हिरोकी अकिमोटो की नजर 2-स्पोर्ट किंग जोनाथन हैगर्टी से किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल दोबारा हासिल करने पर
हिरोकी अकिमोटो का लक्ष्य ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल दोबारा हासिल करना है।
डिविजन के पूर्व चैंपियन ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में “डीमन ब्लेड” वेई रुई के खिलाफ गोल्डन बेल्ट की ओर अग्रसर होकर मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को चुनौती देना चाहते हैं।
हालांकि उससे पहले अकिमोटो शनिवार, 4 मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में रिंग में वापसी कर वेई से पार पाना चाहेंगे।
चीनी स्टार के अविश्वसनीय करियर को देखते हुए जापानी एथलीट को लगता है कि यहां जीत उन्हें हैगर्टी के खिलाफ चैलेंजर बना सकती है।
अकिमोटो ने कहा:
“चूंकि इस फाइट में मेरे प्रतिद्वंदी भी एक मजबूत फाइटर हैं इसलिए अगर मैं इस मैच को निर्णायक रूप से जीत सकता हूं तो इससे मुझे टाइटल फाइट मिलनी चाहिए। हर मुकाबला जीतना जरूरी होता है। मैं यहां एक गहरी छाप छोड़ना चाहता हूं और लोगों को दिखाना चाहता हूं कि मैं और भी मजबूत हो गया हूं।”
वेई एक पूर्व K-1 और KLF किकबॉक्सिंग चैंपियन हैं, जो अपने ONE डेब्यू में 69-3 के शानदार रिकॉर्ड के साथ उतरेंगे।
#1 रैंक के कंटेंडर के रूप में अकिमोटो अपनी रैंकिंग को डिफेंड करना चाहेंगे, जिससे उन्हें 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन हैगर्टी के खिलाफ टाइटल शॉट मिल सकता है।
उन्होंने कहा:
“जो कोई भी ये फाइट जीतेगा, वो संभवतः टाइटल की कतार में अगला चैलेंजर होगा। मैं निश्चित रूप से इस बात को समझता हूं।
“अगर जापान में एक और इवेंट होता है तो मैं टाइटल फाइट यहीं लड़ना चाहूंगा। लेकिन हैगर्टी दो खेलों में चैंपियन हैं और उन्हें अपनी मॉय थाई बेल्ट को भी डिफेंड करना है इसलिए यदि संभव हो तो मैं इस साल के अंत से पहले उनसे लड़ना चाहूंगा।”
जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ ‘घमासान’ में हिरोकी अकिमोटो को बढ़त रहेगी
हिरोकी अकिमोटो, जोनाथन हैगर्टी की प्रशंसा करते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि किकबॉक्सिंग रूल सेट में उनके अनुभव से उनको इस मुकाबले में फायदा होगा।
मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने करियर का अधिकांश समय “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” में बिताया है। इसके बावजूद पिछले नवंबर में “द जनरल” ने रिक्त बेंटमवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट के लिए फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे को सहजता से हराया था, लेकिन अकिमोटो अभी भी किकबॉक्सिंग में उनकी क्षमताओं पर पूरी तरह प्रभावित नहीं हैं।
जापानी स्टार ने कहा:
“जब मॉय थाई की बात आती है तो एक चीज जो सामने आती है वो है हैगर्टी का अनोखा फुटवर्क। इससे उनके मुक्कों को पहुंच मिलती है। तो वे सारे गुण किकबॉक्सिंग में भी आ सकते हैं, लेकिन मैं अभी भी उन्हें एक मॉय थाई फाइटर के रूप में ही देखता हूं।
“वो निश्चित रूप से मजबूत हैं, लेकिन एक किकबॉक्सर के रूप में मैं उनसे विशेष रूप से नहीं डरता हूं।”
अकिमोटो मानते हैं कि हैगर्टी की रेंज (पहुंच) और लंबे हाथ उनके लिए समस्या पैदा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वो इसका तोड़ खोज लेंगे।
अकिमोटो ने भविष्य की संभावित फाइट के बारे में सोच कर बताया:
“मुकाबले के पहले हाफ में मुझे दूरी मैनेज करने में कठिनाई हो सकती है, लेकिन मैं समायोजन करता रहूंगा। मुझे लगता है कि ये एक घमासान में बदल जाएगा। और उस प्रकार की फाइट में मुझे लगता है कि मुझे बढ़त मिलेगी। मेरा मानना है कि मैं ताकत और शारीरिक शक्ति के मामले में उनसे अधिक मजबूत हूं।”