कैपिटन पर बदले वाली जीत हासिल करने के बाद नोंग-ओ पर निशाना साध रहे अलावेर्दी रामज़ानोव
ONE 161 में कैपिटन पेटयिंडी के खिलाफ कड़ी मेहनत से सर्वसम्मत जीत हासिल करना अलावेर्दी रामज़ानोव के अपने करियर और ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल की दौड़ में बने रहने के लिए बहुत जरूरी था।
इसकी बदौलत ना सिर्फ रामज़ानोव ने इस खेल में लगातार अपनी जीत का सिलसिला बढ़ाकर तीन कर लिया बल्कि उन्हें #2 रैंक के कंटेंडर का स्थान भी दिला दिया। इसके साथ ही उन्होंने उस एथलीट से अपना पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया, जिन्होंने 20 महीने पहले उनसे उनका ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल छीन लिया था।
अब रूसी सुपरस्टार की नजरें बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन में सिर्फ और सिर्फ चैंपियन के साथ मुकाबले पर लगी हैं।
लेकिन इससे पहले कि वो एक और बार वर्ल्ड टाइटल को चैलेंज करें, “बेबीफ़ेस किलर” को कैपिटन के खिलाफ अपना बदला पूरा करना था, जिन्होंने उन्हें सर्कल में अंतिम बार हराया था।
उन्होंने कहा:
“कैपिटन ने दो साल पहले मुझे नॉकआउट कर दिया था और तभी से मैं उनके साथ फिर से मुकाबला करने के बारे में सोच रहा था। पिछले दो साल से बदले के विचार मेरे दिमाग से नहीं हट रहे थे।”
कैपिटन के खिलाफ अपने पहले मैच में हार झेलने के बाद रूसी एथलीट ने ONE 161 में पूरे जोश और विश्वास के साथ वापसी की।
ऐसे में अगर उनका सामना एक ट्रायलॉजी मुकाबले में होता है तो उन्हें नतीजे को लेकर जरा भी संदेह नहीं होगा।
रामज़ानोव ने कहा:
“मैं जीत हासिल करके बिल्कुल भी हैरान नहीं था। पिछले सप्ताह सर्कल में सामना होने से पहले मैंने पुरानी फाइट को अपने दिमाग में करीब 100 बार दोहराया होगा और हर बार मैं विजेता बनकर उभरा था। ऐसे में अगर उनके साथ मेरा मुकाबला और 100 बार होगा तो भी मैं सभी बार जीत जाऊंगा क्योंकि मैं उनसे तगड़ा और बेहतर फाइटर हूं।”
वर्ल्ड टाइटल का मौका चाहते हैं अलावेर्दी रामज़ानोव
बिना अपने शब्दों और समय को बर्बाद किए हुए अलावेर्दी रामज़ानोव ने बेझिझक अपने अगले लक्ष्य के बारे में बता दिया। उनका अगला लक्ष्य दिग्गज स्ट्राइकर और मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ हैं।
कैपिटन को हराने के कुछ ही समय बाद रूसी एथलीट ने माइक थामा और नोंग-ओ के खिलाफ मौके की मांग कर डाली, जिन्होंने इस बात पर गौर जरूर किया होगा।
ऐसे में डिविजन के #2 रैंक के कंटेंडर बनने के के साथ “बेबीफ़ेस किलर” को ऐसा कोई कारण नहीं दिखता है, जिसके चलते उन्हें अगले वर्ल्ड टाइटल का मौका ना दिया जाए।
उन्होंने कहा:
“मुझे नोंग-ओ के खिलाफ बेल्ट के लिए फाइट मिलनी चाहिए। वो बेल्ट मेरी होनी चाहिए। मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कि उन्हें पता है कि मैं उन्हें चुनौती देने वाला हूं और उन्होंने इसका जवाब भी दिया है कि मैं तैयार हूं इसलिए ये मुकाबला होना चाहिए।”
इंस्टाग्राम पर बेंटमवेट मॉय थाई किंग से जवाब मिलने के बाद जल्द ही रामज़ानोव खुद को “ONE का बेस्ट फाइटर” के खिलाफ सामना करते हुए देख सकते हैं।
इसके अलावा दोनों एथलीट्स का इतिहास भी काफी एक सा रहा है। रूसी स्ट्राइकर का मुकाबला मार्च 2020 में नोंग-ओ के खिलाफ होने जा रहा था, लेकिन ONE Championship का वो इवेंट COVID-19 महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था।
अगर वो बाउट हुई होती तो “बेबीफ़ेस किलर” पाउंड-फोर-पाउंड महान एथलीट की काबिलियत से अच्छी तरह वाकिफ होते।
उन्होंने कहा:
“नोंग-ओ एक खतरनाक प्रतिद्वंदी हैं। मुझे लगता है कि ONE में वो बेस्ट फाइटर हैं और दुनिया के बेस्ट मॉय थाई बॉक्सर हैं। उनकी जीत का सिलसिला काफी लंबे समय से चला आ रहा है। वो एक नॉकआउट फाइटर, क्लीन स्ट्राइकर और किक चलाने वाले एथलीट हैं। नोंग-ओ एक खतरनाक और तकनीकी प्रतिद्वंदी हैं।”
वो लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन बने हुए सुपरस्टार की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन फैंस को रामज़ानोव की स्किल्स पर जरा भी संदेह नहीं करना चाहिए।
इसकी जगह रामज़ानोव ने इस बात पर जोर दिया कि थाई मेगास्टार का शिखर पर राज अब करीब-करीब खत्म होने वाला है।
उन्होंने कहा:
“उनका समय बीत चुका है और मेरा समय आ चुका है। मुझे विश्वास है कि मैं उनसे बेल्ट लेने वाला हूं।”