एनातोली मालिकिन अब तीसरे खिताब की तलाश में – ‘इतिहास बनाने का समय है’
एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को अर्जन भुल्लर के खिलाफ दबदबे वाली तकनीकी नॉकआउट जीत दर्ज किए हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि नए ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ने पहले से ही अपने अगले प्रतिद्वंदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
रूसी नॉकआउट फाइटर ONE Friday Fights 22 के मेन इवेंट में ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन के रूप में आए और ढाई राउंड के अंदर ही “सिंह” को बुरी तरह फिनिश करके ONE के प्रतिभाशाली एथलीट्स से भरे हेवीवेट डिविजन के अनडिस्प्यूटेड किंग बन गए।
इस जीत ने मालिकिन के प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 13-0 किया और फिनिशिंग दर को अविश्वसनीय 100 प्रतिशत से बरकरार रखा। इस तरह वो ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ दूसरा अनडिस्प्यूटेड ONE वर्ल्ड टाइटल भी जीत गए।
2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन, जो अब दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट में से एक माने जाते हैं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी।
उन्होंने कहाः
“चलो फाइट के लिए तैयार हो जाओ। आपमें से हरेक का शुक्रिया। सभी को मेरा प्यार।”
35 साल के फाइटर ने अपने रूसी प्रशंसकों के साथ Raty Team के ट्रेनिंग पार्टनर्स के प्रति भी आभार जताया, जिन्होंने अपने एथलीट को अनडिस्प्यूटेड किंग बनने और उन्हें फाइट करते देखने के लिए रूस से थाईलैंड की राजधानी तक का सफर किया।
रूस के केरेमोवो के रहने वाले विनम्र एथलीट का ग्लोबल सुपरस्टार के साथ दुनिया के सबसे खतरनाक और प्रसिद्ध एथलीट्स में से एक बनने का अनुभव बेहद शानदार रहा।
असिलियत में, उन्होंने उन फैंस को एक संदेश भेजा, जो यात्रा के हर चरण के लिए वहां मौजूद थे।
मालिकिन ने कहाः
“मैं जब बाहर जा रहा था तो मैंने अपने सभी लोगों को देखा था। उनमें से कुछ मेरा समर्थन करने रूस से आए थे। जीवन में मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा पल भी आएगा। ये वाकई अद्भुत एहसास है। मैं आप सभी का आभारी हूं। मैंने आपमें से कई लोगों के साथ ट्रेनिंग भी की है।”
मालिकिन ने डी रिडर को ललकारते हुए तीसरे खिताब पर निशाना साधा
उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद कभी आराम ना करने वाले एनातोली मालिकिन सिर्फ चैंपियन बनकर ही संतुष्ट नहीं होने वाले हैं।
2-डिविजन किंग बनना किसी भी फाइटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन “स्लेदकी” इससे भी बड़ा सपना देख रहे हैं। अब उनकी नज़रें तीसरे डिविजन के ONE वर्ल्ड टाइटल पर टिकी हुई हैं।
भुल्लर को नॉकआउट करने के कुछ ही मिनट बाद रूसी फाइटर ने मौजूदा मिडलवेट किंग और पूर्व चिर-प्रतिद्वंदी रीनियर डी रिडर को बाउट के लिए ललकारा और याद दिलाया कि “द डच नाइट” ने पहले कहा था कि मालिकिन का अंतरिम ताज “नकली” है।
मालिकिन ने कहाः
“डी रिडर अब 3 बेल्ट जीतने का वक्त है। मेरे भाई, मेरी दो बेल्ट नकली नहीं हैं। आपकी बेल्ट नकली है। अब आपकी बेल्ट मेरी बेल्ट है।”
“स्लेदकी” ने पिछले साल दिसंबर में डी रिडर को पराजित करके उनका लाइट हेवीवेट खिताब हासिल किया था। असलियत में, अब उनका ध्यान तीसरी बेल्ट जीतने के लिए अक्टूबर में होने वाले मुकाबले पर है।
अब भी अपनी यादगार ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल जीत से उत्साहित मालिकिन ने मिडलवेट टाइटल किंग पर फिर से बाउट के लिए निशाना साधा है।
उन्होंने कहाः
“चलो, अक्टूबर में 93 किलो वेट क्लास में तीसरी बेल्ट जीतने के लिए मिलूंगा। ये इतिहास बनाने का समय है!”