मोरेस को रग रग के खिलाफ अपने साथी बुशेशा की जीत की पूरी उम्मीद – ‘ये मुकाबला पहले राउंड में खत्म होगा’
जब से ब्राजीलियन जिउ-जित्सु दिग्गज (BJJ) दुनियाभर में पहचानी वाली वाले फेमस जिम American Top Team में शामिल हुए हैं, तब से एड्रियानो मोरेस की मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के साथ पक्की दोस्ती हो गई है।
ऐसे में वर्तमान ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन “बुशेशा” की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं, जो शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE: Eersel vs. Sadikovic में “रग रग” ओमार केन के खिलाफ हेवीवेट मुकाबले में अपने MMA करियर को आगे ले जाते हुए नजर आएंगे।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन “रग रग” का सामने करें, इससे पहले मोरेस ने उनसे अपनी दोस्ती के रिश्ते की शुरुआत के बारे में बताया।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“जब ‘बुशेशा’ ATT में आए तो उन्हें वहां सब पहले से ही जानते थे। मैं भी पिछले कई साल से उनके काम का फैन रहा हूं। हालांकि, वो हेवीवेट एथलीट हैं, लेकिन वो लाइट एथलीट्स के साथ भी शामिल रहते हैं। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्हें चीजें सीखना और बताना अच्छा लगता है। वो बहुत दोस्ताना किस्म के व्यक्ति हैं। मेरा और उनका मिजाज काफी मिलता-जुलता है और यही कारण है कि हम दोस्त बन गए।”
2020 में फ्लोरिडा स्थित जिम जॉइन करने के बाद उन्होंने सितंबर 2021 में ONE Championship में अपना डेब्यू कर लिया था और एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा को पहले ही राउंड में सबमिशन करके जल्दी ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी।
इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने यही कारनामा दक्षिण कोरियाई एथलीट कांग जी वॉन के खिलाफ दोहराया और ONE: WINTER WARRIORS के शुरुआती राउंड में रीयर-नेकेड चोक से जीत हासिल कर ली।
कई लोगों को ब्राजीलियन एथलीट द्वारा MMA के इस आसान बदलाव को लेकर हैरानी होगी, लेकिन मोरेस को ऐसा नहीं लगता है।
फ्लाइवेट किंग ने इस चीज को करते हुए अपने हमवतन एथलीट को सामने से देखा है और उनका मानना है कि मार्कस का ग्राउंड गेम बिल्कुल ही अलग स्तर का है, जो किसी दूसरे हेवीवेट एथलीट जैसा नहीं है।
“मैं कहना चाहूंगा कि कई सारे लोग जिउ-जित्सु में काफी अच्छे हैं और फिर ‘बुशेशा’ का स्तर आता है। वो एक अलग ही स्तर पर हैं। वो एक पूर्ण एथलीट हैं। वो स्वीप कर सकते हैं, गार्ड पास कर सकते हैं और विरोधी को पीछे धकेल सकते हैं। उनके पास एक पसंदीदा पोजिशन है, जो कि एक ऑफेंसिव गेम की तरह अनोखी है। उनके डिविजन में ऐसा कोई भी नहीं है, जो उनके स्तर की जिउ-जित्सु के आसपास भी आता हो।
“उनकी जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वो ये कि वो सभी BJJ रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं और उसके बाद भी जिम में हर दिन खुद को सुधारते रहते हैं। जैसा कि मैं बता चुका हूं कि उन्हें किसी स्टूडेंट की तरह सीखना अच्छा लगता है, ऐसे में यही वो चीज है, जो मुझे प्रेरित करती है। वो हर दिन इसलिए ट्रेनिंग करते हैं, ताकि MMA के अपने बदलाव में और सुधार कर सकें।”
एड्रियानो मोरेस ने “बुशेशा” के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की तेज शुरुआत पर कहा
एड्रियानो मोरेस को उम्मीद है कि “रग रग” को “बुशेशा” सबमिट कर देंगे
अगर आप एड्रियानो मोरेस से पूछें तो उनके मुताबिक, मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा को सेनेगली रेसलिंग स्टार “रग रग” ओमार केन को हराने में कोई परेशानी नहीं होगी।
काफी समय से फ्लाइवेट टाइटल होल्डर बने रहने वाले एथलीट को उम्मीद है कि 22 अप्रैल को उनकी टीम के साथी एक और शानदार प्रदर्शन करेंगे और खुद को MMA में पूरी ताकत के साथ स्थापित कर लेंगे।
“मिकीन्यो” ने ONE Championship को बताया:
“‘बुशेशा’ के लिए ये बहुत अच्छा मुकाबला रहेगा। हालांकि, ‘रग रग’ भी एक ग्रैपलर हैं, लेकिन उनका स्तर “बुशेशा” के आसपास भी नहीं नहीं है। ‘रग रग’ एक डरे हुए फाइटर हैं इसलिए मुझे लगता है कि ‘बुशेशा’ अच्छा करेंगे। मुझे लगता है कि ‘बुशेशा’ के लिए ये अच्छा मुकाबला होने वाला है क्योंकि इससे वो ONE Championship के हेवीवेट डिविजन में अपना नाम और पक्का कर पाएंगे।”
इस आत्मविश्वास के बावजूद कुछ लोगों का मानना है कि BJJ दिग्गज के लिए “रग रग” एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
30 साल के एथलीट ने अपने MMA करियर की शुरुआत भी तीन लगातार TKO जीत के साथ की थी, जिसके बाद उन्हें ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको से एक हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, लोकप्रिय अफ्रीकी एथलीट के पास ताकतवर स्ट्राइकिंग के साथ रेसलिंग का बैकग्राउंड भी है। ऐसे में मोरेस ने कहा कि अल्मेडा अगर अपनी रणनीति पर चलते हैं और अपना जाना-पहचाना खेल दिखाते हैं तो पक्का जीत उन्हीं की होगी।
“‘बुशेशा’ को अपने फुटवर्क का काफी इस्तेमाल करना होगा और जैसा कि मैंने कहा था कि ‘रग रग’ एक डरे हुए फाइटर हैं तो वो अपने पंच एक सीध में मारने वाले हैं। ऐसे में अगर ‘बुशेशा’ दूरी से अच्छा काम करेंगे तो उन्हें पकड़ने, टेकडाउन और फाइट फिनिश करने का उन्हें बेहतरीन मौका मिल जाएगा।”
“मैंने देखा है कि ‘बुशेशा’ काफी मूव करते रहते हैं। कुछ पंच लगाते हैं, किक मारते हैं, दूरी बनाए रखते हैं और स्मार्ट तरीके से टेकडाउन करके फाइट को फिनिश करते हैं। इस वजह से मुझे लगता है कि ये मुकाबला पहले राउंड में सबमिशन के जरिए खत्म हो जाएग।”
“रग रग” के खिलाफ “बुशेशा” के गेम प्लान पर बात करते हुए एड्रियानो मोरेस ने बताया