18 नवंबर को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में भिड़ेंगे हिरोकी अकिमोटो और पेटटानोंग पेटफर्गस
हिरोकी अकिमोटो शुक्रवार, 18 नवंबर को अपने ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
उनका सामना सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE 163 में थाई स्टार पेटटानोंग पेटफर्गस से होगा।
साल 2019 से शानदार लय में चल रहे अकिमोटो ONE Championship में लगातार 5 जीत दर्ज कर चुके हैं और ONE X में कैपिटन पेटयिंडी को हराकर अपने डिविजन के नए वर्ल्ड चैंपियन बने।
कराटे स्टाइलिस्ट ने इस शानदार स्ट्रीक के दौरान झांग चेंगलोंग और चिउ जियानलियांग जैसे नामी स्टार्स को हराकर अपने रिकॉर्ड को 26-1 पर पहुंचाया।
अकिमोटो बहुत कड़ी मेहनत करते हैं और कई अलग-अलग तरह के मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। वो अपनी हर एक फाइट के साथ अपनी स्किल्स को बेहतर बनाते गए हैं।
अब 30 वर्षीय स्टार के सामने WMC और WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग की कठिन चुनौती होगी।
36 वर्षीय थाई स्टार ने डेब्यू में कैपिटन के खिलाफ हार से लेकर ONE: REVOLUTION में झांग के खिलाफ जीत तक खुद में बहुत सुधार किया है। इस दौरान वो डिविजन की रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर पहुंचे और अपने करियर रिकॉर्ड को 357-56-1 पर पहुंचाया।
पेटटानोंग को अक्सर ONE वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन और लैजेंड थाई वॉरियर बुआको के साथ ट्रेनिंग करते देखा जाता है और वो अपने जापानी प्रतिद्वंदी से कहीं अधिक अनुभवी हैं।
अकिमोटो को पेटटानोंग की खतरनाक नी स्ट्राइक्स और दमदार स्ट्रेट पंचों से बचकर रहना होगा।
ONE 163 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।