रॉबर्टो सोल्डिच ने ग्रैपलिंग स्टार माइकी मुसुमेची की जमकर तारीफ की – ‘वो एक महान फाइटर हैं’
रॉबर्टो सोल्डिच एक खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट हैं इसलिए उन्हें एक स्ट्राइकर के रूप में देखा जाता है, लेकिन क्रोएशियाई MMA सुपरस्टार सबमिशन ग्रैपलिंग के भी बहुत बड़े फैन हैं।
“रोबोकॉप” खासतौर पर ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची से बहुत प्रभावित हुए हैं। मुसुमेची, जो ONE Fight Night 15 में होने वाली ओपनवेट बाउट में MMA आइकॉन शिन्या एओकी का सामना करेंगे।
सोल्डिच 7 अक्टूबर को यूएस प्राइमटाइम पर मुसुमेची vs. एओकी मैच को देखने के लिए उत्साहित हैं।
वो ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो और उनके जुड़वा भाई, भविष्य के ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर, टाय रुओटोलो के भी बड़े फैन हैं।
UFD Gym के प्रतिनिधि ने कहा:
“माइकी मुसुमेची ONE में मेरे सबसे पसंदीदा एथलीट्स में से एक हैं। मुझे उन्हें फाइट करते देखना पसंद है, जो बहुत मजेदार होती हैं। मुझे रुओटोलो ब्रदर्स भी काफी अच्छे लगते हैं। मैं उन्हें भुला नहीं सकता क्योंकि वो शानदार फाइटर्स हैं।”
सोल्डिच के अंदर हर क्षेत्र में महारत हासिल करने का जुनून है, यही बात उन्हें मुसुमेची और ONE के अन्य टॉप सबमिशन ग्रैपलिंग आर्टिस्ट्स तक खींच लाई है।
करीबी मुकाबलों को देख अक्सर क्राउड रोमांच से भर जाता है। इस बीच 28 वर्षीय सोल्डिच ने ग्रैपलर्स के तकनीकी गेम की खूब तारीफ की है। वो मानते हैं कि ये खेल भी ONE के फैनबेस का खूब मनोरंजन करने की काबिलियत रखता है।
सोल्डिच ने कहा:
“मुझे मुसुमेची को देखना और फाइट कार्ड्स में ग्रैपलिंग मुकाबलों का शामिल होना पसंद है। जब 2 बेस्ट फाइटर्स आमने-सामने आ रहे हों तब कॉम्बैट खेलों का हर एक मैच मनोरंजक बन सकता है। वो हमेशा फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे होते हैं।
“ये मायने नहीं रखता कि हम मॉय थाई, किकबॉक्सिंग, ग्रैपलिंग या MMA देख रहे हैं, मैं केवल 2 टॉप फाइटर्स के मैच को इंजॉय करना चाहता हूं।
“ऐसा केवल ONE Championship में देखने को मिलता है। इसलिए ये मुकाबले अधिक रोमांच से भरे होते हैं।”
शिन्या एओकी के खिलाफ माइकी मुसुमेची की सबमिशन से जीत की उम्मीद कर रहे हैं रॉबर्टो सोल्डिच
7 अक्टूबर को माइकी मुसुमेची को पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन शिन्या एओकी के रूप में एक बेहद कठिन प्रतिद्वंदी का सामना करना होगा।
एओकी ONE के इतिहास में सबसे ज्यादा सबमिशन फिनिश करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। वो BJJ और जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं और मुसुमेची से 35 पाउंड्स ज्यादा वजन वाले डिविजन में फाइट करते हैं। मगर रॉबर्टो सोल्डिच नहीं मानते कि इस मैच में बॉडी साइज़ बड़ा अंतर पैदा करेगा।
मुसुमेची के BJJ और सबमिशन ग्रैपलिंग में वर्चस्व को देखने के बाद “रोबोकॉप” ने खुद अमेरिकी एथलीट की ताकत को महसूस किया है।
सोल्डिच ने कहा:
“मैं माइकी की जीत की उम्मीद कर रहा हूं क्योंकि वो बहुत ताकतवर हैं। मैंने उनके साथ दोहा में क्लिंचिंग का अभ्यास भी किया था। हमने मस्ती की, जहां मैंने पाया कि उनका अपनी वेट कैटेगरी के हिसाब से क्लिंच गेम बहुत मजबूत और तकनीक शानदार है।
“उन्हें फाइट करते देखना अच्छा अनुभव था क्योंकि आप उनकी ताकत को महसूस कर सकते हैं। मुझे ग्रैपलिंग पसंद हैं, जो एक काफी मुश्किल खेल है। ये बात हैरान कर देने वाली है कि माइकी बहुत सब्र के साथ चीज़ों को कर पाते हैं। वो इस खेल के महान फाइटर हैं। मुझे नहीं लगता कि इस मैच में माइकी को हार मिलेगी।”
मुसुमेची ने बचपन से BJJ का अभ्यास शुरू कर दिया था और हमेशा से इस खेल से जुड़े रहने के कारण वो एक महान BJJ एथलीट बन पाए हैं।
इसलिए “डार्थ रिगाटोनी” जॉइंट लॉक्स, चोक, स्वीप्स और पोजिशंस के मामले में किसी भी प्रतिद्वंदी को मात देने की काबिलियत रखते हैं।
चूंकि फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग किंग सबमिशन मूव्स में महारत रखते हैं इसलिए उनके अनुसार सोल्डिच समय खत्म होने से पहले ही एओकी को फिनिश कर देंगे।
“रोबोकॉप” ने कहा:
“मुझे लगता है कि माइकी उन्हें फिनिश करने वाले हैं। ये मेरी भविष्यवाणी है क्योंकि वो शायद इसी खेल के लिए जन्मे थे। वो इस खेल में बहुत खतरनाक हैं। उनके पास ट्रायंगल, लेग लॉक्स, रीयर-नेकेड चोक समेत कई खतरनाक मूव्स हैं। वो किसी भी पोजिशन में अपने विरोधी को फिनिश कर सकते हैं।”