ONE: BATTLEGROUND II और III के मेन इवेंट मुकाबले सामने आए

FIlipino ONE Lightweight World Champion Eduard Folayang

ONE: BATTLEGROUND के कार्ड की घोषणा हाल ही में की गई थी, लेकिन अब ONE Championship एक और नई खबर लेकर सामने आया है।

प्रोमोशन ने अब BATTLEGROUND सीरीज के दूसरे और तीसरे इवेंट्स की हेडलाइन बाउट्स का ऐलान भी कर दिया है।

Eduard Folayang lands a spinning back elbow on Amir Khan on their ONE Lightweight World Title encounter

शुक्रवार, 13 अगस्त को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से प्रसारित होने वाले ONE: BATTLEGROUND II के मेन इवेंट में फिलीपीनो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स आइकॉन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग का सामना “द वॉरियर” झांग लिपेंग से होगा।

3 बार के ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन फोलायंग साबित करना चाहते हैं कि वो अभी भी डिविजन के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और मौजूदा चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उन्हें जीत की लय वापस प्राप्त करने की सख्त जरूरत है।

दूसरी ओर, ONE से हाल ही में जुड़े झांग पिछले 7 साल से चीनी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सीन में फाइट कर रहे थे, जहां उनका रिकॉर्ड 21-2-1 का है। अब ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू मैच में वो पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन को हराकर नई पहचान प्राप्त कर सकते हैं।

को-मेन इवेंट में एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा का सामना मियाओ ली ताओ से होगा।

सिल्वा पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और अभी डिविजन में #5 रैंक के कंटेंडर हैं। वो Evolve में अपने टीम मेंबर रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा की हार का बदला पूरा करना चाहेंगे, जिन्हें चीनी स्टार ने 3 महीने पहले मात दी थी।

वहीं मियाओ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराकर Evolve टीम के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाने के साथ ही रैंकिंग्स में ब्राजीलियाई स्टार के स्थान को प्राप्त कर सकते हैं।

Scenes from the ONE: FULL BLAST II main event between Saemapetch Fairtex and Kulabdam Sor. Jor. Piek Uthai

शुक्रवार, 27 अगस्त को ONE: BATTLEGROUND III के मेन इवेंट में भी धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय है।

टॉप रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स #4 रैंक के कंटेंडर तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मेन इवेंट में वो अपनी दोस्ती को किनारे रख एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं।

इस मैच के विजेता को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट भी मिलेगा।

को-मेन इवेंट में डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक का सामना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में अपना ONE डेब्यू कर रहे “द प्रिंस” बनमा डुओजी से होगा।

डेडामरोंग 2-स्पोर्ट लैजेंड हैं, कई बार Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उन्हें सबसे पहले ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी गौरव हासिल है।

लेकिन बनमा चीन के सबसे उभरते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट्स में से एक हैं। उनका रिकॉर्ड 13-1 का है। अब थाई लैजेंड को हराकर उनके पास अपने डेब्यू को यादगार बनाने का सुनहरा मौका है।

Pictures from the Muay Thai bout between Tawanchai PK.Saenchai Muaythaigym and Sean Clancy at ONE: DANGAL on 15 May

BATTLEGROUND इवेंट सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।

ये भी पढ़ें: ONE स्ट्रॉवेट मॉयथाई डिविजन पर एक नजर

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 77 scaled
Adrian Lee Takeharu Ogawa ONE 172 40 scaled
Mark Abelardo Ibragim Dauev ONE Fight Night 18 53 scaled
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 34
Fabricio Andrade Kwon Won Il ONE 170 111 scaled
Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled