बिगडैश को आंग ला के खिलाफ कुछ इस तरह जीत की उम्मीद – “वो हारने के बाद कैनवस पर पड़े होंगे”
विटाली बिगडैश ONE: FULL CIRCLE में आंग ला न संग के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता को दबदबे के साथ अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं।
पूर्व ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे दोनों एथलीट्स इस शुक्रवार, 25 फरवरी को आमने-सामने होंगे। ऐसे में रूसी एथलीट को पूरा भरोसा है कि वो म्यांमार के दिग्गज एथलीट को हराकर प्रतिद्वंदिता को अपने नाम कर लेंगे।
बिगडैश दिमाग में पहले ही अपनी जीत का खाका तैयार कर चुके हैं और सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में वो इस योजना को अमल में लाने की उम्मीद कर रहे हैं।
37 साल के एथलीट ने बताया:
“सभी एथलीट्स की कुछ अपनी कमजोरियां होती हैं। मैं आपको ये नहीं बताने जा रहा हूं कि उनके गेम में कौन सी कमजोरियां मैंने गौर की हैं। मैं अपने गेम प्लान के मुताबिक काम करने की कोशिश करूंगा ताकि मैं उनसे उस तरीके से मुकाबला कर सकूं, जो मेरे लिए सही हो और जो मुझे उन्हें शानदार तरीके से फिनिश करने में मदद देगा।
“मैं पक्के तौर पर नहीं बता सकता हूं कि ये मुकाबला कैसा रहेगा। मुकाबले कई बार काफी चौंका देने वाले हो जाते हैं, लेकिन मेरे दिमाग में है कि मैं बाउट को इस तरह खत्म करना चाहता हूं: वो हारने के बाद कैनवस पर पड़े होंगे और मैं जीत के साथ खड़ा रहूंगा।”
“द बर्मीज़ पाइथन” के साथ 10 जबरदस्त राउंड मुकाबला कर चुके बिगडैश को पता है कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के मुकाबलों में कुछ भी आसानी से हासिल नहीं होता है।
इसके साथ ही Sanford MMA के प्रतिनिधि के खिलाफ मिले अनुभव ने उन्हें इतना आत्मविश्वास दिया है कि वो ट्रायलॉजी मुकाबले में उनका अच्छे से सामना कर सकें और जीत के साथ अपना हाथ उठाने में सक्षम हो सकें।
वहीं रूसी एथलीट का मानना है कि उनका दृढ़ संकल्प जैसा कि उन्होंने इगोर स्विरिड के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले में दिखाया था, उन्हें दूसरों से अलग खड़ा करता है।
“मैं अपने विरोधी को अच्छी तरह से जानता हूं। हमारा मुकाबला पहले भी दो बार हो चुका है और मुझे लगता है कि दोनों बार मैं ही जीता हूं- पहली फाइट मैंने काफी आत्मविश्वास के साथ की थी। अब मैं उन्हें और बेहतर तरीके से जान चुका हूं और मैं खासतौर से उनके लिए ट्रेनिंग कर रहा हूं। हालांकि, वो भी अब मुझे काफी अच्छी तरह से जान चुके हैं। इस तरह से हम बराबरी पर हैं, लेकिन मेरे पास कुछ एडवांटेज हैं, जो कि मेरा मजबूत कैरेक्टर और मेंटल स्ट्रेंथ है।”
विटाली बिगडैश
विटाली बिगडैश की नजरें रीनियर डी रिडर और दो-डिविजन के खिताब पर टिकी हैं
आंग ला न संग से हिसाब-किताब चुकता करने के साथ ही विटाली बिगडैश को मालूम है कि ONE: FULL CIRCLE में एक शानदार जीत से दो-डिविजन के किंग रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर का सामना करने का मौका उन्हें मिल सकता है।
The Akhmat Fight Team के एथलीट अपने पहले के खिताब मिडलवेट को फिर से हासिल करना चाहते हैं। हालांकि, वो कई अन्य डिविजन में भी चोटी पर पहुंचना चाहते हैं जैसा कि रीनियर डी रिडर और “द बर्मीज़ पाइथन” उनसे पहले कर चुके हैं।
बिगडैश ने कहा:
“रीनियर डी रिडर के खिलाफ अपनी किस्मत आजमाना मेरे लिए किसी सपने के जैसा होगा। वो अभी तक अपराजित हैं और वर्तमान में ONE लाइट हेवीवेट और मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं। मेरा वजन 98 किलोग्राम है, जो कि इन दोनों वेट कैटेगरी में आता है। ऐसे में मुझे या तो 8 किलोग्राम वजन घटाना होगा या कुछ किलोग्राम बढ़ाना होगा। वजन बढ़ाना थोड़ा आसान होता है। मैं भविष्य में ऊंचे वेट क्लास में मुकाबला करना चाहूंगा।”
बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद बिगडैश का ध्यान अपने मौजूदा काम से नहीं भटका है। उनको पता है कि उन्हें फिर से खिताब पाने के लिए किसी को चुनौती देने से पहले अपना पूरा ध्यान आंग ला न संग पर लगाना है।
शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के नतीजे पर ही उनकी भविष्य की सफलता निर्भर करेगी। इसमें वो अपने जीत के सिलसिले को तीन जीत तक ले जाना चाहते हैं और उन्होंने इस लक्ष्य पर अपना पूरा ध्यान लगाया हुआ है।
“पहले मुझे आंग ला न संग के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। उसके बाद डी रिडर और दूसरी बेल्ट पर ध्यान लगाना होगा। दो वेट क्लास में चैंपियन बनना ही अब मेरे जीवन का लक्ष्य है, लेकिन फिलहाल ज्यादा आगे नहीं जाते हैं। अभी मैं एक कदम आगे बढ़ाना चाहता हूं और अगर मैं जीत जाता हूं तो फिर इसी रास्ते पर आगे बढ़ने वाला हूं।”
विटाली बिगडैश