ONE Fight Night 21 में बेन टायनन और ड्यूक डिडिएर के बीच हेवीवेट मुकाबला जोड़ा गया
ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas में बेन “वनीला थंडर” टायनन ONE के हेवीवेट MMA डिविजन के शीर्ष की ओर अपनी चढ़ाई जारी रखने की कोशिश करेंगे।
पिछले नवंबर में अपने प्रभावशाली डेब्यू के बाद अपराजित कनाडाई एथलीट अब शनिवार, 6 अप्रैल को ड्यूक “द ड्यूक ऑफ कैनबरा” डिडिएर का सामना करेंगे।
ONE Fight Night 16 में टायनन ने फैंस की बड़ी उम्मीदों के साथ दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कदम रखा, जहां उनका सामना दमदार फाइटर “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन से हुआ।
कांग ने इस मुकाबले से पहले ONE में तीन नॉकआउट जीत दर्ज की थीं, लेकिन “वनीला थंडर” ने अपनी रेसलिंग से दक्षिण कोरियाई एथलीट पर हावी होकर तीसरे राउंड में सबमिशन फिनिश हासिल किया।
उनका करियर रिकॉर्ड अब 5-0 का हो गया है, जहां उन्होंने हर जीत स्टॉपेज से हासिल की है। अगर वो तगड़े ऑस्ट्रेलियाई फाइटर को भी यहां फिनिश कर पाते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बन जाएंगे।
डिडिएर अपने आगामी प्रतिद्वंदी से अधिक अनुभवी हैं। उनका MMA में रिकॉर्ड 8-2 का है, जिसमें पांच सबमिशन जीत शामिल हैं।
अपनी विश्वस्तरीय ग्रैपलिंग के साथ जूडो और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट एथलीट “वनीला थंडर” को परेशानी में डाल सकते हैं।
34 वर्षीय स्टार भी अपने डेब्यू में विभाजित निर्णय की हार के बाद ONE में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए उत्सुक हैं और बैंकॉक में वो एक दमदार प्रदर्शन के साथ टायनन की लय को बिगाड़ना चाहेंगे।