रोडटंग ने जॉन लिनेकर के मॉय थाई कौशल पर टिप्पणी की – ‘वो बिल्कुल भी डरावने नहीं हैं’

Rodtang Jitmuangnon Denis Puric ONE 167 151

पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने मॉय थाई की दुनिया में तहलका मचा दिया है और मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन उन पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

5 अक्टूबर को लिनेकर ने ONE Fight Night 25: Nicolas vs. Eersel II में रूसी स्ट्राइकर अलेक्सी बेलिको को हराकर अपनी लगातार दूसरी प्रभावशाली मॉय थाई जीत दर्ज की।

ये जीत लिनेकर के ONE 168: Denver में प्रोफेशनल मॉय थाई डेब्यू के कुछ ही हफ्ते बाद आई, जहां उन्होंने असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ को भी उतने ही शानदार अंदाज में फिनिश किया था।

ONE Fight Night 25 में अपनी बड़ी जीत के बाद ब्राजीलियाई स्टार ने रोडटंग को एक रोमांचक मॉय थाई मुकाबले के लिए ललकारा।

“द आयरन मैन” लिनेकर की ताकत का सम्मान करते हैं, लेकिन वो उनके ओवरऑल मॉय थाई खेल से प्रभावित नहीं हैं:

“मेरे लिए एक फाइटर के नजरिए से वो बिल्कुल भी डरावने नहीं हैं। केवल उनके पंच खतरनाक हैं।

“लेकिन मैं उनकी शैली को समझता हूं। क्योंकि वो कद में छोटे हैं, वो प्रभावी ढंग से किक नहीं मार सकते। उन्हें पंच मारने के लिए भी करीब आना पड़ता है। लेकिन उनके पंच घातक होते हैं। वो शायद अपने मुक्के से एक भैंस को भी गिरा सकते हैं। लेकिन अगर मैं अपने फुटवर्क का उपयोग करूं तो हो सकता है वो मुझे बिल्कुल भी हिट न कर पाएं।”

बेशक, लिनेकर के लिए रोडटंग से मुकाबला करना प्रतिस्पर्धा में एक बड़ा कदम होगा।

थाई मेगास्टार ने अपने स्ट्राइकिंग करियर में लगभग 300 जीत दर्ज की हैं, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 12 रोमांचक मॉय थाई जीत भी शामिल हैं।

उन्होंने “हैंड्स ऑफ स्टोन” के खिलाफ मुकाबले पर कहा:

“मुझे नहीं पता कि क्या मैं उन्हें नॉकआउट कर सकता हूं या नहीं क्योंकि वो बेहद मजबूत हैं। लेकिन अगर मुझे उनके साथ रिंग साझा करनी है तो मैं अपने बल के बजाय अपनी फाइटिंग के अनुभव का उपयोग करूंगा।”

कौशल और तकनीक के मामले में रोडटंग का कहना है कि लिनेकर अभी भी निचले स्तर पर हैं।

“द आयरन मैन” ने आगे कहा:

“उनकी बॉक्सिंग अच्छी नहीं है। लेकिन, मैं लापरवाह नहीं हो सकता क्योंकि उनके पास शक्तिशाली पंच हैं। लेकिन अगर आप पूछें कि क्या वो डरावने हैं तो बिल्कुल भी नहीं।”

रोडटंग फ्लाइवेट भार वर्ग में लिनेकर से लड़ने के लिए तैयार हैं

रोडटंग जित्मुआंगनोन मॉय थाई में जॉन लिनेकर का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल तभी जब परिस्थितियां सही हों।

दोनों ही एथलीट्स को दुनिया के सबसे निडर और प्रभावशाली स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है, जिनमें दोनों को फाइटिंग की उनकी अति-आक्रामक शैली के लिए पसंद किया जाता है। हालांकि, वे अलग भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

“हैंड्स ऑफ स्टोन” एक बेंटमवेट (145 पाउंड) फाइटर हैं, जबकि रोडटंग एक फ्लाइवेट (135 पाउंड)। इसे ध्यान में रखते हुए थाई स्ट्राइकर ने कहा कि अगर लिनेकर उनके भार वर्ग के करीब आ सकते हैं तो वो इस मुकाबले का स्वागत करेंगे:

“वो किसी को भी चुनौती दे सकते हैं। मैं हर किसी से लड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन अपने डिविजन या इसके करीब में ही। ये उचित होगा यदि वो मेरे वजन के पास आ सकते हैं, शायद 140 पाउंड कैचवेट या 135 पाउंड।”

न्यूज़ में और

heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 3
Kongthoranee Sor Sommai Tagir Khalilov ONE 169 68