं, वो दिलचस्प हैं। दोनों एथलीट सोशल मीडिया और प्रेस में जुबानी जंग कर रहे हैं। ऐसा मुख्य रूप से दूसरे ऊंची रैंक वाले बेंटमवेट एथलीट के खिलाफ जुबानी जंग शुरू करने की एंड्राडे की प्रवृत्ति के कारण हुआ है।
ऐसे में जब “प्रीटी बॉय” ने शब्दों की इस जंग में शामिल होने की कोशिश की तो एंड्राडे ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। वो कुछ ऐसा है, जिसने दक्षिण कोरियाई एथलीट को थोड़ा हैरान कर दिया है।
क्वोन ने कहा:
“उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम के माध्यम से चुनौती दी और टैग किया। मैंने उनकी पोस्ट पर एक कमेंट करने की कोशिश की तो उन्होंने कमेंट फंक्शन को बंद कर दिया। इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और समझ नहीं पा रहा हूं कि वास्तव में वो क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं वास्तव में उनके सोचने की प्रक्रिया को समझ नहीं पा रहा हूं। मुझे वो भ्रम के शिकार प्रतीत होते हैं।”
ऐसे में एक बात तो पक्की है कि दोनों एथलीट इस गर्मा-गरम मुंह जुबानी जंग की वजह से बहुत जोश के साथ आ रहे हैं।
दोनों एथलीटों के पास संयुक्त रूप से 18 जीत और 15 फिनिश शामिल हैं। ऐसे में कोई भी इस फाइट के लंबा खिंचने की उम्मीद नहीं करता है। इसमें क्वोन भी शामिल हैं, जो अपनी चौथी सीधी नॉकआउट जीत की तलाश में रहने वाले हैं।
सियोल के मूल निवासी ने कहा:
“अंत में मुझे लगता है कि ये एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है क्योंकि हम दोनों नॉकआउट के लिए निशाना लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि ये एक मजेदार मुकाबला होगा क्योंकि मैं हमेशा नॉकआउट के लिए तैयार रहता हूं। मुझे लगता है कि ये मैच पूरे कार्ड में सबसे रोमांचक मुकाबला होगा।”