एनातोली मालिकिन का मानना है कि युवा सनसनी रुस्तम यूनुसोव का भविष्य उज्जवल – ‘उन्हें रोक पाना बहुत कठिन होगा’
3-डिविजन MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन का मानना है कि उनके शागिर्द रुस्तम “टोमाहॉक” यूनुसोव ग्लोबल स्टेज के अगले बड़े स्टार हैं।
यूनुसोव ने ONE Friday Fights 54 में अपना ONE Championship प्रमोशनल डेब्यू किया, जो 8 मार्च को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आयोजित हुआ था। 17 वर्षीय रूसी सनसनी ने एक अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ फैंस को अपनी असीमित क्षमता की झलक दिखाई।
“टोमाहॉक” ने “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” में अद्भुत प्रदर्शन किया, जब उन्होंने इस मॉय थाई मैच के तीनों राउंड्स में रामू अराया पर दबदबा बनाए रखा और जजों द्वारा सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
अपने प्रभावशाली फाइट कौशल के अलावा युवा सनसनी ने अटूट धैर्य और एक अनुभवी दिग्गज की सूझबूझ का परिचय दिया।
यूनुसोव ने अपने रिकॉर्ड को 10-0-1 कर लिया है। उन्होंने खतरनाक आत्मविश्वास के साथ फाइट लड़ी, ये जानते हुए कि उनके कॉर्नर में मालिकिन थे जो उन्हें हौसला दे रहे थे।
ये स्पष्ट है कि मालिकिन ने यूनुसोव को अपना शागिर्द आखिर क्यों बनाया। 17 वर्षीय एथलीट प्रतिष्ठित ONE CHANCE टीम के सदस्य हैं, जिसका प्रबंधन ट्रिपल चैंपियन स्वयं अपनी पत्नी अनीता मालिकिन के साथ करते हैं।
“स्लेदकी” ने इस युवा फाइटर को एक उज्ज्वल भविष्य बनाने का मौका देने के लिए ONE Championship का धन्यवाद किया।
मालिकिन ने onefc.com को बताया:
“मैं रुस्तम को ये अवसर देने के लिए ONE Championship का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति, चरित्र दिखाया। अपने बेहतरीन (कौशल) से रूसी दर्शकों को प्रसन्न किया और (प्रशंसकों) के लिए एक शानदार शो पेश दिया।”
36 वर्षीय मालिकिन हमेशा अपने साथी रूसी फाइटर्स के कट्टर समर्थक रहे हैं। ये साफ है कि 3-डिविजन MMA किंग ने यूनुसोव में विशेष रुचि ली है।
मालिकिन ने आगे कहा:
“मैं उनके कॉर्नर में रहकर अपने लोगों की जीत का हिस्सा बनकर उनके साथ खुशी साझा करके बहुत खुश हूं। क्योंकि मेरे लिए खेल ही जीवन है। मैं इसे जीता हूं इसलिए मैं हमेशा हमारे लोगों के कॉर्नर में रहकर समर्थन करने की कोशिश करता हूं। मुझे खुशी है कि वे जीत रहे हैं। वे अपनी कड़ी मेहनत, अपनी दृढ़ता, अपनी इच्छाशक्ति के साथ जीवन में अपना रास्ता बना रहे हैं। ये सब बहुत अच्छा है।”
एनातोली मालिकिन का मानना है कि रुस्तम यूनुसोव ONE वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं
तीन वर्ल्ड टाइटल्स जीतने के रास्ते में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स से लड़ने और उन्हें फिनिश करने के बाद अपराजित मालिकिन को प्रतिभा की पहचान है।
यूनुसोव भले ही युवा हैं और अभी भी अपनी प्रतिभा के साथ खेल में अनुभव प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन मालिकिन का मानना है कि “टोमाहॉक” के पास ग्लोबल स्टेज पर अपना बड़ा नाम बनाने के लिए सभी आवश्यक हथियार और उचित रवैया मौजूद है।
“स्लेदकी” को उम्मीद है कि उनके शिष्य दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में तेजी से आगे बढ़ेंगे और कठिन फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के माध्यम से अपना रास्ता बनाएंगे, जहां आज मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का दबदबा कायम है।
मालिकिन का मानना है कि यूनुसोव शायद एक दिन रोडटंग को भी चुनौती दे सकते हैं, रूसी स्टार ने आगे कहा:
“जहां तक रुस्तम के कौशल की बात है, वो एक बहुत ही तकनीकी एथलीट हैं। भले ही वो अभी भी बहुत छोटे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो हर साल बेहतर होते जाएंगे। निकट भविष्य में उन्हें रोक पाना बहुत कठिन होगा। मुझे यकीन है कि आगे जाकर यूनुसोव के पास ONE बेल्ट जीतने का मौका है और मुझे लगता है कि वो कई शानदार फाइट्स लड़ेंगे और दर्शक उन्हें पसंद करेंगे।”