लिटो आदिवांग को ‘वन-पंच नॉकआउट’ से फिनिश करना चाहते हैं हशीगटु
ONE: REVOLUTION में लिटो “थंडर किड” आदिवांग के खिलाफ होने वाले मैच में “वुल्फ़ ऑफ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु दिखाना चाहते हैं कि वो सबसे खतरनाक स्ट्रॉवेट कंटेंडर्स में से एक हैं।
उभरते हुए चीनी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट और “थंडर किड” शुक्रवार, 24 सितंबर को एक दूसरे के सामने होंगे और दोनों के पास अच्छा मौका होगा कि वो दमदार जीत के साथ स्ट्रॉवेट डिविजन में खलबली मचा पाएं।
हशीगटु लगातार तीन मैच जीतने के बाद इस मुकाबले में उतर रहे हैं और वो Team Lakay के स्टार पर दमदार जीत हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तरफ बढ़ना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं इस मैच से पहले काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने इस फाइट के लिए लंबे समय से ट्रेनिंग की है और जो कुछ भी फैंस देखना चाहते हैं, मैं उसके लिए तैयार हूं।”
China Top Team के प्रतिनिधि को “द पांडा” जिओंग जिंग नान से प्रेरणा मिली है क्योंकि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हुए ONE: EMPOWER में अपने ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को कामयाबी के साथ पांचवी बार डिफेंड किया था।
हशीगटु ने बताया, “ये मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक है क्योंकि हमारी बहन, जिंग नान, चीन की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट जीतने में कामयाब रहीं और अभी हमारे पास पुरुषों में कोई भी चैंपियन नहीं हैं।”
36 वर्षीय बीजिंग निवासी एथलीट ने अपने पिछले मुकाबले में करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की, जब उन्होंने पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक को हराया था।
रेफरियों के फैसले से आई से बड़ी जीत से उनका शानदार सफर जारी रहा और उन्हें अब एक उभरते हुए स्टार के खिलाफ मैच हासिल हुआ है, उन्हें यही चाहिए था, अगर वो अपने करियर में लगातार आगे बढ़ना चाहते हैं।
“वुल्फ़ ऑफ द ग्रासलैंड्स” की तरह ही आदिवांग का करियर भी उसी दिशा में बढ़ रहा है और हशीगटु का मानना है कि एक जीत उन्हें रैंकिंग्स में स्थान दिला देगी।
उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल (जीत रैंकिंग्स में पहुंचा देगी)। मैं टॉप 5 में जगह बनाना चाहता हूं। मेरे प्रतिद्वंदी बहुत अच्छे हैं। मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं, लेकिन मैं कैंप में काफी अच्छी तैयारी की है।”
- ONE के हेवीवेट सुपरस्टार एनातोली मालिकिन की 5 सबसे फनी वीडियो
- ONE: REVOLUTION के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- 5 कारणों से आपको 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION जरूर देखना चाहिए
हशीगटु इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि “थंडर किड” सभी विभागों में बहुत ही खतरनाक हैं। हालांकि, उनका मानना है कि उनकी स्किल्स फिलीपीनो स्टार के मुकाबले ज्यादा विकसित हैं।
चीनी स्टार ने कहा, “(आदिवांग) उनमें फाइटर्स को स्ट्राइकिंग या सबमिशन से फिनिश करने की काबिलियत है।”
“भले ही वो अच्छे हैं, लेकिन मैंने उनकी रेसलिंग, पंचों और किक्स के लिए अच्छी तैयारी की है। मुझे लगता है कि मैं इन सबमें उनसे बेहतर हूं।”
इस शुक्रवार को शो में मौजूदा चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पेचीओ और #1 रैंक के कंटेंडर योसूके “द निंजा” सारूटा के बीच ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट देखने को मिलेगी। इस मौके का फायदा उठाते हुए “वुल्फ़ ऑफ द ग्रासलैंड्स” लीड कार्ड के अपने मैच के जरिए पूरे डिविजन को सावधान करना चाहते हैं।
लगातार मैचों में जीत हासिल करने की वजह से उनके टॉप पर पहुंचने का रास्ता काफी हद तक आसान हो गया है। एक और बड़ी जीत से पूरे डिविजन के फाइटर्स का ध्यान उनकी ओर चला जाएगा और उन्हें लगता है कि वो मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
हशीगटु ने कहा, “मैं चांस लेने के लिए तैयार हूं और मैं आदिवांग को वन-पंच नॉकआउट से फिनिश करूंगा।”
“मेरी भविष्यवाणी है कि नए स्ट्रॉवेट चैंपियन की ताजपोशी होगी और मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि मैं उन्हें भी हरा सकता हूं।”
ये भी पढ़ें: 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION का प्रसारण कैसे देखें