सैम-ए ने प्राजनचाई के साथ अंतरिम वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पर राय दी – ‘वो मेरे नंबर-1 प्रतिद्वंदी हैं’
महान थाई स्ट्राइकर सैम-ए गैयानघादाओ अपने करियर में 350 से अधिक जीत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन अभी उनका रुकने का कोई मन नहीं है।
अब 23 जून को ONE Friday Fights 22 में पूर्व 2-स्पोर्ट और 2-डिविजन किंग का सामना ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में प्राजनचाई पीके साइन्चाई से होगा।
सैम-ए लगातार दूसरी बार बैंकॉक में स्थित आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फाइट कर रहे होंगे। वहीं हाल ही में 2 साल का ब्रेक लेकर वापसी के बाद उनका ये ONE में दूसरा मैच होगा।
साल 2021 में Evolve MMA टीम के प्रतिनिधि 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन हुआ करते थे, लेकिन प्राजनचाई ने उन्हें हराने में सफलता पाई।
उस इवेंट में प्राजनचाई ने शुरुआत में नॉकडाउन स्कोर करते हुए बहुमत निर्णय से जीत प्राप्त की और इस जीत के साथ ही ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
मार्च में सैम-ए ने ONE में वापसी करते हुए रायन शीहन को नॉकआउट किया और आते ही वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल हुए। इस जीत के साथ ही उन्होंने प्राजनचाई के साथ रीमैच भी प्राप्त किया।
39 वर्षीय दिग्गज ने ONEFC.com से कहा:
“प्राजनचाई के खिलाफ हार के बाद मैं बदला पूरा करना चाहता था। मैं मानता हूं कि उस फाइट की शुरुआत में मैंने गलती की थी। मुझे शुरुआत में स्ट्राइक का प्रभाव झेलना पड़ा, जिसके कारण मुझे गेम प्लान बदलना पड़ा। मैं अपनी गलतियों में सुधार करना चाहता हूं।”
अब सैम-ए को पहली भिड़ंत में की गलतियों में सुधार का मौका मिलने वाला है।
हालांकि दोनों इस बार भी तकनीकी तौर पर बढ़त प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, लेकिन एक पहलू इस मैच को पहले से अलग बना रहा होगा। ये मैच लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में थाई क्राउड के सामने हो रहा होगा, यही बात इस फाइट को अधिक मनोरंजक बना रही है।
सैम-ए ने कहा:
“मेरे ख्याल से ये फाइट पहले की तुलना में अलग रहेगी क्योंकि इस बार हम लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फाइट करेंगे। हमारी पहली भिड़ंत COVID के समय खाली एरीना में हुई थी, जहां हमें चीयर करने के लिए एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। मगर इस बार हमारे फैंस हमें चीयर करते हुए माहौल को रोमांचक बना रहे होंगे। इसलिए ये मैच दिलचस्प रहने वाला है।”
सैम-ए ने प्राजनचाई को मैच से पहले चेतावनी दी
प्राजनचाई पीके साइन्चाई के साथ 15 मिनट रिंग में बिताने के बाद सैम-ए जान गए हैं कि उनके विरोधी कितने खतरनाक फाइटर हैं।
हालांकि अब प्राजनचाई ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को जोसेफ लसीरी के हाथों हार चुके हैं, लेकिन इटालियन एथलीट ने अब तक उसे डिफेंड नहीं किया है। इसके बावजूद सैम-ए ने प्राजनचाई को डिविजन का टॉप एथलीट बताया है।
प्राजनचाई के पास स्पीड और शानदार स्किल्स हैं और महान थाई एथलीट को अपने विरोधी के गेम में कोई कमजोरी नजर नहीं आती
सैम-ए ने कहा:
“प्राजनचाई स्ट्रॉवेट डिविजन के सबसे खतरनाक एथलीट हैं। वो अभी मेरे लिए नंबर-1 प्रतिद्वंदी हैं।
“उनके अटैक उनकी ताकत हैं, फुटवर्क शानदार है। उन्हें इस गेम का बहुत ज्ञान है और स्किल्स भी शानदार हैं।”
हालांकि दोनों थाई स्टार्स के बीच कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि 23 जून को उनके मैच में खतरनाक एक्शन देखने को नहीं मिलेगा।
अब सैम-ए ने अपने अगले प्रतिद्वंदी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा:
“प्राजनचाई, चलिए रिंग में अपनी पूरी ताकत लगाते हैं। हम भूल जाएंगे कि हम दोस्त हैं। हम दोनों अपना बेस्ट देंगे और फाइट के बाद दोबारा दोस्त बन जाएंगे। मैं इस मैच का 2 सालों से इंतज़ार कर रहा था और अब आखिरकार मुझे ये फाइट मिल ही गई। मैं अपनी पूरी ताकत झोंकने वाला हूं।”