हिराटा, कडेस्टम और मार्टिन ने बड़ी जीत के साथ ONE Fight Night 1 की शुरुआत की
उत्तर अमेरिकी प्राइमटाइम पर ONE Championship ने शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को ONE Fight Night 1 के साथ वापसी की और लीड कार्ड के दमदार मुकाबलों से इस इवेंट की प्रतिष्ठा को खरा साबित करना शुरू कर दिया।
अब तक कई रोमांचक फाइट्स का अंत नाटकीय अंदाज में हुआ। इसमें एक हैरान कर देने वाला 57 सेकंड का नॉकआउट भी शामिल है, जबकि अभी सिर्फ इवेंट की शुरुआत भर ही हुई थी।
आइए यहां जानते हैं कि ONE Fight Night 1 के लीड कार्ड मुकाबलों में अब तक क्या हुआ।
डियांड्रा मार्टिन ने एम्बर किचन को दबाव में लाकर दी शिकस्त
डियांड्रा मार्टिन की एम्बर “AK 47” किचन से मॉय थाई मुकाबले में रोमांचक भिड़ंत हुई क्योंकि दोनों ही एथलीट ONE Championship में अपने डेब्यू मुकाबलों में मिली हार से उबरने की कोशिश करना चाहती थीं।
128-पाउंड कैचवेट मुकाबले की शुरुआत किचन ने किक लगाने के साथ की और दोनों ही एथलीट जल्द ही क्लिंच में उलझती दिखीं। लंबी टांगों वाली एथलीट्स ने अपनी रीच (पहुंच) का इस्तेमाल स्ट्राइक्स की झड़ी को रोकने के लिए किया और सर्कल के चारों ओर एक-दूसरे पर दबाव बनाती रहीं।
जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ता गया मार्टिन अपने हमले तेज करती गईं। उन्होंने जोरदार तरीके से “AK 47” को पंच लगाए, जिसने ब्रिटिश विरोधी की गति को धीमा कर दिया। आस्ट्रेलियाई एथलीट ने फाइट के अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा। वो सर्कल के चारों ओर किचन पर दबाव बनाती रहीं और सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल करने के लिए जोरदार स्ट्राइक का सहारा लेती गईं।
इस जीत के साथ मार्टिन ने अपने रिकॉर्ड को 11-3-1 का कर लिया है। मिच चिल्सन को बाउट के बाद दिए गए इंटरव्यू में 27 साल की एथलीट ने अपनी अगली प्रतिद्वंदी के रूप में स्ट्रॉवेट जैकी बुंटान से फाइट करने की इच्छा जताई। अब ये मुकाबला होता है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
लेट नॉकडाउन से लिन हेचीन को पछाड़ते हुए इत्सुकी हिराटा की जीत
“MMA सिस्टर” लिन हेचीन ने “एंड्रॉइड 18” इत्सुकी हिराटा को 119-पाउंड कैचवेट MMA फाइट में शानदार स्ट्राइक के साथ जवाब दिया। हालांकि, टोक्यो की मूल निवासी ने आखिर में मैच का रुख मोड़ने के लिए एक बड़ा शॉट लगाया, जिससे उन्हें सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत दर्ज करने में मदद मिली।
लिन ने चालाकी से जोश के साथ सर्कल में आईं हिराटा को पंच जड़े और पूरे मुकाबले के दौरान अपनी प्रतिद्वंदी के पैरों पर वो हमला करती रहीं। यहां तक कि उनके बाएं पैर के पिछले हिस्से में इससे कुछ नुकसान भी पहुंचा।
“एंड्रॉइड 18” ने मैच को ग्राउंड पर लाने की कोशिश कि और यहां तक कि दूसरे राउंड के अंत में एक किमूरा लॉक लगाने का भी प्रयास किया। फिर भी चीनी एथलीट ने मुकाबले को जोरदार बनाए रखने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हालांकि, चालाक जापानी ग्रैपलर एथलीट ने बाउट के समाप्ति की ओर जाने के साथ बेहतर स्ट्राइकिंग का प्रदर्शन करना तेज कर किया और अपनी प्रतिद्वंदी को एक शानदार ओवरहैंड राइट के साथ जमीन पर गिरा दिया। यही नहीं, उन्होंने ग्राउंड पंचों के साथ उनका पीछा किया, लेकिन तब तक मुकाबले का वक्त पूरा हो चुका था।
आखिर में जजों ने हिराटा का जीत के साथ हाथ ऊपर उठाने का फैसला दिया। मुकाबले के बाद “एंड्रॉइड 18” ने चिल्सन से कहा कि वो अगली बार जिहिन राडजु़आन से अपने करियर की एकमात्र हार का बदला लेने की उम्मीद करती हैं।
ज़ेबज्टियन कडेस्टम ने यूरी लापिकुस को अपरकट के साथ नॉकआउट किया
पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम ने 189-पाउंड कैचवेट MMA बाउट में यूरी लापिकुस को बेहतरीन तरीके से 57 सेकंड में नॉकआउट कर शानदार वापसी की।
स्वीडन के एथलीट शुरुआती बैल बजने के साथ ही बहुत तेज-तर्रार नजर आ रहे थे क्योंकि उन्होंने जंपिंग नी के साथ लापिकुस को जांचा परखा और अपने प्रतिद्वंदी के हमले का पूरी सहजता के साथ बचाव भी किया।
जैसे ही मोल्दोवा के एथलीट आगे आए ज़ेबज्टियन को एक सुनहरा मौका मिल गया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने बिल्कुल सटीक टाइम के साथ अपने विरोधी को अपरकट जड़ा, जो सीधे जाकर लापिकुस की ठोड़ी पर पड़ा और उनको अचेत कर दिया।
इस नॉकआउट ने कडेस्टम के करियर की 14वीं जीत की राह बनाई और उन्हें लगातार दो मुकाबलों के जीत के रथ पर सवार कर दिया। बाउट के खत्म होने के बाद उन्होंने रॉबर्टो सोल्डिच को ललकारा, जिन्होंने इस माह की शुरुआत में ही ONE Championship के साथ करार किया था।
अगर “द बैंडिट” को मौका मिलता है तो वो अगली बार सर्कल में 2-डिविजन MMA चैंपियन का सर्कल में स्वागत करेंगे।