फैब्रिसियो एंड्राडे को सबक सिखाना चाहते हैं जॉन लिनेकर – ‘वो असभ्य इंसान हैं’
मौजूदा ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर #2 रैंक के कंटेंडर फै़ब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे से ढेर सारी बकवास बातें सुन चुके हैं।
32 वर्षीय लिनेकर ने मार्च में लंबे समय तक चैंपियन रहे बिबियानो फर्नांडीस के खिलाफ चौंकाने वाला नॉकआउट करके बेल्ट पर अपना कब्जा जमाया था। अब वो सर्कल में फिर से कदम रखने और अपने साथी ब्राजीलियाई हमवतन एथलीट का मुंह बंद करने को बेहद उत्सुक हैं।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” और “वंडर बॉय” के बीच मुकाबला कभी भी हो सकता है क्योंकि दोनों मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स ONE Championship में पिछले कुछ समय से लगातार सफलता का स्वाद चखते आ रहे हैं।
2019 में डेब्यू के बाद से लिनेकर 4-0 से आगे बढ़े हैं, जिसमें एक सर्वसम्मत निर्णय से जीत और फिर लगातार तीन नॉकआउट हासिल करके उन्होंने खिताब पर कब्जा जमाया।
इस बीच एंड्राडे 5-0 के स्कोर के साथ तेजी से रैंक में आगे बढ़े हैं, जिसमें तीन नॉकआउट्स और एक सबमिशन शामिल है। “वंडर बॉय” बेंटमवेट दिग्गज को चुनौती दे चुके हैं। यहां तक कि वो लिनेकर को “चिकन” भी कह चुके हैं।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” युवा एंड्राडे के साथ शब्दों की जंग नहीं करना चाहते हैं, लेकिन वो 24 वर्षीय एथलीट को विनम्रता का पाठ सिखाना जरूर पसंद करेंगे।
दिग्गज एथलीट ने ONE Championship को बताया:
“मुझे इस तरह के एथलीट की आदत हो रही है, जो अपने विरोधियों का अनादर करके फाइट को प्रोमोट करना पसंद करते हैं। इससे सिर्फ ये दिखाई देता है कि वो अपने विरोधियों के लिए कितने असभ्य इंसान हैं। उनके पास थोड़ी भी तमीज नहीं है। वो मुकाबले को गलत तरीके से प्रोमोट करना चाहते हैं।
“मुझे इन चीजों की परवाह नहीं है। मैं केज में अपने तरीके से किक लगाकर जवाब देना पसंद करूंगा। हालांकि, अगर (ONE को) लगता है कि वो बेल्ट के लिए फाइट के योग्य हैं तो मैं निश्चित रूप से उन्हें (एंड्राडे) सबक सिखाऊंगा।”
ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में अपने हाल ही के मुकाबले में एंड्राडे ने क्वोन वोन इल को पहले राउंड में जोरदार तरीके से नॉकआउट करके अपना दबदबा बनाए रखा था।
इस जीत ने “वंडर बॉय” को 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस हासिल करवाया और उन्हें डिविजन का #2 रैंक का कंटेंडर बना दिया।
इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि इसने ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंज के लिए उनके दावे को और भी मजबूत बनाने में मदद की।
हालांकि, क्वोन पर इस तेज-तर्रार फिनिश से लिनेकर जरा भी परेशान नहीं हुए।
एक खतरनाक स्ट्राइकर के रूप में “हैंड्स ऑफ स्टोन” को उम्मीद थी कि किसी एक की करारी हार होगी, लेकिन एंड्राडे की जीत उनके लिए हैरान करने वाली नहीं थी।
American Top Team के प्रतिनिधि ने कहा:
“सच कहूं तो मैंने हाल ही में फैब्रिसियो को फॉलो करना शुरू किया है। क्वोन के खिलाफ हुए मुकाबले में मैंने गौर किया कि उन्हें पता है कि फोकस कैसे किया जाता है। वो अपनी रणनीति पर कायम रहने में कामयाब रहे थे। उन्होंने नॉकआउट जरूर कर दिया, लेकिन उससे मैं ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ था। ऐसा किसी भी मुकाबले में हो सकता है। खासकर, अगर स्ट्राइकर्स भिड़ रहे हों तो। वो एक अच्छे फाइटर हैं, लेकिन मैं उनसे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ।
“मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने टाइटल शॉट हासिल करने के लिए पर्याप्त प्रयास किया है या नहीं। लेकिन ये कहने वाला मैं कौन होता हूं कि वो टाइटल शॉट के हकदार हैं या नहीं। मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं डिविजन में किसी से भी मुकाबला करने के लिए तैयार हूं। अगर ONE को लगता है कि वो इसके लायक हैं तो मैं यहां उनका इंतजार कर रहा हूं।”
जॉन लिनेकर का मानना है कि फैब्रिसियो एंड्राडे के साथ मुकाबला ‘फाइट ऑफ द ईयर’ बन सकता है
जॉन लिनेकर और फैब्रिसियो एंड्राडे के बीच मुकाबला दो खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स की भिड़ंत है, जिसमें निश्चित रूप से रोमांच के साथ आतिशबाजी तो होगी ही।
दोनों एथलीट सर्कल के बीच में एक-दूसरे पर जबरदस्त अटैक करने को तैयार हैं और इसमें ये साफ देखा जा सकता है कि चीजें एक धमाकेदार मुकाबले की ओर बढ़ रही हैं।
इस बात से लिनेकर सहमत हैं कि एंड्राडे के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंस फैंस को रोमांचित कर देगा, लेकिन साथ ही उन्हें ये भी लगता है कि अभी “वंडर बॉय” को बेंटमवेट बेल्ट के योग्य बनने के लिए एक लंबा सफर तय करना है।
उन्होंने बताया:
“आज मैं चैंपियन हूं। इसमें आपके प्रश्न का उत्तर भी शामिल है। वो एक अच्छे फाइटर हैं। मैं उन्हें किसी भी तरह से कम नहीं आंकता हूं, लेकिन अभी उनको काफी कुछ सीखना बाकी है।
“मेरा मानना है कि ये एक शानदार मुकाबला हो सकता है। दो स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला देखना निश्चित रूप से बहुत अच्छा रहता है। पूरे मुकाबले में स्ट्राइकिंग और पंचिंग ये वो चीजें हैं, जिन्हें फैंस हर समय देखना पसंद करते हैं। अगर उनके खिलाफ ये मुकाबला होता है तो निश्चित रूप से ये एक शानदार शो साबित होगा, जिसके पास सच में ‘फाइट ऑफ द ईयर’ बनने का मौका होगा।”