ऐतिहासिक K-1 वर्ल्ड चैंपियन वेई रुई ONE Championship में शामिल हुए
चीन के मशहूर स्ट्राइकर्स में से एक ने ONE Championship के साथ करार कर लिया है।
कई बार के K-1 वर्ल्ड चैंपियन वेई रुई, जिन्हें सबसे बेहतरीन किकबॉक्सर्स में से एक माना जाता है, ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
34 वर्षीय सुपरस्टार ने इस करार के बारे में कहा:
“मैंने ढेर सारे घरेलू और विदेशी इवेंट्स में मुकाबला किया है। चीन में कामयाबी और नाम के बावजूद, मैं ऐसे मौकों की तलाश में हूं जहां दुनिया के सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म पर सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स के साथ मुकाबला कर सकूं। ONE Championship सबसे बेहतरीन कॉम्बैट स्पोर्ट्स प्रमोशन है। ये मेरे लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म है।”
चीन के सांडा सर्किट पर अपना नाम बनाने और क्षेत्रीय टाइटल जीतने के बाद वेई ने किकबॉक्सिंग का रुख किया ताकि वो दुनिया के सबसे शानदार किकबॉक्सर्स के खिलाफ अपनी स्किल्स को टेस्ट कर सकें।
हेनान प्रांत निवासी ने 2013 में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था और शुरुआत के कुछ सालों में चीनी संगठनों में अपने किकबॉक्सिंग करियर को आगे बढ़ाया।
वेई के करियर का सबसे बड़ा पल फरवरी 2017 में आया, जब उन्होंने K-1 वर्ल्ड ग्रां प्री लाइटवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीता। ऐसा करते हुए वो चीन के पहले K-1 वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
हालांकि, उन्हें मार्च 2018 में अपना खिताब गंवाना पड़ा, लेकिन वेई ने जापान की राजधानी टोक्यो में उस मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं हारा है और वो लगातार 20 मैच जीत चुके हैं।
इस कारण चीनी सुपरस्टार, जो वांग पेंगफेई, कोंगनापा वीरासैकरेक और डाइजो सासाकी पर जीत हासिल कर चुके हैं, ONE Championship में आ रहे हैं।
वेई के ONE Championship के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में मुकाबला करने की उम्मीद है, जिस पर फिलहाल 2-स्पोर्ट चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी का राज है।
वेई के प्रमोशनल डेब्यू की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन फैंस को वो आने वाले कुछ महीनों में मुकाबला करते हुए दिख सकते हैं।