अलेक्सिस निकोलस के खिलाफ रीमैच में रेगिअन इरसल साबित करना चाहते हैं कि वो अभी भी किंग हैं – ‘वो दिल से एक फाइटर नहीं हैं’

Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 34

अपनी आठ साल की जीत की लय खोने के बाद रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल को अभी भी लगता है कि वो दुनिया के सबसे अच्छे लाइटवेट स्ट्राइकर हैं।

31 वर्षीय सुपरस्टार पिछले मैच में अपना ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस से हार गए थे, लेकिन अब वो शनिवार, 5 अक्टूबर को ONE Fight Night 25 में होने वाले रीमैच में बदला लेने के लिए तैयार हैं।

अप्रैल में निकोलस ने इरसल का ताज छीनकर दुनिया को चौंका दिया था, जब उन्होंने ONE Championship में उनके जीत के सिलसिले पर भी विराम लगा दिया। ये बात सुरीनाम के स्ट्राइकर को अभी भी चुभती है और उनका मानना ​​है कि उनका प्रतिद्वंदी उनके समान स्तर पर नहीं है।

हालांकि, इरसल के पास अपने दावे को साबित करने का एकमात्र तरीका थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में गोल्डन बेल्ट जीतना है।

उन्होंने onefc.com को बताया: 

“मैं इस बात से अधिक निराश हूं कि मैं अलेक्सिस जैसे खिलाड़ी से हार गया। वो अब वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन वो दिल से एक फाइटर नहीं हैं।

“मेरे सोचने के तरीके में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वो चतुर थे। बुद्धिमत्ता के मामले में मैं उनका सम्मान करता हूं क्योंकि उनकी रणनीति अच्छी थी। लेकिन मैंने देखा कि वो एक असली फाइटर नहीं हैं।

“बेशक, वो फाइट करने आए थे, लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातें हैं, मैंने उनकी आंखों और उनकी शारीरिक भाषा में जो देखा, उससे पता चलता है कि उन्हें चोट लगी थी और वो बच निकले। मैं कह सकता हूं कि वो बच गए।”

निकोलस ने उनके मुकाबले में मजबूत शुरुआत की थी, पहले राउंड में मजबूत लो किक्स के साथ अंक बटोरे और फिर दूसरे राउंड में इरसल को नीचे गिरा कर 8-काउंट के लिए मजबूर किया।

इसके बाद “द इम्मोर्टल” अपने उपनाम पर कायम रहकर बाकी के मुकाबले में मजबूत प्रदर्शन करते हुए मैच जीतने की कोशिश में “बारबोज़ा” का पीछा करते रहे।

निकोलस को उस नॉकडाउन की बदौलत करीबी अंतर से जीत मिली, लेकिन ये इरसल के लिए पर्याप्त नहीं है जो साबित करे कि फ्रेंच एथलीट उनसे बेहतर थे:

“मैंने तत्काल रीमैच की मांग की क्योंकि मैंने अपनी टीम के साथ फाइट को दोबारा देखा और हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हमें इसे फिर से करना होगा। आप ऐसे चैंपियन के खिलाफ केवल एक अंक के अंतर से नहीं जीत सकते। और इसलिए हमने दोबारा मैच की मांग की।

“मुझे अब भी विश्वास है कि मैं इस डिविजन में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हूं। अपनी जीत की लय को खोना कठिन था, लेकिन इससे मुझे दुनिया को दिखाने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा मिली है और खुद को और अलेक्सिस को भी दिखाने के लिए भी कि मैं बेहतर फाइटर हूं और मैं डिविजन का किंग हूं।” 

निकोलस के विरुद्ध हार से सबक लेते हुए इरसल दोबारा मैच में उतरेंगे 

अभी भी ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल अपनी किकबॉक्सिंग बेल्ट वापस हासिल कर एक बार फिर इस भार वर्ग का अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनना चाहते हैं।

ऐसा करने के लिए उन्हें पिछले 5 अप्रैल को अपनी गलतियों के लिए जवाबदेही स्वीकार करनी होगी। ये काम उन्होंने उसी रात अपने होटल के कमरे में वापस आते ही प्रदर्शन की समीक्षा करके शुरू कर दिया था।

अपनी गलतियों पर विचार करते हुए इरसल ने कहा: 

“पहले राउंड में उन्होंने मुझे काफ किक्स से कई बार चोट पहुंचाई। वो मेरे लिए आश्चर्य की बात थी। लेकिन मुझे ठीक लग रहा था। जब मैंने उनकी शक्ति को महसूस किया तो मैंने सोचा, ‘मैं इसे संभाल सकता हूं।’ एकमात्र चीज पिंडली पर किक्स थी क्योंकि मैंने वैसा दर्द पहले कभी महसूस नहीं किया था।

“मैंने बहुत देर से उन किक्स को ब्लॉक करना शुरू किया, लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका था इसलिए मुझे लगता है कि ये मेरी फाइट की समस्या थी।

“दूसरे राउंड में मैं नॉकडाउन हो गया। मैं उन पर बहुत दबाव बना रहा था। उन्होंने एक मुझे राइट हुक से निशाना बनाया। जिस क्षण मुझे चोट लगी, मैं अपनी एड़ी पर था। मैं नीचे गिर गया। मैंने सोचा, ‘मैं जल्दी से खड़े हो जाऊंगा और हम फाइट जारी रखेंगे,’ लेकिन रेफरी ने गिनती शुरू कर दी थी। तो मैंने कहा, ‘हां, मैं विरोध नहीं करूंगा, मुझे चोट लगी है,’ लेकिन ऐसा नहीं था कि मुझे चक्कर आ रहे थे या ऐसा कुछ था।”

तब से इरसल अपने खेल को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं ताकि वो ये सुनिश्चित कर सकें कि वो ताज को दोबारा प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं।

उन्होंने एक अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए आवश्यक तकनीकी समायोजन किए हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी मानसिकता भी बदल दी है।

“द इम्मोर्टल” ने कहा:

“मैंने इस हार से सीखा है। मुझे अपनी भूख वापस मिल गई। इतने वर्षों तक शीर्ष पर रहने के बाद आप में थोड़ी ऊर्जा कम हो जाती है। और मैंने इसे मुकाबले के दौरान देखा, जब मैं उन्हें चोट पहुंचा रहा था और वो भाग रहे थे, मेरे पास दर्द सहने और उन पर अधिक से अधिक दबाव डालने की अतिरिक्त आग थी।

“तो मैंने सीखा कि मेरे अंदर अधिक आग है और मुझे अगली फाइट में सूझ-बूझ से काम लेना होगा और उनसे ज्यादा होशियार होना होगा।”

किकबॉक्सिंग में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23