ONE 161 में पेटमोराकोट को हराकर खिताब जीतने की उम्मीद में तवनचाई – ‘उन्होंने कभी मेरे जैसे एथलीट का सामना नहीं किया’
तवनचाई पीके.साइन्चाई को लगता है कि वो ऐसे एथलीट हैं, जो मौजूद ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी से उनका ताज छीन सकते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शामिल होने के बाद से उभरते हुए थाई स्टार शानदार फॉर्म में दिखे हैं। ऐसे में गुरुवार, 29 सितंबर को ONE 161 में वो अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
जाहिर है कि पेटमोराकोट भी गुरुवार के मुकाबले में भरपूर आत्मविश्वास और दमखम के साथ सर्कल में उतरेंगे।
28 साल के एथलीट ने 2020 में जब से फेदरवेट मॉय थाई बेल्ट पर कब्जा जमाया है, तब से वो इस डिविजन में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, जिसमें तीन वर्ल्ड टाइटल डिफेंस भी शामिल हैं। इसके चलते उनका रिकॉर्ड बढ़कर 7 लगातार जीत के सिलसिले को बरकरार रखने में बदल चुका है।
फिर भी तवनचाई को लगता है कि उनकी क्षमता मौजूदा किंग को पहले चुनौती देने वाले सभी विरोधियों से कहीं ज्यादा है। वो अब इस बात को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने जा रहे बड़े इवेंट में साबित करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“पेटमोराकोट अपने वर्ल्ड टाइटल का बचाव कई बार कर चुके हैं, लेकिन उनका सामना कभी मेरे जैसे किसी एथलीट से अब तक नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि उनका सामना कर चुके हर एथलीट से मैं बेहतर हूं और मैं मानता हूं कि इस बार बेल्ट का मालिक बदल जाएगा।
“अगर मैं वर्ल्ड टाइटल जीत गया तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा।”
हालांकि, तवनचाई को भरोसा है कि वो ताज पर कब्जा जमा लेंगे, लेकिन इस बात की उम्मीद है कि ऐसा आसानी से नहीं होने वाला है।
उन्हें पता है कि डिफेंडिग वर्ल्ड चैंपियन के पास कमाल का स्किल सेट मौजूद है। ऐसे में वो आने वाले मुकाबले में नई तरह की चुनौतियां पेश करने का वादा कर चुके हैं।
PK.Saenchai Muaythaigym के प्रतिनिधि ने कहा:
“पेटमोराकोट के साथ फाइट करना मुश्किल काम है। वो काफी तगड़े, ना थकने वाले और आक्रामक एथलीट हैं। इस वजह से उनके साथ फाइट करते समय मुझे जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी होगी।
“अभी तक उनके किसी भी प्रतिद्वंदी के पास मेरे जैसा फाइटिंग स्टाइल नहीं था। ऐसे में होने वाली फाइट में उन्हें सबसे तगड़ी चुनौती और अनचाही परेशानियों का सामना करना होगा। मैं अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करूंगा और मैं देख सकता हूं कि मेरे पास बेल्ट को अपना बनाने का मौका है।
“मेरे पास उनको कई बार चौंकाने वाली तैयारियां मौजूद हैं, लेकिन इसका खुलासा मैं उस रात सर्कल में करूंगा।”
फैंस को एक और हाइलाइट रील नॉकआउट देना चाहते हैं तवनचाई
चालाक लेकिन अपने दमदार स्टाइल के साथ तवनचाई पीके.साइन्चाई काफी कम समय में ONE Championship के सबसे लोकप्रिय और उभरते हुए एथलीट्स में शामिल हो गए हैं।
प्रतिभाशाली मॉय थाई एथलीट ने अपनी दोनों प्रोमोशनल जीत नॉकआउट के माध्यम से हासिल की हैं। इसमें उन्होंने अपने तेज और तकनीकी पैतरों का इस्तेमाल करते हुए शॉन क्लेंसी और निकलस लारसेन को शानदार तरीके से हराया था।
अब 23 साल के एथलीट पेटमोराकोट के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को चुनौती देते समय अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहते हैं।
तवनचाई ने कहा:
“मुझे खुशी है कि मेरे फैंस को वो फाइट्स पसंद आईं और वो मुझसे एक और नॉकआउट की उम्मीद कर रहे हैं। मैं जब भी थाइलैंड में मुकाबला करता हूं तो शायद ही कभी अपने विरोधी को नॉकआउट करता हूं क्योंकि मेरा स्टाइल आक्रामक नहीं, तकनीकी है।
“हालांकि, जब से मैं ONE में शामिल हुआ हूं, तब से मैंने अपना स्टाइल थोड़ा ज्यादा आक्रामक बना लिया है, जो कि फैंस को पसंद आ रहा है। इससे मेरे फैन बेस का विस्तार हुआ है।
“ये चीजें मुझे अपनी अगली फाइट में नॉकआउट के जरिए खिताब हासिल करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।”