26 मार्च को ONE X के लिए होल्ज़कन-सिंसामट और लोमन-साटो के मैच शामिल किए गए
मौजूदा दौर के डच किकबॉक्सिंग आइकॉन नीकी होल्ज़कन और बेंटमवेट MMA स्टार स्टीफन लोमन ONE Championship के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे इवेंट ONE X में इस शनिवार, 26 मार्च को जीत की राह पर आगे बढ़ने के लिए कमर कस चुके हैं।
सिंगापुर में होने वाले इस इवेंट में होल्ज़कन एक लाइटवेट मॉय थाई मुकाबले में सिंसामट क्लिनमी से भिड़ने के लिए सर्कल में उतरेंगे तो वहीं लोमन बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में अनुभवी जापानी एथलीट शोको साटो का सामना करेंगे।
होल्ज़कन को फैंस किकबॉक्सिंग खेल में एक लैजेंड के रूप में भी मानते हैं।
“द नेचुरल” के नाम से पहचाने जाने वाले एथलीट चार बार के Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हैं, जिनके नाम 94 जीत दर्ज हैं। पिछली बार जब होल्ज़कन ने सर्कल में कदम रखा था तो उनका दबदबा साफ नजर आया था। उन्होंने पिछले साल “ONE on TNT III” में मॉय थाई मुकाबले के दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से साथी दिग्गज एथलीट जॉन वेन पार को फिनिश किया था।
डच हार्ड हिटर 25 वर्षीय स्ट्राइकर सिंसामट के खिलाफ वापसी करेंगे, जो थाइलैंड स्थित Venum Training Camp में ONE के बड़े सितारों मेहदी ज़टूट, अलावेर्दी रामज़ानोव और सैमी सना के साथ ट्रेनिंग लेते हैं।
दुनिया भर में हुए कॉम्पिटिशंस में हिस्सा लेकर 78 जीत हासिल करने के बाद सिंसामट ने ग्लोबल स्टेज पर अपनी जगह बना ली है और होल्ज़कन को परेशान करके वो डिविजन में तुरंत प्रभाव डाल सकते हैं।
लोमन Vs. साटोः एक निर्णायक बेंटमवेट फाइट
फैंस नीकी होल्ज़कन-सिंसामट क्लिनमी के मॉय थाई मुकाबले के अलावा #3 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर स्टीफन लोमन और शोको साटो के बीच भी एक रोमांचक MMA बाउट का अनुभव ले सकेंगे।
बागियो शहर में प्रसिद्ध Team Lakay जिम से प्रशिक्षण लेने वाले लोमन के नाम 15-2 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड है और वो अपनी 9 जीत के सिलसिले को कायम रखने की फिराक में हैं। फिलीपींस के उभरते हुए स्टार ने पिछले साल दिसंबर में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में सबको अचंभित कर डाला था, जब उन्होंने पहले ही राउंड में युसुप सादुलेव को नॉकआउट कर दिया था।
26 मार्च को “द स्नाइपर” जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की कोशिश में उतरेंगे। हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें जापानी दिग्गज को हराना होगा और ये कोई आसान काम नहीं होगा।
2021 में फैब्रिसियो एंड्राडे से हारने के बाद रैंकिंग्स से बाहर होने वाले साटो के नाम 32-14-2 (1 नो कॉन्टेस्ट) का प्रोफेशनल रिकॉर्ड है। टोक्यो निवासी फाइटर मैच में अपना कीमती अनुभव और जीत की भूख को दर्शाएंगे। अगर वो शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल करते हैं तो रैंकिंग में लोमन की जगह ले लेंगे।
होल्ज़कन-सिंसामट और लोमन-साटो दोनों मुकाबले ONE X: पार्ट I का हिस्सा होंगे।